Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 04th...

Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

1. एसबीआई के अगले अध्यक्ष के रूप में रजनीश कुमार को नामित किया गया 
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. सरकार ने तीन वर्ष की अवधि के लिए भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन(अध्यक्ष) के तौर पर रजनीश कुमार को नामित किया. कुमार अरुंधति भट्टाचार्य के स्थान पर कार्य को संभालेंगे.

ii. वर्तमान में, रजनीश कुमार एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने जून के अंत में इस पद के लिए चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार किया था और उन्होंने सरकार से एक नाम की सिफारिश की थी. सरकार ने 7 अक्टूबर, 2016 से लागू भट्टाचार्य के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ाया था.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
2. आरबीआई द्वारा जारी चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. अपनी बैठक में वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) ने तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो रेट 6.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया.

ii. नतीजतन, एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) 5.75 फीसदी है, और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) की दर और बैंक दर 6.25 फीसदी है. 2017-18 की वास्तविक सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) वृद्धि को अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया गया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डॉ. उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.
3. रसायन विज्ञान के नोबल पुरस्कार की हुई घोषणा
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने रसायन विज्ञान के लिए 2017 के नोबल पुरस्कार की घोषणा कर दी है. स्विट्जरलैंड के जैकस डोबोकेट, अमेरिका के जोआकिम फ्रैंक और यूके के रिचर्ड हेंडरसन को “जैविक अणुओं की उच्च-रिजाल्यूशन संरचना निर्धारण के लिए क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी विकसित करने हेतु नोबल दिया जाएगा”.

1. जैक डोबोकेट स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन विश्वविद्यालय से हैं.
2. जोकिम फ्रैंक कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क, यूएसए से हैं.
3. रिचर्ड हेंडरसन एमआरसी लैबोरेटरी ऑफ़ आणविक बायोलॉजी, कैम्ब्रिज, यूके से है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 2017 का नोबेल चिकित्सा पुरस्कार तीन अमेरिकियों-जेफरी सी. हॉल, माइकल रोसबाश और माइकल डब्ल्यू. यंग को प्रदान किया गया.
  • 2017 भौतिकी का नोबेल पुरस्कार रेनर वीस, बैरी सी. बारिश और किप एस. थॉर्न को लेजर इंटरफेरमीटर गुरुत्वाकर्षण-तरंग वेधशाला के लिए सम्मानित किया गया है.
4. पहला अमेरिकी क्रूड ऑयल शिपमेंट पारादीप पहुंचा
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. अमेरिका से आयातित तेल की पहली खेप सोमवार को ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर पहुंची. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 6 मिलियन बैरल तेल का आयात किया है. पहली बार अमेरिका से तेल का आयात किया गया है. आईओसी पारादीप, हल्दिया (पश्चिम बंगाल), बरौनी (बिहार) और बोंगाई गांव (असम) में स्थित अपनी रिफाइनरी में इस कच्चे तेल का प्रसंस्करण करेगी.

ii. आईओसी पहली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन गयी है जिसने अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद की है. कंपनी ने कुल मिलाकर 3.9 मिलियन बैरल तेल का ऑर्डर दिया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • नवीन पटनायक उड़ीसा के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
5. एनएचएआई के अध्यक्ष ने नई वेबसाइट और पीएमआईएस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i.राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने संगठन की विश्वस्तरीय, नई बहुभाषी वेबसाइट की शुरुआत की. उन्होंने एक परियोजना निगरानी सूचना प्रणाली (पीएमआईएस) मोबाइल ऐप भी लॉन्च की जो कि मोबाइल फोन पर एनएचएआई परियोजना को घनिष्ठ आंतरिक निगरानी की सुविधा प्रदान करेगी.

ii. अपनी परियोजनाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए, एनएचएआई अब एक अत्याधुनिक परियोजना निगरानी सूचना प्रणाली (पीएमआईएस) के माध्यम से डिजिटल रूप से निगरानी कर रहा है, जिसे आंतरिक रूप से बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ विकसित किया गया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • श्री नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं.
6. डब्ल्यूएचओ की नई उप महानिदेशक, सौम्या स्वामीनाथन
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सौम्या स्वामिनाथन को दो उप महानिदेशक में से एक के रूप में नियुक्त किया है. यह पहली बार है कि ऐसा कोई पद संगठन में बनाया गया है. यह पद किसी भारतीय द्वारा अर्जित किया गया डब्लूएचओ का एक सर्वोच्च पद है.

ii.डॉ. स्वामीनाथन वर्तमान में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की महानिदेशक हैं. उन्हें कार्यक्रम के लिए उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है और सुश्री जेन एलिसन, जो यूके के राजकोष के कुलाधिपति की विशेष संसदीय सलाहकार थी, उनको कॉरपोरेट संचालन के लिए उप महानिदेशक (डीडीसी) के रूप में नियुक्त किया गया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • टैड्रोस ऐधानॉम ग़ैबरेयेसस डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक हैं.
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है.
7. कर्नाटक ने गर्भवती महिलाओं के लिए मिड-डे-मील योजना की शुरुआत की
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. कर्नाटक सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मुफ्त मिड-डे मील प्रदान करने के उद्देश्य से 302 करोड़ रुपये की मातृ पूर्ण योजना की शुरूआत की.

ii.आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन में अंडे, चावल, दाल, सब्जियां और दूध शामिल होंगे. इसका उद्देश्य बाल कुपोषण को कम करना और शिशु मृत्यु दर को रोकना है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कर्नाटक का राज्यपाल वाजूभाई रुदाभाई वाला है.
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं.
8.डिब्रूगढ़ में दिव्यांगों के लिए देश का पहला आईटीआई
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. दिव्यांगों के लिए अब तक के पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नींव का पत्थर असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल द्वारा डिब्रूगढ़ के बोरबोरुआ में डिब्रूगढ़ आईटीआई कॉम्प्लेक्स में रखा गया.

ii.व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद के दिशानिर्देशों के मुताबिक, आईटीआई में तीन भिन्न व्यापारों के लिए 60 सीटें होंगी, जिनमें से प्रत्येक में 20 सीटें होगी. तीन भिन्न व्यापारों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कटिंग और सिलाई टेक्नोलॉजी तथा हेयर और स्किन केयर शामिल हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के नए राज्यपाल हैं.
9. रूस ने परमाणु ऊर्जा संचालित आइसब्रेकर जहाज का शुभारंभ किया
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. रूस ने आर्कटिक के संसाधन-समृद्ध इलाके में अपनी सामरिक उपस्थिति का विस्तार करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संचालित आइसब्रेकर जहाज का शुभारंभ किया है.

ii.बर्फीले उत्तरी सागर मार्ग में महत्वपूर्ण शिपिंग लेन खोलने के लिए रासटोम स्टेट परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा एक विशाल धरातल के हिस्से के रूप में सिबीर (साइबेरिया) नामित विशाल पोत को विकसित किया गया था.

उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • रूस की राजधानी मास्को है.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं.
10.भारत-बांग्लादेश ने  4.5 बिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए 
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. बांग्लादेश ने अपने बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए 4.5 बिलियन डॉलर की तीसरे लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके बांग्लादेशी समकक्ष ए एम ए मुहिथ की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए थे.

ii.आर्थिक संबंध विभाग के सचिव काजी शोफीकुल आज़म ने बांग्लादेश की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जबकि निर्यात-आयात बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम) के प्रबंध निदेशक डेविड रस्किन्हा ने भारत के लिए हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, बांग्लादेश तीसरे लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत प्रदान किए जाने वाले धन से भारतीय बाजारों से 65 से 75 फीसदी सेवाओं या सामानों की खरीददारी करेगा. यह समझौता दो समान पूर्ववर्ती समझौतों की तरह काम करेगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधान मंत्री हैं.
  • अब्दुल हामिद बांग्लादेश के राष्ट्रपति हैं.
11.एफआईसीसीआई यूके के निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए परम शाह
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. शीर्ष उद्योग संगठन, भारतीय ‍वाणिज्य और उद्योग मंडल महासंघ (FICCI) ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के संचालन के लिए नए निदेशक के रूप में परम शाह की नियुक्ति की घोषणा की.

ii.शाह प्रतिक दत्तानी के स्थान पर पद को संभालेंगे जिनका एफआईसीसीआई के साथ कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है.
12. एयरटेल-टीगो के विलय को मंजूरी
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. भारती एयरटेल ने कुछ शर्तों के अधीन, भारती घाना (एयरटेल) और मिलिकोम घाना (टिगो) के बीच विलय के लिए घाना की राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण की मंजूरी प्राप्त की.
ii.इस विलय की वजह से देश में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क परिचालन होगा. समझौते के आधार पर, जिसे विलय संस्थाओं और प्रासंगिक शुल्क के भुगतान द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, विलय करने वाली संस्थाओं के लाइसेंस के लिए एक पूरक अनुबंध एनसीए और विलय संस्थाओं के बीच हस्ताक्षरित होगा.

उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • अकरा घाना की राजधानी है.
  • घानायन कैडी घाना की मुद्रा है.
13. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां – 04 अक्टूबर 2017
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित अनुमोदनों का सेट दिया है। कैबिनेट स्वीकृति की पूरी सूची निम्नलिखित दी गई है:

ii. कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी 
  1. भारत और लिथुआनिया के बीच प्रत्यर्पण संधि- यह संधि आतंकवादियों, आर्थिक अपराधियों और अन्य अपराधियों और लिथुआनिया के प्रत्यर्पण की मांग के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगी,
  2. रेल के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत और स्विटजरलैंड के बीच समझौता ज्ञापन,
  3. यामेथिन, म्यांमार में महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के उन्नयन पर समझौता ज्ञापन,
  4. मंत्रिमंडल ने कंडला बंदरगाह के नाम को बदलकर दीनदयाल पोर्ट के रूप में मंजूरी दी.
14. राष्ट्रमंडल खेल 2018 की मशाल दिल्ली पहुंची
Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
i. आस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2018 की क्वीन्स बैटन (मशाल) नई दिल्ली, भारत पहुंची. जिसकी अगवानी यहां भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने अगवानी की तथा जिसे दिल्ली के बाद आगरा ले जाया जाएगा.

ii.इसके बाद पांच अक्तूबर को इसे उत्तराखंड के नैनीताल ले जाया जाएगा. राष्ट्रमंडल मशाल रिले को लेकर मुख्य कार्यक्रम यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आठ अक्तूबर को होगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • बैटन को पाकिस्तान से भारत लाया गया. भारत से, बैटन को 9 अक्टूबर को बांग्लादेश ले जाया जाएगा.
  • 2017 राष्ट्रमंडल युवा खेल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित राष्ट्रमंडल युवा खेलों का छठा संस्करण था.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 04th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1