Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. लोकप्रिय पुस्तक द रोड एहैड का लेखक कौन है?
(a) बिल क्लिंटन
(b) आई.के. गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी.एन. सेशन
(e) बराक ओबामा

Q2. ज्ञानपीठ पुरस्कार जितने वाले पहले हिंदी लेखक कौन है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पन्त
(c) डॉ. रामधारी सिंह दिनकर
(d) एस.एच. वात्स्यायन
(e) बाबुदास शर्मा
Q3. “विश्व मोहिनी” क्या है?
(a) भारतीय सुंदरी का नाम
(b) लता मंगेशकर को संगीत में उनके योगदान के लिए दिया गया नाम
(c) भारतीय जहाज
(d) भारतीय नृत्य पर प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “मिस वर्ल्ड” का हिंदी नाम
Q4. हिमाचल प्रदेश में कौन सा दर्रा है?
(a) शिपकिला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘द इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस’ शीर्षक की पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) कृष्णा वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी.जी. तिलक
(d) वी.डी. सावरकर
(e) जवाहरलाल नेहरु
Q6. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो मध्य-आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है. IBRD की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1922
(b) 1935
(c) 1913
(d) 1944
(e) 1960
Q7. उत्तर कोरिया, आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया देश, कोरियाई प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में पूर्वी एशिया में है. उत्तर कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) सियोल
(b) बीजिंग
(c) बैंकाक
(d) टोक्यो
(e) प्योंगयांग
Q8. शिलोंग पूर्वोत्तर भारत में एक हिल स्टेशन है और यह _______ राज्य की राजधानी है.
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो), जिसे उत्तर अटलांटिक एलायंस भी कहा जाता है, उत्तरी अटलांटिक संधि पर आधारित एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है जो 4 अप्रैल 1949 को हस्ताक्षरित किया गया था. नाटो का मुख्यालय क्या है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यू.के
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) टोक्यो, जापान
(e) ब्रसेल्स, बेल्जियम
Q10. सिंडिकेट बैंक भारत का सबसे पुराना और प्रमुख वाणिज्यिक बैंक में से एक है. सिंडिकेट बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) ए ट्रेडिशन ऑफ़ ट्रस्ट
(b) इंडियास इंटरनेशनल बैंक
(c) रिलेशनशिपस बियॉन्ड बैंकिंग
(d) फैथफुल फ्रेंडली
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. फीफा अंडर-17 विश्व कप 2015 की मेजबानी निम्न में से किस देश ने की?
(a) टोक्यो
(b) चिली
(c) होन्ग कोंग
(d) एथेंस
(e) रिओ-दे-जनेइरो
Q12. रवांडा की राजधानी और मुद्रा क्रमश: _______________ और ____________ है.
(a) गितरामा, यूरो
(b) बुटारे, रवांडा डॉलर
(c) किगाली, रवांडा फ्रैंक
(d) रूहेंगिरी, अफ्रीकी रैंड
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q13. भारत में पहली बार विमुद्रीकरण कब हुआ?
(a) 1946 जनवरी
(b) 1948 अप्रैल
(c) 1949 अगस्त
(d) 1950 अप्रैल
(e) 1952 मार्च
Q14. एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत के शीर्ष व्यापार संगठनों में से एक है. इसकी स्थापना ___________ में की गई थी.
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946
Q15. प्रसिद्ध साँची स्तूप कहाँ पर स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा


                                                           उपरोक्त प्रश्नोतरी के उत्तर 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *