Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update: 13th December with...

Daily GK Update: 13th December with Video Explanations

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.



Daily-gk-update-bankers-adda
1. मस्क़ट में आयोजित पर्यटन और संस्कृति पर दूसरा यूएनडब्लूटीओ / यूनेस्को विश्व सम्मेलन
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. ओमन के राजधानी शहर मस्कट में पर्यटन और संस्कृति पर दूसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन / यूनेस्को विश्व सम्मेलन आयोजित किया गया.  

ii.केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्री डा. महेश शर्मा ने सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया. सम्मेलन शांति और समृद्धि के एक कारक के रूप में स्थायी विकास, संस्कृति और पर्यटन पर केंद्रित था; पर्यटन विकास और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ओमन के पर्यटन मंत्री-अहमद बिन नसीर बिन हमद अल-मेहरजी.
  • ओमन की राजधानी – मस्कट, मुद्रा- ओमानी रियाल.
2. भारत एआईआईबी के संचालक मंडल की तीसरी वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा  
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.भारत एशियाई ढांचा निवेश बैंक के संचालक मंडल की तीसरी वार्षिक बैठक की मुंबई में मेजबानी करेगा. 2018 की इस बैठक का विषय है- ”ढांचे के लिए वित्त जुटाना: नवाचार और सहयोग.”

ii.भारत सरकार और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) सचिवालय के बीच उपर्युक्त वार्षिक बैठक के आयोजन में शामिल होने वाले प्रमुख साझेदारो के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निर्धारित करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया और उससे आगे सामाजिक और आर्थिक परिणामों में सुधार करना है.
  • एआईआईबी मुख्यालय- बीजिंग, चीन, सञ्चालन-जनवरी 2016 में 
  • एआईआईबी अध्यक्ष – श्री जीन लीकुन.
3. एआईआईबी ने कोयले पर निर्भरता कम करने हेतु चीन को प्रथम ऋण अनुदान दिया
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने गांवों के लिए प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क के निर्माण से 600,000 टन से अधिक कोयले पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अपने सबसे बड़े  शेयरधारक चीन को इसके पहले ऋण की मंजूरी दे दी है.

ii.250 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण करीब 510 गांवों में 216,750 घरों को प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक परियोजना का निवेश करेगा. 100 बिलियन अमरीकी डालर की अधिकृत पूंजी के साथ, चीन 26.06 प्रतिशत वोटिंग शेयरों वाला सबसे बड़ा शेयरधारक है.भारत 7.5 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है, उसके बाद रूस 5.93 प्रतिशत और जर्मनी 4.5 प्रतिशत है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एआईआईबी मुख्यालय- बीजिंग, चीन, संचालन-जनवरी 2016 में
  • एआईआईबी अध्यक्ष – श्री जीन लीकुन.
4. आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों, राज्य विकास ऋणों में एफपीआई की सीमा बढ़ाई
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी-मार्च 2018 की तिमाही के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश की सीमा बढ़ाकर केंद्र सरकार प्रतिभूतियों में 6,400 करोड़ रुपये और राज्य के विकास ऋणों (एसडीएल) में 5,800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की.

ii.1 जनवरी 2018 से प्रभावी, सरकार प्रतिभूतियों में एफपीआई के लिए संशोधित निवेश सीमा 2,50,000 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा के मुकाबले 2,56,400 करोड़ रुपये होगी.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान और 24वें गवर्नर– डॉ. उर्जित पटेल, मुख्यालय-मुंबई, राष्ट्रीयकृत-1949 में.
5. एडीबी ने देश की जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.7 प्रतिशत किया
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 % से 0.3 प्रतिशत तक घटाया.
ii.मार्च 2018 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. पहले इसके 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. एडीबी ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और निजी क्षेत्र में सुस्त निवेश को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 19 दिसंबर 1966 में स्थापित. फिलीपींस के मनीला में एडीबी का मुख्यालय है.
  • एडीबी के अध्यक्ष तकेहिको नाकाओ हैं.
  •   भारत दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
6. राजस्थान, भारत में हिंदी में ई-मेल आईडी प्रस्तुत करने वाला पहला राज्य
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i.राज्य आईटी विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा के अनुसार, राजस्थान अपने निवासियों के लिए हिंदी (देवनागरी लिपि में) में मुफ्त ईमेल एड्रेस लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
ii.इस पहल का उद्देश्य ई-गवर्नेंस के प्रति लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है तथा यह भी कि अधिकतम सुविधाएं स्थानीय भाषा में उपलब्ध हैं. पहली ई-मेल आईडी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए बनाई गई थी.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राजस्थान की राजधानी-जयपुर, मुख्यमंत्री- वसुंधरा राजे, राज्यपाल- कल्याण सिंह.
7.  धम्मापिया को आईबीसी का नया महासचिव चुना गया
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.त्रिपुरा के बौद्ध भिक्षु धम्मापिया को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के नए महासचिव के रूप में चुना गया है.
ii.वह आईबीसी की दूसरी सभा में पद के लिए चुने गए थे. आईबीसी भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में धर्म के विरासत स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए एक वैश्विक बौद्ध मंच है.
8. भारत बनी सौ 300+ ओडीआई स्कोर दर्ज करने वाली पहली टीम 
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 392/4 पोस्ट करने के बाद, भारत ओडीआई में 100 बार 300+ स्कोर दर्ज कराने वाली पहली टीम बन गई है.
ii.इसमें भारत एक ओडीआई इनिंग्स में 350+ से अधिक अंकों को भी 25 बार दर्ज कर चुकी है,  दक्षिण अफ्रीका (26) के बाद दूसरा स्थान. भारत को कप्तान रोहित शर्मा ने 208 *, अपने तीसरे ओडीआई डबल सौ से प्रेरित किया था जो एकदिवसीय मैचों में भी रिकॉर्ड है.
9.शुभंकर शर्मा ने जॉबर्ग ओपन का खिताब जीता
Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.21 वर्षीय भारतीय शुभंकर शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में जॉबर्ग ओपन का खिताब जीत लिया है. यूरोपीय टूर पर यह उनका पहला खिताब है.उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रॉयेन को हराया.
ii.शुभंकर शर्मा की यह पहली यूरोपीय टूर की जीत थी. उनके पास प्रोफ्फेस्नल टूर ऑफ इंडिया में पांच पदक हैं और अब उनकी उपलब्धियों की सूची में जोड़ने के लिए उनके पास एक यूरोपीय टूर का खिताब भी है. इंग्लैंड के मार्कस आर्मिटेज जॉबर्ग में शीर्ष ब्रिटिश फ़िनिशर थे.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • दक्षिण अफ्रीका की राजधानी – केप टाउन (विधायी), मुद्रा- दक्षिण अफ्रीकी रैंड.
यहाँ भी देखें:
            Daily GK Update: 13th December with Video Explanations | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Print Friendly and PDF