Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017

प्रिय पाठको,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1


भारत, पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य बनें 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. भारत और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पूर्ण सदस्य बन गए, यह 2001 के बाद चीन के -वर्चस्व वाले सुरक्षा समूह का पहला विस्तार है.
ii. भारत और पाकिस्तान को शामिल करने के साथ, एससीओ अब दुनिया की 40% आबादी का प्रतिनिधित्व करता है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का करीब 20% है.
iii. 2017 एससीओ शिखर सम्मेलन “फ्यूचर एनर्जी” विषय पर आधारित था.

स्थैतिक तथ्य-
  • एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, कजाकिस्तान, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी.
  • शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रति प्रतिरोधक माना जाता है.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ‘सेल्फी विद डॉटर’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य महिला भूर्ण हत्या या लिंग निर्धारण के बारे में जागरूकता फैलाना है.
ii. यह अभियान हरियाणा के जिंद जिले के गांव बीबीपुर में जून 2015 में सुनील जागलान ने शुरू किया था.
iii. इस अभियान का उद्देश्य एक लड़की के माता-पिता होने पर गर्व महसूस करने के लिए समाज को प्रेरित करना है, जो बदले में, बाल लिंग अनुपात में सुधार लाएगा.

स्थैतिक तथ्य-
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे.


रेल मंत्री ने पहले भारतीय रेलवे मानव संसाधन गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली में भारतीय रेल के पहले मानव संसाधन गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन तीन विषयों पर आयोजित किया गया था.
(1) मानव संसाधन की हितधारक से उम्मीदें.
(2) कार्य का भविष्य – मानव संसाधन की भूमिका
(3) बाधाओं के बीच रचनात्मकता
ii. मानव संसाधन के विशेषज्ञ और उद्योग के नेताओं ने उपरोक्त सभी विषयों पर गोल मेज पर चर्चा की.

स्थैतिक तथ्य-
  • भारतीय रेलवे देश में सबसे बड़ा नागरिक नियोक्ता है.
  • जॉन मथाई भारत के पहले रेल मंत्री थे.


आरबीआई के गवर्नर 6 जुलाई को हाउस पैनल में उपस्थित होंगे 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल 6 जुलाई को एक संसदीय पैनल के समक्ष उपस्थित होंगे जिसके दौरान उन्हें उम्मीद है कि सरकार के विमुद्रीकरण के निर्णय के समय बैंकों में किए गए कुल जमा के बारे में पूछा जायेगा
ii. यह चौथी बार है जब वित्त मामलो की संसदीय स्थायी समिति (पीएससी) द्वारा उन्हें समन किया गया हैजिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली करेंगे.

स्थैतिक तथ्य-
  • भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी.
  • उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24 वें गवर्नर हैं.
  • सर ओसबोर्न स्मिथ रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे.


एसबीआई ने 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दरो में 10 आधार अंकों की कटौती की 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारतीय स्टेट बैंक, देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर 10 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है, अब यह 8.60 प्रतिशत है. वेतनभोगी महिला उधारकर्ताओं के लिए, ऋण 8.55 प्रतिशत की पेशकश की जाएगी.
ii. एसबीआई के अनुसार, नई दरें 15 जून से प्रभावी होंगी. एसबीआई होम लोन उद्योग में दी जाने वाली दरें सबसे कम हैं.

स्थैतिक तथ्य-
  • एसबीआई की स्थापना 1955 में हुई थी
  • श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य एसबीआई की अध्यक्ष हैं
  • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.


इंडियन ओवरसीज बैंक ने तिरुवनंतपुरम में रिटेल मार्ट की शुरुआत की 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी), जोकि तिरुवनंतपुरम जिले का लीड बैंक है, ने केरल की राजधानी शहर में रिटेल मार्ट जोकि खुदरा ऋण देने की अवधारणा है, को लांच किया. 
ii. रिटेल मार्ट में खुदरा ऋण को ग्राहक के घर बैठे ही मंजूरी सुविधा प्रदान करने तथा और ब्याज की प्रतिस्पर्धात्मक दर पर कम से कम समय में सभी रिलीज़ से पूर्व औपचारिकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

स्थैतिक तथ्य-
  • आईओबी के एमडी और सीईओ श्री आर सुब्रमनियाकुमार है .
  • आईओबी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. केनरा बैंक ने राज्य की स्वामित्व वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनी  द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ अपनी शाखाओं के माध्यम से पॉलिसी बेचने के लिए समझौता किया है.
ii.  इस समझौते के अंतर्गत कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को अपनी 6,000 से अधिक शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से महानगरों और द्वितीय और तृतीय शहरों में गैर-जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश करने की अनुमति देता है.
iii. यह समझौता न्यू इंडिया एश्योरेंस के वितरण नेटवर्क को भी मजबूत करता है. इस समझौते के तहत, न्यू इंडिया एश्योरेंस, केनरा बैंक की शाखाओं के माध्यम से मोटर, घर, स्वास्थ्य, यात्रा, अग्नि, समुद्री और इंजीनियरिंग बीमा पॉलिसी जैसे उत्पादों की पेशकश करेगा.

स्थैतिक तथ्य-
  • न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 28 देशों में संचालित एक 100% सरकारी स्वामित्व वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है और इसका मुख्यालय मुंबई में  है.
  • श्री जी श्रीनिवासन, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के वर्तमान चेयरमैन और सह प्रबंध निदेशक हैं.
  • केनरा बैंक की स्थापना 1906 में ‘केनरा बैंक हिंदू स्थायी निधि’ के रूप में की गई थी.
  • केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में है.
  • श्री टी एन मनोहरन कैनरा बैंक के अध्यक्ष हैं.


माइक्रोसॉफ्ट ने इजरायल की सुरक्षा फर्म हेक्साडेइट को प्राप्त करने के लिए समझौता किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. रेनसमवेयर के हमलों ने माइक्रोसॉफ्ट को हेक्साडेइट प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया है.
ii. यह डील 100 मिलियन डॉलर की हुई है. हेक्साडेइट एक इज़राइली स्टार्टअप है जो साइबर आक्रमणों की पहचान और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है.

स्थैतिक तथ्य-
  • माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला हैं.
  • माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, यूएसए में है


सरकार ने जीएसटी की प्रभावी शुरुआत के लिए 18 क्षेत्रीय समूहों का गठन किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की प्रभावी शुरुआत को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सदस्यों के, 18 क्षेत्रीय समूहों का गठन किया है.
ii. 18 समूह, बैंकिंग और बीमा, वस्त्र, निर्यात, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन और तेल और गैस जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं.

स्थैतिक तथ्य-
  • जीएसटी परिषद के अध्यक्ष वित्त मंत्री अरुण जेटली है.


आईओसी ने 2020 टोक्यो गेम के लिए नई स्पर्धाओं को मंजूरी दी

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2020 के टोक्यो खेलों के लिए नई स्पर्धाओं को मंजूरी दी है, जिसमें कई मिश्रित लिंग प्रतियोगिताओं शामिल हैं. आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में एक बैठक में फैसला किया था. इस चयन में आईओसी के लिंग समानता पर और युवा लोगों से अपील पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
ii. इसके अंतर्गत जूडो के लिए मिश्रित टीम शामिल है. टेबल टेनिस को मिश्रित युगल स्पर्धा भी मिलेगी. इस तरह का आयोजन हाल ही में जर्मनी में विश्व चैंपियनशिप में भी किया गया था. थ्री-ओन थ्री बास्केटबॉल युवा और शहरी खेलों पर आईओसी के फोकस का एक उदाहरण है. आईओसी ने एक साथ 2024 और 2028 दोनों खेलों के लिए होस्टिंग अधिकार देने की सिफारिश की है.


स्थैतिक तथ्य-

  • 2018 ओलंपिक शीतकालीन खेलों का आयोजन पीयंग चेंग में होगा.
  • स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय स्थित है.


प्रख्यात अधिकार कार्यकर्ता मेहरुनिसा दलवाई का निधन

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. मेहरुनिसा दलवाई, जोकि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक थी, और आधुनिक महाराष्ट्र के सबसे उल्लेखनीय और विकट सामाजिक सुधारक, हामिद दलवाई, की पत्नी का निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थी.
ii. उनकी आत्मकथा “मी भरून पावेल” को प्रगतिशील आंदोलन के लिए प्रेरणादायक माना जाता है.



You may also like to see:

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 10 June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1