Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के...

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. सरकार के नकद-रहित अर्थव्यवस्था के अभियान को बढ़ावा देने की बैंकिंग के लिए निम्न में से किस कैशबैक पोर्टल ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदार दोनों के लिए अपने विश्वनीय कार्यक्रम के भाग के रूप में कार्ड-लिंक का ऑफ़र शुरू करने के लिए यस बैंक के साथ करार किया है?
(a) Paytm.com
(b) Cashkaro.com
(c) Paisabazar.com
(d) Naptol.com
(e) Bookmyshow.com


Q2. अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवाएं एवं विनियमों के क्षेत्र में कौशल विकास के प्रयासों पर सहयोग करने के लिए GIFT सिटी में भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के साथ समझौता किया. GIFT का प्रयोग किसके लिया किया जाता है?
(a) Gujarat Investment Finance-Trip
(b) Gujarat Import Fund-Transfer
(c) Gujarat Income Finance-Track
(d) Gujarat International Finance-Tec
(e) Gujarat Incumbent Finance-Tec

Q3. वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को ‘बैड लोन’ के रूप में वर्गीकृत करने के लिए निम्न में से कौन सा बैंक पहला ऋणदाता बना?
(a) देना बैंक
(b) यस बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

Q4. भारत और रूस हाल ही में सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा और आपदा प्रबंधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं. रूस के उप प्रधानमंत्री कौन है?
(a) दिमित्री मेदवेदेव
(b) दिमित्री रोगोजिन
(c) ओल्गा गोलोदेट्स
(d) मिखाइल एबज़ोव
(e) पावेल कोलोकोकोव

Q5. नरसिंहन समिति -2 की स्थापना का उद्देश्य क्या था?
(a) दक्षता और उत्पादकता
(b) बैंकिंग सुधार प्रक्रिया
(c) आईटी क्षेत्र का निर्यात
(d) वित्तीय सुधार प्रक्रिया
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q6. सबसे बड़ा बैंक इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 9 55 में किया गया था और किस समिति की सिफारिश पर उसका भारतीय स्टेट बैंक के रूप में नामकरण किया गया था?
(a) रंगराजन समिति
(b) चेल्याह समिति
(c) रेखा समिति
(d) गोरेवाला समिति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q7. कौन वाणिज्यिक बैंकों में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) पर नज़र रखता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
(b) लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई)
(c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
(d) भारत सरकार (जीओआई)
(e) वित्त मंत्रालय (एफएम)

Q8. माइक्रोबब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत के लिए देश के निदेशक के रूप में ___________ को नियुक्त किया.
(a) सुकल सिंह रावत
(b) सुवर्णा राज
(c) राम संपत सिन्हा
(d) तरणजीत सिंह
(e) विक्रमजीत सोलंकी

Q9. भारत सरकार ने हाल ही में देश में रोजगार पर समय पर डेटा की गणना करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्य बल की स्थापना की जिसके द्वारा सरकार की फ्रेम नीतियों में सहायता हो  और देश में रोजगार के अवसर बनाए जायें. कार्य बल _____________ की अध्यक्षता में बनाया गया है.
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सुषमा स्वराज
(c) अरविन्द पनागारिया
(d) बंडारू दत्तात्रेय
(e) नरेन्द्र सिंह तोमर

Q10. बाजार नियामक स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने निवेशकों को _____________ तक की म्यूचुअल फंड योजनाओं को डिजिटल वॉलेट के माध्यम से खरीदने की अनुमति दी.
(a) 10,000 रुपये
(b) 20,000 रुपये
(c) 30,000 रुपये
(d) 40,000 रुपये
(e) 50,000 रुपये

Q11. पोखरण, राजस्थान में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कर भारत ने मुख्य तकनीकी सफलता प्राप्त की. प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस _____________ को मनाया.
(a) 10 मई
(b) 11 मई
(c) 12 मई
(d) 9 मई
(e) 8 मई

Q12. ढालो लोकनृत्य किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) ओडिशा
(b)आँध्रप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
(e) गोवा

Q13. रिहाण्ड बांध किस राज्य में स्थित है?
(a)  कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c)  उत्तरप्रदेश
(d)  महाराष्ट्र
(e)  उत्तराखंड

Q14. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) विजयभाई आर. रुपानी
(c) ओक्राम इबोबी सिंह
(d) लक्ष्मीकांत पार्सेकर
(e) सिद्धरामय्या

Q15. झील बैकल, दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे गहरी ताजे पानी की झील निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) स्वीडन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इंडिया
(e) रूस

You may also like to Read:
IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *