Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 17th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. 1945 में एफएओ संगठन की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल _________ को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. 
(a) 13 अक्टूबर
(b) 14 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
(e) 17 अक्टूबर


Q2. बांग्लादेश के किस प्रीमियर ऑलराउंडर को एमसीसी विश्व क्रिकेट कमेटी में माइक गेटिंग की अध्यक्षता में शामिल किया. इस सीमिति में शामिल होने वाले वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए है. 
(a) शाकिब अल हसन
(b) तमीम इकबाल
(c) मशरफ मोरताज़ा
(d) सौम्या सरकार
(e) मुशफिकर रहीम

Q3. नीती आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार, 2013-14 में शुरू हुई आर्थिक मंदी कम हो गई है और जीडीपी इस वित्त वर्ष (2017-18) में  ____________ और 2018-19  में ___________ पर बढ़ने की संभावना है. 
(a) 7.00-7.10 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत
(b) 6.70-7.00 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत
(c) 6.90-7.00 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत
(d) 6.80-7.00 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. मंत्रियों के समूह (जीओएम) के स्थापित होने के एक सप्ताह के भीतर,  जीएसटी संरचना योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई दिल्ली में अपनी पहली बैठक आयोजित की. हिमंत बिस्वा शर्मा की अगुवाई वाली 5 सदस्सीय समूह का लक्ष्य रेस्तरां के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की दरों पर फिर से काम करना है. हिमंत बिस्वा शर्मा किस राज्य के वित्त मंत्री है – 
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
(e) असम

Q5. मोहन बागान ने ________ बार 37वें अखिल भारतीय गवर्नर गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट, पारथा चक्र को 1-0 से हराकर जीता.
(a) 25वां
(b) 10वां
(c) 20वां
(d) 30वां
(e) 15वां

Q6. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने संस्मरण ________________ के तीसरे भाग को जारी किया है, जिसमे उन्होंने यह स्पष्ट रूप से दर्शाया है कि वह कांग्रेस के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते थे. 
(a) The Coalition Years: 1996-2012
(b) The Dramatic Decade: The Indira Gandhi Years
(c) The Turbulent Years: 1980-1996.
(d) The First Stint as the Finance Minister of India
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. भारत सरकार ने महेश कुमार गुप्ता और डी के गईन को रेलवे बोर्ड में दो नए सदस्यों के रूप में नियुक्त किया है. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) आर के चतुर्वेदी
(b) अश्विनी लोहानी
(c) योगेंद्र नारायण
(d) अनिता करवाल
(e) दीपक मिश्रा

Q8. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय नौसेना में स्वदेशी -निर्मित एंटी-सब्मरिन युद्धपोत स्टील्थ कार्वेट ___________ को विशाखापत्तनम में नेवल डॉकयार्ड में नियुक्त किया.
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस शिवालिक
(c) आईएनएस किल्टन
(d) आईएनएस सिस्टर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश की सरकार नागरिकता के लिए विनिमय में बिटकॉइन को स्वीकार करने वाली दुनिया का पहली सरकार बन गयी है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रिया
(c) केन्या
(d) वानुअतु
(e) कनाडा

Q10. किस भारतीय अभिनेता की प्रतिमा मेडामे तुसाद हांगकांग में लगायी जाएगी, और  इस संग्रहालय में प्रतिमा लगाये जाने वाले वह सबसे कम आयु के भारतीय अभिनेता बन गए.
(a) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(b) राजकुमार राव
(c) सिद्धार्थ मल्होत्रा
(d) रणवीर सिंह
(e) वरुण धवन

Q11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक एंड्रॉइड ऐप लॉन्च किया है जो ग्राहक-संबंधी बैंकिंग सेवाओं को डिजिटाइज़ करने के अभियान का एक हिस्सा है. इस ऐप का नाम क्या है?
(a) Union Prayas
(b) Union Safal
(c) Union Canvid
(d) Union Sahyog
(e) Union Madad

Q12. पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता _______________ को टियांजिन ओपन में 102वीं रैंक वाली किशोरी आर्यना सब्लेनेका ने कड़ी टक्कर दी,  उन्होंने 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद अपना पहला खिताब जीता..
(a) मारिया शारापोवा
(b) सानिया मिर्जा
(c) लुसी सफारोवा
(d) सेरेना विलियम्स
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. किस बैंक ने अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम), अबू धाबी के इंटरनेशनल फाइनेंशल सेंटर के साथ संयुक्त अरब अमीरात और भारत के फाइनटेक इकोसिस्टम के बीच क्रॉस-बॉर्डर एक्सचेंज को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) यस बैंक

Q14.  निम्नलिखित किस कंपनी ने ब्लॉकचैन के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक नया ब्लॉकचैन बैंकिंग समाधान है, जो क्रोस-बॉर्डर भुगतान के लिए वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा?
(a) एप्प्ल
(b) डैल
(c) आईबीएम
(d) सोनी
(e) एचपी

Q15. वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) रजनीश कुमार
(b) राजकिरण जी राय
(c) सुनील मेहता
(d) राकेश सेठी
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन

You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 17th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 17th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *