Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 05th...

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

1. काजुओ इशिगुरो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार 

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. काजुओ इशिगुरो, “”अपने बेहद भावुक उपन्यासों से दुनिया के साथ संपर्क कर हमारी मायावी समझ की गहराई पर से पर्दा उठाया”, को साहित्य में 2017 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, स्वीडिश अकादमी ने इसकी घोषणा की है.

ii.चौंसठ वर्षीय श्री इशिगुरु का जन्म जापान में हुआ था और वे जब पांच वर्ष की आयु के थे तो उनका परिवार यूनाइटेड किंगडम चला गया था.उनके सबसे प्रसिद्ध उपन्यास, दी रिमेंस ऑफ द डे (1989), को एन्थनी हॉपकिंस के साथ बटलर स्टीवंस के रूप में फिल्माया गया.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 2016 में स्वीडिश एकेडमी ने अमेरिकी काउंटर-कल्चर आइकन और रॉक स्टार बॉब डिलन को नोबल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया था.
2. फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पर मुकेश अंबानी

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. फोर्ब्स मैगज़ीन ने 2017 की अपनी अमीरों की सूची जारी की है, साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी 10वें लगातार वर्ष में कुल मूल्य 38 बिलियन डॉलर के साथ शीर्ष पर हैं.
ii.पत्रिका के अनुसार, देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 बिलियन डॉलर के कुल मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है. पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण लंबी छलांग लगाकर 6.55 बिलियन डॉलर अर्थात 43 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 
iii. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2017 में शामिल अमीरों की संपत्ति में संयुक्त तौर पर 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 479 बिलियन डॉलर हो गई है.
3. विश्व शिक्षक दिवस: 05 अक्टूबर

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. विश्व शिक्षक दिवस को 1994 से 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है. इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की हुई उस संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है जिसमें अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी तथा इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे.

ii. विश्व शिक्षक दिवस 2017 का विषय “Teaching in Freedom, Empowering Teachers” है. 1966 की सिफारिश वैश्विक स्तर पर शिक्षकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को संबोधित करने के लिए मुख्य संदर्भ ढांचे का गठन करती है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनेस्को द्वारा आयोजित किया जाता है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • यूनेस्को का पूर्ण रूप संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन है.
  • यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के समन्वय के लिए उत्तरदायी है.
4.  उचित जल प्रबंध के लिए सरकार ने उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जल संसाधनों के उचित प्रबंधन के लिए केंद्र ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. समिति की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार करेंगे.

ii.समिति पनबिजली, कृषि, जैवविविधता संरक्षण, अपक्षरण, अंतरदेशीय जल परिवहन, वानिकी मछलीपालन और पारिस्थितिकी पर्यटन के रूप में उचित जल प्रबंधन के लाभों को बढ़ाने में सहायता देगी. पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय समन्‍वय कार्य करेगा. 
5. श्रीलंका में सार्क अध्यक्ष-सांसद संघ का 8वां सम्मेलन 

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. सार्क अध्यक्ष और संसद सदस्यों (एसएसपी) के संघ के 8वें सम्मेलन का आयोजन श्रीलंका के कोलंबिया में होटल हिल्टन में 4 से 6 अक्टूबर तक होगा. दक्षिण एशिया के लोगों के बीच मित्रता और समझ को बढ़ावा देने के लिए 1992 में दक्षेस अध्यक्ष और सांसद संघ की स्थापना की गई थी.

ii.एएसएसपी का पहला सम्मेलन 1995 में भारत में और 2013 में मालदीव में अंतिम बार आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना और प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्वारा किया गया था.
iii.इस वर्ष के सम्मेलन में सशक्त विकास लक्ष्यों पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि मुख्य विषय ‘Association of the SAARC Speakers and Parliamentarians’ है: दक्षिण एशिया के सांसदों के लिए एक मंच है जो 2030 के सतत विकास के एजेंडे को पूरा करने के लिए मिलकर काम करते हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया मेंक्षेत्रीय अंतरसरकारी संगठन और राष्ट्रों का भू-राजनीतिक संघ हैं.
  • इसका मुख्यालय नेपाल के काठमांडू में है.
  • इसके महासचिव श्री अमजद हुसैन बी. सियाल (पाकिस्तान) है.
Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन ने घोषणा की है कि आगामी सभा में भारत उसका एक अतिथि देश होगा. वार्षिक सभा 11 से 13 फरवरी, 2018 तक निर्धारित की गई है.

ii.भारत के मानद मेहमान देश के उभरते आर्थिक विकास को प्रदर्शित करने, मूल्यवान ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को उजागर करने तथा देश की अनूठी संस्कृति पर विस्तार करने हेतु विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के समकक्ष वक्ताओं की उल्लेखनीय सूची में शामिल होंगे.
विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के बारे में:
  • मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात,
  • अध्यक्ष: मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल गर्गवाई
7. विश्व भर में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया गया 

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. 4 से 10 अक्टूबर को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. 1999 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह घोषणा की थी कि विश्व अंतरिक्ष सप्ताह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अन्वेषण की प्रगति में दो प्रमुख तिथियों के स्मारक और उत्सव के रूप में प्रति वर्ष 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. 

ii.2017 विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय ‘Exploring New Worlds In Space’ है. 4-10 अक्टूबर के सप्ताह को विशेष रूप से चुना गया, क्योंकि 4 अक्टूबर, 1957 को पृथ्वी के पहले कृत्रिम उपग्रह, स्पुतनिक-1 को लॉन्च किया गया था और 10 अक्टूबर 1967 को संयुक्त राष्ट्र ने “बाहरी अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग स्थिति का शासन” पर संयुक्त राष्ट्र ने करार किया था.
8. मंगोलियाई संसद ने नए प्रधान मंत्री की पुष्टि की

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. मंगोलियन संसद ने देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में उखना खुरेलसुख की पुष्टि की. भ्रष्टाचार और अक्षमता के आरोपों पर जिर्गुत्लागा एर्देनेबैट को कार्यालय से बाहर करने के बाद इसकी पुष्टि की गई.

ii.खुरेलसुख पहले सेना में कार्यरत थे और 2000 में एक सदस्य के रूप में संसद में शामिल हुए. वे मंगोलिया के 30वें प्रधान मंत्री हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • मंगोलिया की राजधानी उलानबाटार है.
9. जफर महमूद अब्बासी, पाकिस्तान के नए नौसेना प्रमुख

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. पाकिस्‍तान ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर वाइस एडमिरल जफर महमूद अब्‍बासी को नियुक्‍त किया है. अब्‍बासी को एडमिरल मोहम्‍मद जकाउल्‍लाह की जगह नियुक्‍त किया गया है जो आगामी 6 अक्‍टूबर को रिटायर हो जाएंगे.

ii. राष्‍ट्रपति ममून हुसैन ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्‍बासी की सिफारिश पर अब्‍बासी की नियुक्‍ति को मंजूरी दी. पाकिस्‍तान में सभी सेवाओं के प्रमुखों की नियुक्‍ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति द्वारा करायी जाती है.
10. टिकट बुकिंग के लिये मोबिक्विक, आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ने की साझेदारी

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. डिजिटल भुगतान फर्म मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की, जो ग्राहकों को पूर्व भुगतान गेटवे का इस्तेमाल करते हुए रेलवे टिकट बुक करने की अनुमति देगा. मोबिक्विक भुगतान गेटवे वर्तमान में 3,000 से अधिक ई-कॉमर्स वेबसाइटों और ऐप के लिए भुगतान करता है.
ii.भुगतान प्रणाली को सरल बनाने हेतु मोबिक्विक ईजी-टू-यूज इंटरफेज शुरू करने के लिए साझेदारी की गयी है, जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और वॉलेट जैसे माध्यमों के जरिये भुगतान समाधान प्रदान करता है.

उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एम.पी. मॉल आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं.
  • बिपीन प्रीत सिंह मोबिक्विक के संस्थापक सीईओ और निदेशक हैं.
11. भारतीय रिज़र्व बैंक ने  देहरादून में खोली शाखा

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तराखंड राज्य सरकार के लेनदेन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए देहरादून शहर में एक शाखा खोली.

ii.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आरबीआई की शाखा का उद्घाटन किया. इससे पहले, राज्य सरकार को आरबीआई की कानपुर शाखा के माध्यम से वित्तीय लेनदेन करना पड़ता था.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आरबीआई की स्थापना 1935 में की गई थी.
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है.
  • आरबीआई के 24वें और वर्तमान गवर्नर डॉ. उरजित पटेल हैं
12. एचडीएफसी लाइफ ने ट्विटर के लिए  ‘नियो’ नामक चैट बॉट का शुभारंभ किया

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ‘नियो‘, ट्विटर के लिए एक सर्विसिंग बॉट लॉन्च किया है जो ग्राहक सेवा के लिए कृत्रिम बुद्धि का उपयोग करता है. यह एसपीओके के लॉन्च के बाद, एचडीएफसी लाइफ द्वारा संचालन में लाई गई दूसरी बॉट है, जो ग्राहकों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एक ईमेल बॉट था.

ii.नियो बॉट 24/7 उपलब्ध होगा और इसमें ग्राहकों को प्रमाणित करने की क्षमता है तथा अक्सर पूछी गई जानकारी प्रदान करते हैं, जैसे कि फंड वैल्यू, बीमित रकम और प्रीमियम राशि.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एचडीएफसी लाइफ ने स्मार्टफोन कनेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ नीओ की शुरूआत की.
  • आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
  • इसकी मुख्यालय  महाराष्ट्र, मुम्बई में है.
13.भारत ने अपना सर्वप्रथम वुशु विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
i. पूजा कादियान कज़ान, रूस में वुशू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

ii. महिलाओं की 75 किग्रा सैंड वर्ग में भाग लेने वाली कादियन ने फाइनल में रूस के इव्वियाया स्टेपानोवा को हराया. सीआरपीएफ में तैनात एक हेड कांस्टेबल पूजा ने दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और 2013 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • रूस की राजधानी मास्को है.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 05th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1