Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 26th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. केंद्रीय अमेरिकी देश निकारागुआ ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं उसके ऐसा करने के बाद अब केवल अमेरिका और सीरिया ऐसे दो देश बचे हैं जिन्होंने इस वैश्विक जलवायु संधि को स्वीकार नहीं किया है.
(a) पोर्टो रीको
(b) कोस्टा रिका
(c) निकारागुआ
(d) बहमास
(e) पनामा


Q2. भारत की इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EEPC) ने किस ऋणदाता के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो एसएमई और मर्चेंट निर्यातकों को आसान ढंग से वित्त प्रदान करते हैं.
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q3. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के लिए सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री (PCR) पर 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय कार्यबल का गठन किया है. _____________ के द्वारा समिति का नेतृत्व किया जाएगा.
(a) सच्चिदानंद तिवारी
(b) राजीव कुमार
(c) कीर्ति कुमार
(d) खुशवंत साहू
(e) वाई एम देवस्थले

Q4. . केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 तक 6.9 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 83,000 किलोमीटर सड़कें विकसित और विस्तारित करने के लिए सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में सीमा क्षेत्र को जोड़ने वावाला नया हाइवे कार्यक्रम  _____________  शामिल हैं.
(a) विश्वजीत
(b) भारत दर्शन
(c) सौंदर्या
(d) भारतमाला
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

Q5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने हाल ही में 2 वर्ष से अधिक के लिए कितनी बजट राशि की घोषणा की है?
(a) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(b) 3.24 लाख करोड़ रुपये
(c) 4.23 लाख करोड़ रुपये
(d) 3.21 लाख करोड़ रुपये
(e) 5.14 लाख करोड़ रुपये

Q6. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने ________ राज्य में वित्तीय सुधारों के लिए 300 मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) गोवा

Q7. भारतीय भारतीय शूटर जोड़ी का नाम जिसने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) विश्व कप के फाइनल में अपना पहला स्वर्ण पदक भारत को दिया.
(a) अपूर्वी चंदेल और जितू राय
(b) जितू राय और हीना सिद्धू
(c) वर्षा वर्मन और देवी सिंह
(d) हीना सिद्धू और चेन सिंह
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. CORPAT का 30 वां संस्करण और भारतीय नौसेना और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच तीसरा द्विपक्षीय अभ्यास हाल ही में शुरू हुआ है. CORPAT का पूर्ण रूप ______________ है.
(a) Controlled Patrolling
(b) Communicated Patrolling
(c) Coordinated Patrol
(d) Coordinated Protocol
(e) Controlled Patrol

Q9. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 5 करोड़ रूपए से अधिक फंड आधारित और गैर-निधि आधारित एक्सपोजर वाले कंपनियों के लिए LEI अनिवार्य करने के लिए तैयार है. LEI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Legal Entity Identifier
(b) Legal Eminent Identity
(c) Legal Eminent Income
(d) Legal Entity Identity
(e) Legal Effective Identity

Q10. उस राज्य का नाम बताइये जो डिजिटल पहल के विषय में प्रदर्शन सूचकांक पर अधिकतम 100.1 अंकों के साथ  शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
(e) छत्तीसगढ़

Q11. रिलायंस कम्युनिकेशन ने दूरसंचार विभाग (DoT) से _____________ के साथ विलय पर अंतिम स्वीकृति प्राप्त की थी.
(a) एयरसेल
(b) सिसटेमा
(c) आईडिया
(d) स्टेपर
(e) शॉपक्लू

Q12. भारत के पूर्व राष्ट्रीय पुरुष टीम के प्रमुख कोच का नाम बताइये जो बास्केटबॉल संचालन के प्रमुख के रूप में एनबीए इंडिया में शामिल हो गये है.
(a) जिम बोएहेम
(b) बॉबी नाइट
(c) स्कॉट फ्लेमिंग
(d) जॉन वुडेन
(e) बॉब हग्गिंस

Q13. निम्नलिखित में से किस ऋणदाता पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऋण और अग्रिमों से संबंधित नियामक प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) इंडसइंड बैंक
(c) देना बैंक
(d) धन लक्ष्मी बैंक
(e) आईडीएफसी बैंक

Q14. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त गिरिजा देवी का हाल ही में निधन हो गया है. वह किस घराने से थी?
(a) बनारस घराना
(b) ग्वालियर घराना
(c) आगरा घराना
(d) जयपुर- अतरौली घराना
(e) पटियाला घराना

Q15. LEI एक वैश्विक संदर्भ संख्या है जो वित्तीय लेनदेन के पक्ष में, किसी भी क्षेत्राधिकार में विशिष्ट रूप से प्रत्येक कानूनी इकाई की पहचान करता है. यह एक अद्वितीय ___________ अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो एक कानूनी इकाई को दिया जाता है.
(a) 10 अंक
(b) 22 अंक
(c) 18 अंक
(d) 15 अंक
(e) 20 अंक

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *