Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk 2017...

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न:16th August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu
Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. राष्ट्र (भारत) 15 अगस्त 2017 को अपने _________ स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले में आयोजित किया था जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.
(a) 69वां
(b) 70वां
(c) 71वां
(d) 72वां
(e) 73वां

Q2. उस फुटबॉल खिलाड़ी का नाम, जिसे हाल ही में स्पैनिश फुटबॉल महासंघ द्वारा पांच मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया था?
(a) नेमार
(b) टॉम ब्रैडी
(c) एरोन रोजर्स
(d) लॉयनल मैसी
(e) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Q3. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में किसने नागौर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसने इस्तीफा दे दिया है. जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा प्रतिबंधित था?
(a) ललित मोदी
(b) सौरव गांगुली
(c) अनुराग ठाकुर
(d) शरद पवार
(e) एन श्रीनिवासन

Q4. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के लिए __________ शौर्य पुरस्कार अनुमोदित किए गए हैं
(a) 644 शौर्य पुरस्कार
(b) 900 शौर्य पुरस्कार
(c) 201 शौर्य पुरस्कार
(d) 112 शौर्य पुरस्कार
(e) 503 शौर्य पुरस्कार

Q5. भारत ने _____ में वोजवोडिना में 6 वें स्वर्ण गोल्डन ग्लव महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीते हैं -?
(a) रूस
(b) सर्बिया
(c) फ्रांस
(d) ब्राज़िल
(e) जापान

Q6. जुलाई 2017 में देश के निर्यात में वार्षिक आधार पर 22 (बिंदु) 5 अरब डॉलर पर लगभग कितना प्रतिशत वृद्धि हुई है?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 2 प्रतिशत
(e) 4 प्रतिशत

Q7. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के वीर पोर्टल को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने लाइव ट्वीटर वौल लॉन्च की है. वर्तमान भारतीय गृह मंत्री कौन है
(a) महेंद्र नाथ पांडे
(b) राधा मोहन सिंह
(c) अरुण जेटली
(d) राजनाथ सिंह
(e) सुषमा स्वराज

Q8. भारत सरकार ने इंटरनेट के बड़े मंचो- गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टामा, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को खतरनाक ऑनलाइन गेम _______________ के लिंक को तुरंत हटाने के लिए निर्देश दिये हैं?
(a) ब्लैक कॉकोकच चैलेंज
(b) रेड फिश चैलेंज
(c) ब्लू व्हेल चैलेंज
(d) ग्रीन पैरेट चैलेंज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. भारत ने अपनी श्री अरबिंदो को उनकी 145वीं जन्मगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री अरबिंदो का जन्म कलकत्ता में कब हुआ था -?
(a) 15 अगस्त 1892
(b) 15 अगस्त 1872
(c) 15 अगस्त 1887
(d) 15 अगस्त 1904
(e) 15 अगस्त 1877

Q10. भारत के वीर पोर्टल तकनीकी रूप से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) द्वारा समर्थित है और यह ______ के द्वारा संचालित है -?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) जीवन बीमा निगम
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q11. विशाखापत्तनम के 10 वर्षीय पर्वतारोही का नाम, जिसने हिमालय में सबसे ऊंची चोटियों में से एक पर सफलतापूर्वक चड़ाई की है, इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले वह दुनिया के सबसे कम आयु के लोगों में से एक बन गये है.
(a) मल्लेश्श मंगलम
(b) श्रुति सेठी
(c) लक्ष्मीका राव
(d) कामा कार्तिकेयन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. आईएफसीआई लि. एक सरकारी कंपनी है जिसने नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ________ को नियुक्त किया है, जो वर्तमान में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) में चीफ जनरल मैनेजर हैं.
(a) संतोष के शर्मा
(b) ई संकर राव
(c) शशि शेखर वम्पाती
(d) एस अपर्णा
(e) आई वी सुब्बा राव

Q13. आजादी के बाद के सभी शौर्य-पुरस्कार विजेताओं का सम्मान करने के लिए किसने एक वेबसाइट लॉन्च की है?
(a) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
(b) गृह मंत्री राजनाथ सिंह
(c) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(d) रक्षा मंत्री अरुण जेटली
(e) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

Q14. हाल ही में किसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) शशि शेखर वम्पाती
(b) आई वी सुब्बा राव
(c) संतोष शर्मा
(d) ई संकर राव
(e) एस अपर्णा

Q15. इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (IFCI) लिमिटेड देश में पहली विकास वित्तीय संस्थान है जो औद्योगिक क्षेत्र की दीर्घकालिक वित्त जरूरतों को पूरा करता है. IFCI लिमिटेड की स्थापना कब की गयी थी? 
(a) 01 जुलाई 1948
(b) 01 अक्टूबर 1982
(c) 01 अप्रैल 1956
(d) 01 अगस्त 1962
(e) 01 दिसंबर 1972

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न:16th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *