Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 30th...

Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
1. भारत और जॉर्डन के विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी 
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1

i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके जॉर्डन के समकक्ष अयमान अल सफ़दी ने नई दिल्ली में एक द्विपक्षीय बैठक की और कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर गहराई से चर्चा की.

ii.श्री सफदी ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा और लोगों के संपर्क के की क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने और विविधता लाने के लिए एक मजबूत एजेंडा स्थापित करने के लिए कदम उठाए।
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य-
  • जॉर्डन के राजा – अब्दुल्ला द्वितीय
  • जॉर्डन राजधानी-अम्मान, मुद्रा-जॉर्डन दिनार।

2.  इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस (आइएचसी) के 78वें सत्र का आयोजन कोलकाता में 
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1
i. इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के तीन दिवसीय लंबे 78वें सत्र का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुरू किया गया. द इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के इस बार छह खंड थे-प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत, आधुनिक भारत, भारत के अलावा अन्य देश, पुरातत्व और समकालीन भारत.

ii. इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के आयोजन का उद्देश्य भारतीय इतिहास के वैज्ञानिक अध्ययन का प्रचार और प्रोत्साहन करना है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री – ममता बनर्जी, राज्यपाल- केशरी नाथ त्रिपाठी.
3. निर्मला सीतारमण ने मंगलौर में स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ किया
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1
i.निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के मंगलूरु में सेंटर फॉर एंटरप्रेनरशिप ऑपर्चून्टीनेस एंड लर्निंग (CEOL) नामक एक स्टार्ट-अप इकेबेसेशन सेंटर का शुभारंभ किया है.

ii.उन्होंने सीईओएल के विकास के लिए अपने MPLAD(member of Parliament’s Local Area Development) योजना से 1.5 करोड़ रूपये आवंटित किये.  वह राज्यसभा में एक सांसद के रूप में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य
  • निर्मला सीतारमन भारत की वर्तमान रक्षा मंत्री हैं।

4. केकेआर को मिली भारत की पहली विदेशी स्वामित्व वाली एआरसी शुरू करने के लिए आरबीआई की मंजूरी
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_60.1
i. अमेरिकी आधारित केकेआर एंड कंपनी भारत की संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एआरसी) पूर्ण रूप से स्वामित्व वाली पहली विदेशी निवेशक बन गई है क्योंकि इसे भारतीय रिज़र्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त हो गया है.

ii.केकेआर, वित्तीय सेवाओं में सबसे उग्र निवेशकों में से एक हैं जो देश में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति खरीदने के लिए उनके एशिया फण्ड के रिकॉर्ड से एक बड़ा हिस्सा प्रसारित करने के लिए योजना बना रहा है.  

5. जॉर्ज वेह लाइबेरिया के राष्ट्रपति चुने गए
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_70.1
i. पूर्व फुटबॉल स्टार जॉर्ज वेह को लाइबेरिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. श्री वेह के सबसे निकट प्रतिद्वंद्वी जोसेफ बोकाई थे. श्री वेह ने 60% से अधिक वोटों के साथ चुनाव जीता.

ii.वे दशकों में लाइबेरिया के पहले लोकतांत्रिक हस्तांतरण में जॉर्ज एलिन जॉनसन सरलीफ,अफ्रीका की पहली चयनित  महिला राष्ट्रपति, की जगह लेंगे.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • लाइबेरिया की राजधानी – मोनरोविया, मुद्रा- लाइबेरियन डॉलर.

6. आईडीबीआई बैंक को दिए सरकार ने 2,729 करोड़ रुपये 
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_80.1

i. सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने भारत सरकार से 2,729 करोड़ रुपये की निवेश पूंजी प्राप्त की. सरकार ने अक्टूबर 2017 में एनपीए-हिट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रूपये के दो साल के नक़्शे का अनावरण किया.

ii.इस मदद में पुन: पूंजीकरण बांड, बजटीय समर्थन, और इक्विटी विलय शामिल हैं. बीएसई में बैंक का स्टॉक 0.83% की गिरावट के साथ 59.85 रुपये पर बंद हुआ.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आईडीबीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी– महेश कुमार जैन, मुख्यालय-मुंबई.
7. चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी मानव जीनोम शोध परियोजना लॉन्च की
Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_90.1
i. चीन द्वारा विश्व की सबसे बड़ी मानव जीनोम शोध परियोजना को एक अध्ययन के लिए अपने आनुवांशिक मेकअप का दस्तावेजीकरण करने हेतु लॉन्च किया गया था जिसका उद्देश्य भविष्य की सटीक दवाओं को उत्पन्न करने में मदद करना है.

ii.यह स्वास्थ्य और बीमारी के बीच आनुवंशिक संबंधों को पता लगाने वाली देश की पहली बड़ी परियोजना है और इसमें विभिन्न जातीय पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से 100,000 लोग शामिल होंगे. इस परियोजना में चार चरण शामिल हैं- एकत्रित करना, जीन के नमूने अनुक्रमण करना, आंकड़े एकत्र करना और निष्कर्ष साझा करना.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • चीन की राजधानी-बीजिंग, मुद्रा- रेनमिनबी, राष्ट्रपति-शी जिनपिंग.

यहाँ भी देखें:
            Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_100.1


Current Affairs: Daily GK Update 30th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_110.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *