Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 26th...

Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में उपभोक्‍ता संरक्षण पर वैश्विक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह पहला अवसर है जब भारत उपभोक्‍ता संरक्षण पर क्षेत्र के देशों के लिये अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित कर रहा है.

ii.सम्मेलन में चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, बंगलादेश और श्रीलंका सहित पूर्वी, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के 22 देश हिस्‍सा ले रहे हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. नई दिल्ली के राजपथ लॉन में ‘पर्यटन पर्व’ के समापन समारोह में पर्यटन मंत्रालय की ‘अडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम’ के तहत सात चयनित कंपनियों को चौदह स्मारकों के लिए ‘लैटर ऑफ इंटेंट‘ दिए गए.

ii.ये कंपनियां भविष्य में ‘मोन्यूमेंट मित्र‘ होंगी जो अपनी सीएसआर गतिविधियों से गर्वित करेंगी. 

1. एसबीआई फाउंडेशन को –
  • जंतर मंतर, दिल्ली के लिए चयनित किया गया 
2. टीके इंटरनेशनल लिमिटेड
  • सूर्य मंदिर, कोणार्क
  • राजा रानी मंदिर, भुवनेश्वर
  • रत्नागिरी स्मारक, जाजपुर, उड़ीसा
3.यात्रा ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड
  • हम्पी, कर्नाटक
  • लेह पैलेस, जम्मू और कश्मीर
  • कुतुब मीनार, दिल्ली
  • अजंता गुफाएं, महाराष्ट्र
4. ट्रैवल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • मैटानचेरी पैलेस संग्रहालय, कोची
  • सफदरजंग कब्र, दिल्ली
5. एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया
  • गौमुख तक गंगोत्री मंदिर क्षेत्र और ट्रेल
  • माउंट स्टोककांगड़ी, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर
6. स्पेशल हॉलिडे ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड (साथ) दिल्ली का रोटरी क्लब
  • अग्रसेन की बाओली, दिल्ली
7. एनबीसीसी:
  • पुराना किला, दिल्ली

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पर्यटन मंत्रालय की ‘अडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम’ को विश्व पर्यटन दिवस अर्थात 27 सितंबर, 2017 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा शुरू किया गया था.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में मतदान होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस कर इसकी घोषणा की. 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. राज्य में 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी.

ii.राज्य में 4 करोड़, 33 लाख लोग अपना मतदान देंगे. 50,128 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान होंगे. गिनती 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आयोजित की जाएगी, जहाँ चुनाव 9 नवंबर को होंगे.  श्री जोति के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी और ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • विजयभाई आर. रुपानी गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • ओम प्रकाश कोहली गुजरात के वर्तमान राज्यपाल हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत की राष्ट्रीय यात्रा पर थे. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात की. भारत और अफगानिस्तान, अफगानिस्तान को स्थिर, शांतिपूर्ण, एकजुट और समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरने के उद्देश्य के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं.

ii.दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व एवं समृद्धि के साझा उद्देश्य को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी तथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है.
  • अफगानी अफगानिस्तान की मुद्रा है.
  • यह 19 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाता है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु में बैनर और होर्डिंग्स पर जीवित लोगों की तस्वीरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ii.अदालत ने तमिलनाडु के शीर्ष अधिकारी से साफ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए कहा और यह भी सुनिश्चित किया कि दक्षिणी राज्य के सभी वार्डों में इमारतों और आवासीय स्थानों पर “कोई अनावश्यक चित्र” नहीं हो. साथ ही चित्रों द्वारा प्रायोजित करने वाले लोगों की तस्वीरों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • बनवारिलाल पुरोहित तमिलनाडु के वर्तमान राज्यपाल हैं.
  • इदापड्डी के. पलानीस्वामी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. बिजली एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा के केन्द्रीय राज्य मंत्री (आईसी) श्री आर.के. सिंह ने नई दिल्ली में तृतीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया.

ii.इस आयोजन का विषय ‘आइडियाटेट, इनोवेट, इंप्लेमेंट एंड इनवेस्ट इन इंडिया’ था और इसमें वैश्विक उद्योग के दिग्गजों ने भाग लिया था. मंच में, मुख्य ध्यान बिजली उत्पादन और देश भर में इसके वितरण पर केन्द्रित था. यह आयोजन एसोचैम(ASSOCHAM) द्वारा आयोजित किया गया था.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य-
  • ASSOCHAM का पूर्ण रूप Associated Chambers of Commerce and Industry of India है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए इमिडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) का उपयोग करने के लिए 80 प्रतिशत तक सेवा शुल्क कम कर दिया है. यानी अब आप तुरंत पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको पहले से 80% कम शुल्क अदा करना होगा.

ii.नए बदलाव के बाद SBI की IMPS सेवा के तहत पैसे ट्रांसफर करने वाले को 1,000 रुपए तक का फंड ट्रांसफर करने में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. यदि आप 1,001 रुपए से लेकर 10,000 रुपए का फंड ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको 1 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा.इसी तरह यदि आप 10,001 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का आईएमपीएस करते हैं तो इस पर 2 रुपए का शुल्क लगेगा. 1,00,01 से 2 लाख तक के ट्रांसफर पर 3 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा.
1 लाख 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपए तक के IMPS पर 15 रुपये है. बैंक की तरफ से नए बदलाव को 15 अक्टूबर 2017 से लागू कर दिया गया है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • इससे पहले जनवरी में देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई ने एनईएफटी और आरटीजीएस के लेनदेन पर 75% तक शुल्क घटाया था.
  •  एसबीआई का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में है.
  • यह 1 जुलाई 1955 में स्थापित किया गया था.
  • रजनीश कुमार एसबीआई के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी शोधकर्ताओं को एचआईवी / एड्स के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर सलीम अब्दुल करीम और क्वार्इसा अब्दुल करीम को यूएस के बाल्टिमोर में इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन वायरोलोजी (आईएचवी) से पुरस्कार प्राप्त हुआ .

ii.यह पुरस्कार रॉबर्ट गैलो द्वारा आईएचवी की 19वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में प्रदान किया गया, जिन्होंने  एचआईवी को एड्स के कारण के रूप में खोजा था.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य-
  • एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफीसिअन्सी सिंड्रोम) एचआईवी (मानव इम्यूनोडेफ़िशियन्सी वायरस) नामक वायरस के कारण एक सिंड्रोम है.
  • यह रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बदलता है, जिससे यह लोगों को संक्रमण और बीमारियों के लिए अधिक कमजोर बना देता है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (एलटीटीएस), एक अग्रणी वैश्विक प्योर-प्ले(एक कंपनी जो विशेष रूप से एक विशेष उत्पाद या सेवा पर ध्यान केंद्रित करती है) इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी, जिसे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) इंडस्ट्रीअल इनोवेशन अवार्ड, 2017 से सम्मानित किया गया था.

ii.इस पुरस्कार ने नई दिल्ली में सीआईआई औद्योगिक इनोवेशन अवॉर्ड समारोह में इसे सेवा श्रेणी में सबसे अधिक अभिनव भारतीय कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता प्रदान की.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य-
  • एल एंड टी की स्थापना 2009 में हुई थी.
  • एल एंड टी के अध्यक्ष ए. एम. नायक हैं.
10. विराट कोहली ने फोर्ब्स की सूची में लियोनेल मेस्सी को 1 मिलियन डॉलर से पछाड़ा
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के मुताबिक, जब ब्रांड के मूल्य की बात आती है तो विराट कोहली बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी से आगे हैं. भारतीय क्रिकेट के कप्तान का 14.5 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू है, जो फोर्ब्स द्वारा प्रदर्शित शीर्ष 10 की सूची में उन्हें 7वें स्थान पर मस्सी से आगे रखता है.

ii.फोर्ब्‍स की दुनिया के नामचीन प्‍लेयर्स की यह सूची उनकी कमाई (वेतन, बोनस और एंडोर्समेंट की राशि) के आधार पर तैयार की गई है. टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर $ 37.2 मिलियन के ब्रांड वैल्यू के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.
फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में खिलाड़ि‍यों और उनकी सालाना कमाई इस प्रकार है..

1. रोजर फेडरर (37.2 मिलियन डॉलर)
2. लेब्रोन जेम्‍स (33.4  मिलियन डॉलर)
3. उसेन बोल्‍ट ( 27 मिलियन डॉलर)
4. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो  ( 21.5मिलियन डॉलर)
5. फिल मिकेलसन (19.6 मिलियन डॉलर)
6.टाइगर वुड्स (16 मिलियन डॉलर)
7.विराट कोहली (14.5 मिलियन डॉलर)
8.रॉकी मैकलेरॉय (13.6 मिलियन डॉलर)
9.लियोनेल मेसी (13.5 मिलियन डॉलर)
10. स्‍टीफन करी (13.4 मिलियन डॉलर).

RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कोहली पहले से ही विश्व के सबसे अधिक भुगतान किए जाने वाले क्रिकेटर हैं और विश्व के सबसे अधिक भुगतान करने वाले एथलीटों में से एक हैं.
  • उन्होंने हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को 31वां वनडे शतक बनाते हुए पिछाड़ दिया था और अब वे केवल भारतीय महान सचिन तेंदुलकर (49) से पीछे हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 108 सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसाय हैं, जिससे भारत विश्व के तीसरे स्थान पर है, जबकि चीन 167 ऐसी कंपनियों के साथ सबसे ऊपर है, जिसके बाद अमेरिका 121 ऐसी कंपनियों के साथ दूसरे स्थान पर है.

ii.क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआरआई) की नवीनतम “सीएस फॅमिली 1000” रिपोर्ट के अनुसार, 6.5 बिलियन अमरीकी डालर के औसत बाजार पूंजीकरण के साथ भारत, जापान को छोड़कर, औसत एम-कैप के मामले में एशिया प्रशांत के पांचवें स्थान पर है, और विश्व में 22 वें स्थान पर है. 
पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों में शीर्ष स्थानों वाले देश निम्न हैं-
1. चीन
2. संयुक्त राज्य अमेरिका
3. भारत
4. फ्रांस
5. हांगकांग

RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • स्पेन (30 अरब डॉलर), नीदरलैंड (30 अरब डॉलर) और जापान (24 अरब डॉलर) में पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनियों का औसत बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
i. भारतीय मूल की प्रचारक गीना मिलर को इस साल ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत शख्सियत के तौर पर चुना गया है. उन्हें यह सम्मान उस कानूनी लड़ाई को जीतने के लिए दिया गया है, जिसने संसदीय अनुमति के बिना ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा थेरेसा मेई को ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने से रोका था.

ii.52 वर्षीय मिलर, अफ्रीकी और अफ्रीकी कैरेबियाई विरासत के 100 लोगों की 2018 ‘पॉवरलिस्ट’ में गीना मिलर शीर्ष पर हैं. लंदन में ‘पावरफुल मीडिया’ ने यह सूची प्रकाशित की.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • गीना मिलर एक निवेश निधि प्रबंधक और परोपकारी हैं. 
  • उसने ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा मेई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी कि कैबिनेट के किसी भी व्यक्तिगत सदस्य के पास लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को ट्रिगर करने की कोई कानूनी शक्ति प्राप्त नहीं है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईपीएस श्री आलोक कुमार पाटेरिया की सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

ii.उन्हें मई 2020 तक की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति आधार पर नियुक्त किया गया है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ.पी. सिंह हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
i. राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारत के वर्तमान नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव मेहरिशी द्वारा संकलित ‘इंडिया 2017 इयरबुक‘ नामक एक ई-बुक का शुभारंभ किया.

ii.ई-बुक में महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाओं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और कई अन्य विषयों के बारे में महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी शामिल है. मेक ग्रो हिल एजुकेशन ई-बुक का प्रकाशक है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राजीव मेहरिशी भारत के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव थे.
  • कल्याण सिंह राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल हैं.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 26th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1