Latest Hindi Banking jobs   »   2017 में स्नातक के लिए सरकारी...

2017 में स्नातक के लिए सरकारी नौकरी के अवसर

2017 में स्नातक के लिए सरकारी नौकरी के अवसर | Latest Hindi Banking jobs_20.1
जैसा की आप सभी जानते हिं कि सरकारी नौकरियों का जुनून कई सालों से चला आ रहा है, लेकिन आज के दौर में यह बहुत बढ़ गया है, सभी एक सुरक्षित और बेहतर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग अक्सर स्थिरता और मन की शांति के लिए अपने करियर में एक बिंदु के बाद सरकारी क्षेत्र में नियोजित होने की इच्छा रखते हैं. यहाँ कुछ कारण दिए गए हैं जिससे अधिकतम लोग सरकारी नौकरी की और आकर्षित होते हैं:

एक सरकारी नौकरी, नौकरी की सुरक्षा प्रदान करती है. 
एक सरकारी नौकरी कर्मचारी को वेतन मिलता है जो कॉर्पोरेट सेक्टर के समतुल्य है.
कम काम के घंटे
अनुभव आधारित प्रमोशन.
रकारी कर्मचारियों को चिकित्सा, आवास, ऋण, चाइल्डकैअर आदि जैसे लाभ भी प्राप्त होते हैं
निजी क्षेत्र में नौकरियों की तुलना में सरकारी क्षेत्र की नौकरियां तनावपूर्ण नहीं हैं.
वर्ष 2017 में महत्वपूर्ण रोजगार के अवसर
आधे से ज्यादा वर्ष निकल चूका है लेकिन आपके पास अभी भी आपके पास बहुत से अवसर हैं जिनसे आप अपने पिछले वर्ष की गलती को सुधार सकते हैं, और अपनी पिछली भूल को सुधार सकते हैं. तो अगर आपको लगता है कि यदि आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे तो आपने उन मूर्खतापूर्ण गलतियों को नहीं बनाया था, तो आईबीपीएस परीक्षा निश्चित रूप से आपकी मदद. और कुछ विद्यार्थियों को बिना सोचे समझे इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर देना चाहिए विशेषत तौर पर जो पहली बार अपनी किस्मत को आज़मा रहें हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए, आईबीपीएस एक बेहतर अवसर है क्योंकि परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. आप आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आरआरबी पीओ, आरआरबी क्लर्क, आरबीआई सहायक की परीक्षाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यह हमेशा याद रखिए, चाहे आप कितनी भी गलतियाँ करें या आप कितनी धीमी गति से प्रगति करें, आप अभी भी उन सभी से आगें हैं जो कोशिश नहीं कर रहे हैं. आपने अपनी गलतियों से जो कुछ भी सीखा है उनको लागू कीजिए, और इस समय बेहतर करें. यदि हम गैर-बैंकिंग परीक्षाओं के सन्दर्भ में बात करते हैं तो एसएससी, एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) परीक्षा, 2017 इसरो, एसएससी सीपीओ चरण द्वितीय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सेना पब्लिक स्कूल, आदि हैं.
अतः विद्यार्थियों, यदि आप अपने मार्ग को तेज़ कर रहे हैं तो किसी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने का यह महत्वपूर्ण समय है. समय अभी भी आपके हाथों में है. वह केवल आप ही हैं जो यह तय कर सकतें हैं कि योजना कैसे तैयार करनी है और उसके अनुसार कार्य कैसे करना है. टेस्ट सीरीज के साथ अभ्यास करना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह आपके लिए यह सुनिश्चित करने में सहायता करेगा कि किसी प्रश्न पर आप कितना औसत समय लगाते हैं और उन प्रश्नों को नज़रअंदाज करें जो कम अंकों के होने के बावजूद अधिक समय लगाते हैं और जिन पर आप अटकते हैं, अर्थात इस प्रकार के प्रश्नों पर अटकने से बेहतर है कि अन्य अधिक अंकों वाले प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया जाना चाहिए. विगत वर्षों के प्रश्नों को हल करना भी विद्यार्थीयों के लिए काफी फलदायक है क्योंकि इनकी सहायता से विद्यार्थी परीक्षा के पैटर्न से परिचित हो जाते हैं. आप आगामी परीक्षाओं के लिए Adda247 test series से भी अभ्यास कर सकते हैं. यदि किसी भी विषय पर आपकी अवधारणा स्पष्ट नहीं हैं तो आप मुफ्त  में  Youtube Videos देख सकते हैं और आईबीपीएस की परीक्षा के लिए तैयार रहें. कई ई-बुक्स और विभिन्न विषयों पर स्टडी नोटस भी उपलब्ध हैं. उन विद्यार्थियों के लिए Video Courses भी उपलब्ध हैं जो कक्षा में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन शामिल होना चाहते हैं. आप IBPS PO Coaching Classes के लिए भी आवेदन कर सकते हैं यदि आप सोचते हैं कि आपकी अवधारणाएं स्पष्ट नहीं हैं और आप स्वयं अवधारणाओं को समझने में सक्षम नहीं हैं.




Best of luck!!

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. 2017 में स्नातक के लिए सरकारी नौकरी के अवसर | Latest Hindi Banking jobs_50.1

3 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *