Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2017 के लिए...

IBPS RRB Mains 2017 के लिए DBMS पर आधारित कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NABARD Grade-A  2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये. 


Q1. एक रिलेशनल डेटाबेस में किसका संग्रह होता है:
(a) टेबल्स
(b) फ़ील्ड्स
(c) रिकार्ड्स
(d) कीस
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Q2. शब्द एट्रिब्यूट एक तालिका के एक ___________ का संदर्भ देती है.
(a) रिकॉर्ड
(b) कॉलम
(c) टूप्ल
(d) कीय
(e) रिलेशन

Q3. किसी रिलेशनल के प्रत्येक एट्रिब्यूट के लिए, अनुमत मूल्यों का एक सेट है, उस एट्रिब्यूट का ________ कहा जाता है.
(a) डोमेन
(b) रिलेशन
(c) सेट
(d) स्कीमा
(e) एलजेब्रा

Q4. डेटाबेस __________ , जो डेटाबेस का तार्किक डिजाइन है, और डेटाबेस _______, जो एक त्वरित समय पर डेटाबेस में डेटा का एक स्नैपशॉट होता है.
(a) इंस्टैंस, स्कीमा
(b) रिलेशन, स्कीमा
(c) रिलेशन, डोमेन
(d) स्कीमा, इंस्टैंस
(e) कीय, डोमेन

Q5.एक डाटाबेस सिस्टम की बाह्य संरचना में बाहरी स्तर क्या है:
(a) फिजिकल स्तर
(b) लॉजिकल स्तर
(c) कांसेप्च्युअल स्तर
(d) व्यू स्तर
(e) डाटा स्तर

Q6. DBMS से डेटा का अनुरोध करने या उसका चयन करने के लिए एप्लिकेशन प्रोग्राम में उपयोग की जाने वाली भाषा किससे संदर्भित है?
(a) DML
(b) DDL
(c) VDL
(d) SDL
(e) TCL

Q7. DDL का पूर्ण रूप क्या है:
(a) Dynamic Data Language
(b) Detailed Data Language
(c) Data Definition Language
(d) Data Derivation Language
(e) Demo Derivation Language

Q8. रिलेशनल डेटाबेस में, एक फील्ड क्या है:
(a) लेबल
(b) जानकारी की तालिका
(c) संबंधित तालिकाओं का समूह
(d) जानकारी की श्रेणी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से क्या एक रिकॉर्ड एक या एक से अधिक एट्रिब्यूट का एक समूह है जिसे एक रिकॉर्ड के विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए सामूहिक रूप से लिया गया है?
(a) कैंडिडेट कुंजी
(b) सब कुंजी
(c) सुपर कुंजी
(d) फॉरेन कुंजी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. एक __________ पूरे संबंध की संपत्ति है, अलग-अलग ट्यूपल्स के बजाय प्रत्येक ट्यूपल अद्वितीय है.
(a) पंक्तियाँ
(b) कुंजी
(c) एट्रिब्यूट
(d) फ़ील्ड
(e) रिलेशन

Q11. __________ एक एबसट्रैक्ट मॉडल है जो डेटा संगठित और प्रतिनिधित्व किये जाने का वर्णन करता है?
(a) डेटा मॉडल
(b) इंस्टैंसेस
(c) स्कीमा
(d) डेटाबेस
(e) DBMS

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद आईबीएम के ई.एफ. कोड द्वारा विकसित रिलेशनल मॉडल का प्रारंभिक कार्यान्वयन था?
(a) IDMS
(b) DB2
(c) dBase-II
(d) R:base
(e) SQL

Q13. DBMS का उपयोग करने से पहले, जानकारी किसके उपयोग से संचय की जाती थी:
(a) क्लाउड स्टोरेज
(b) डाटा सिस्टम
(c) फाइल मैनेजमेंट सिस्टम
(d) क्लाउड कंप्यूटिंग
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. ____________ निम्न स्तर के डेटाबेस और एप्लिकेशन प्रोग्राम के बीच एक इंटरफ़ेस है.
(a) डेटाबेस एसोसिएट
(b) डेटाबेस सर्वर
(c) डाटाबेस या स्टोर मैनेजर
(d) डाटाबेस कोंसट्रेन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा डिजाइन दोनों सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्वतंत्र है?
(a) लॉजिकल
(b) फिजिकल
(c) कांसेप्चूअल
(d) रिलेशनल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. IBPS RRB Mains 2017 के लिए DBMS पर आधारित कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

4 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *