Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए...

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 05 मई 2017

प्रिय पाठक,

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 05 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.

Q1. वर्ल्ड प्रेस स्वतंत्रता
दिवस
2017, वैश्विक स्तर
पर
_______________
विषय के अंतर्गत
मनाया गया.
(a) पत्रकारिता के साथ
(b) मुक्त पत्रकारिता मुक्त
विश्व
(c) क्रांतिक मस्तिष्क का
अभिनन्दन
(d) क्रांतिक समय के लिए क्रांतिक
मस्तिष्क
(e) दिए गए विषयों में से कोई
भी सत्य नहीं है



Q2. वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने
हाल ही (मई
2017) में निम्नलिखित
भारतीय शहरों में से किस शहर में
चौथें राष्ट्रीय मानक सम्मेलन का आयोजन किया?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) मैसूर
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़

Q3. नेशनल एकेडमी ऑफ
टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंस (एनएटीएएस) ने कैलिफोर्निया
, यूएसए में आयोजित
44 वें वार्षिक डेटाइम
एमी अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की. निम्नलिखित शो में से किस शो ने उत्कृष्ट
गेम शो के लिए पुरस्कार जीता
?
(a) एंटरटेनमेंट टुनाइट
(b) जनरल हॉस्पिटल
(c) नतोश
(d) जैक एंड जोंस
(e) जीओपरडी

Q4. भारतीय उद्योग परिसंघ के
पूर्व अध्यक्ष (सीआईआई) का नाम बताइए
, जिसे हाल ही में कोलकाता में दक्षिण कोरिया के
मानद कौंसल जनरल के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए
कोरिया गणराज्य के कूटनीतिक सेवा मेरिट सुंगनी मेडल के आदेश से सम्मानित किया
गया.
(a) राजीव कॉल
(b) जगमोहन डालमिया
(c) सुधीर खंडेलवाल
(d) सुनील कुमार जग्गा
(e) संजीव रंजन

Q5. भारत के दूरसंचार
मंत्रालय ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मोबाइल टावर्स और
ईएमएफ इमिशन
कम्प्लाइअन्स पर सूचना साझा
करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया. वेब पोर्टल का नाम
____________
है.
(a) दूरसंचार
(b) समन्वय संचार
(c) ज्ञान संचार
(d) तरंग संचार
(e) देश संचार

Q6. भारत के संसद की लोक लेखा
समिति (पीएसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त व्यक्ति का नाम क्या बताइए.
(a) राजीव मोहन
(b) मल्लिकार्जुन खरगे
(c) एस आर रंगास्वामी
(d) टी बालारमण
(e) सचिन बंसल

Q7. शबाना आज़मी की फिल्म ____________
को हाल ही में 50वें वार्षिक
वर्ल्डफैस्ट-ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (
WHIFF) में स्पेशल
ज्यूरी रेमी अवार्ड से सम्मानित किया गया.
(a) द ब्लैक पर्ल
(b) सोये ख्वाब
(c) द ब्लैक बियर्ड
(d) द रिवेंज
(e) द ब्लैक प्रिंस

Q8. संयुक्त राष्ट्र की
रिपोर्ट के अनुसार
, भारत को वर्ष 2017 में कितनी प्रतिशत वृद्धि
की अपेक्षा है
?
(a) 6.90
(b) 7.00
(c) 7.10
(d) 7.20
(e) 7.40

Q9. सड़क परिवहन और राजमार्ग
मंत्री ने दो प्रदर्शनियों
द राजमार्ग सागा: भूत, वर्तमान और भविष्यऔर SRISHTI प्रदर्शनी का नई
दिल्ली में उद्घाटन किया.
SRISHTI _____________
के लिए प्रयुक्त
होता है.
(a) Safe Road and Inter-State Highways
Transport of India
(b) Safe Road and Inter-State Highways
Transforming India
(c) Safe Road and Inter-State Highways Transferring
India
(d) Safe Road and Inter-State Highways
Transition of India
(e) Safe Road and Inter-State Highways Truncation
of India

Q10. भारत के संचार के लिए
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का नाम बताइए.
(a) सिद्धार्थ गोस्वामी
(b) कमल नारायण
(c) मनोज सिन्हा
(d) सुरेश ठाकुर
(e) संतोष सहगल

Q11. मध्यप्रदेश वित्तीय वर्ष के
वर्तमान अप्रैल-मार्च चक्र को जनवरी-दिसंबर में बदलने वाला पहला राज्य बना.
भारत ने वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च को ____________ से अपनाना शुरू किया.
(a) 1877
(b) 1890
(c) 1901
(d) 1867
(e) 1926

Q12. छत्तीसगढ़ ने हाल ही में
भारत के सबसे महंगे चूना पत्थर ब्लॉक की नीलामी की. इस ब्लॉक का नाम
____________
है.
(a) टेस्ला-I
(b) CaO-II
(c) चूना पत्थर-III
(d) कड़ी चट्टान-I
(e) केसला-II

Q13. भारत ने ओडिशा तट पर
अब्दुल कलाम द्वीप से
3,000 किलोमीटर दूरी की अग्नि –3 बैलिस्टिक मिसाइल
का एक नया प्रयोक्ता परीक्षण किया. अब्दुल कलाम द्वीप को पहले
________________
के रूप में जाना
जाता था.
(a) राजीव गांधी द्वीप
(b) व्हीलर्स द्वीप
(c) ओड़िसा द्वीप
(d) स्निक्कर्स द्वीप
(e) व्हिर्लिंग द्वीप

Q14. छत्तीसगढ़ ने हाल ही में
रायपुर जिले में भारत का सबसे महंगा चूना पत्थर ब्लॉक नीलाम किया है. पिछला
राष्ट्रीय रिकॉर्ड
_____________ द्वारा बना था.
(a) मध्यप्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) राजस्थान
(d) बिहार
(e) महाराष्ट्र

Q15. सड़क परिवहन और राजमार्ग
का कैबिनेट मंत्री कौन है?
(a) राजनाथ सिंह
(b) स्मृति ईरानी
(c) अमित शाह
(d) प्रकाश जावेडकर
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है



NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 05 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 05 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *