Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions for IBPS RRB...

General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ह्यूमन इम्यूनोडिफ़िशियन्सी वायरस (एचआईवी) से पीड़ित रोगियों को उपचार प्रदान करने के लिए टेस्ट और ट्रीट नीति शुरू की है. वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है?
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) राधा मोहन सिंह
(c) बांदरू दत्तात्रेय
(d) डीवी सदानंद गौड़ा
(e) जगत प्रकाश नड्डा


Q2. 04 मई 2017 से “भीलर” भारत का पहला ‘पुस्तक गांव’ बन जाएगा जहां पर्यटक और स्थानीय लोग आ कर 25 परिसरों में पुस्तके, पत्रिकाएं, समाचार पत्र पढ़ सकते हैं. “भीलर” ________________में स्थित है.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात


Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य में श की पहली ट्रांसजेन्डर वन डे एथलेटिक बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें 12 जिलों के 132 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
(e) बिहार

Q4. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेत कलाकार ________________ ने 10 वीं मास्को रेत कला चैम्पियनशिप में जूरी पुरस्कार स्वर्ण पदक जीता है.
(a) राहुल आर्य
(b) सुदर्शन पटनायक
(c) नीतीश भारती
(d) हरीश रावत
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q5. FSDC सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर मंच के रूप में कब स्थापित किया था –
(a) सितंबर 2002
(b) जनवरी 2016
(c) मार्च 2012
(d) जुलाई 2005
(e) दिसंबर 2010

Q6. जापान की मुद्रा क्या है?
(a) भात
(b) युआन
(c) रॅन्मिन्बी
(d) येन
(e) रुपया

Q7. स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) को 29 मई 2017 को ‘गंगा स्वच्छता प्लेज दिवस’ मनाया गया जो कि नदी के बेसिन राज्यों में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता फैलाने और कार्यक्रम में सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करता है, उमा भारती वर्तमान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हैं. वह वर्तमान संसद सदस्य (एमपी) से किस निर्वाचन क्षेत्र से हैं? 
(a) वडोदरा, गुजरात
(b) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(c) भीलवाड़ा, राजस्थान
(d) पूर्णिया, बिहार
(e) झांसी, उत्तर प्रदेश

Q8. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में भी जाना जाता है, इसे विश्व स्तर पर ____________ पर मनाया जाता है.
(a) 2 मई
(b) 1 मई
(c) 30 अप्रैल
(d) 29 अप्रैल
(e) 3 मई

Q9. एफ 1 चालक का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में रशियन ग्रांड प्रिक्स जीता था, जिसका एक फेरेरी सेबस्टियन वेट्टेल द्वारा पीछा किया गया था.
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) नारायण कार्तिकेइ
(c) माइकल शूमाकर
(d) वाल्टेरी बाटसा
(e) रॉबर्टो बोनोमी

Q10. इनमें से कौन सा एक व्यक्ति द्वारा जारी किए गए चेक का एक प्रकार नहीं है?
(a) बियरर चेक
(b) काटा गया चेक
(c) ऑर्डर चेक
(d) बचत चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q11. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, यूनेस्को ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया और यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज समारोह _________________ में आयोजित किया गया.
(a) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यू यॉर्क, संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) जकरता, इंडोनेशिया
(d) बार्सिलोना, स्पेन
(e) सेंट जॉन, कनाडा


Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य हाल ही में वित्तीय वर्ष को वर्तमान चक्र अप्रैल- मार्च को जनवरी-दिसंबर में बदलने वाला पहला राज्य बना?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओड़िसा
(d) त्रिपुरा
(e) मध्य प्रदेश

Q13. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हाल ही में यूनेस्को द्वारा मनाया गया. यूनेस्को के महानिदेशक कौन हैं?
(a) पीटर थोमसन
(b) बन की-मून
(c) अंटोनियो गुटेर्रस
(d) इरीना बोकोवा
(e) जुआन सोमाविया

Q14. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का मुख्यालय कहाँ है –
(a) जिनेवा
(b) पेरिस
(c) ब्रसेल्स
(d) वाशिंगटन
(e) वियना


Q15. भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतीक क्या है –
(a) अशोकन स्तंभ का उत्कृष्ट
(b) पैसे की एक थैली के साथ कुबेर
(c) एक पाम वृक्ष के आगे एक बाघ
(d) रक्षात्मक अवस्था में बैठा एक कुत्ता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *