Latest Hindi Banking jobs   »   अभ्यास का महत्व: एसएससी सीजीएल 2017,...

अभ्यास का महत्व: एसएससी सीजीएल 2017, एसएससी सीजीएल ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़

SSC CGL Online Test Series

अभ्यास का महत्व: एसएससी सीजीएल 2017, एसएससी सीजीएल ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हेल्लो, CGL उमीदवारों, परीक्षा के लिए 2 महीने से भी कम का समय बचा है. इस समय आप सभी इस उलझन में फास जाते हैं कि पहले किस भाग से शुरुआत करनी चाहिए?
Adda247 हमेशा आपके साथ है और हर संभव तरीके से आपकी सहायता करता है चाहे वो एप्प के द्वारा हो या यू-ट्यूब के द्वारा. अब ADDA247 आपके लिए लाया है अभी तक की सबसे व्यापक टेस्ट श्रृंखला जिसमे वह सब है जो आपको अपनी तैयारी के लिए चाहिए और यह सब कुछ कंप्यूटर आधारित मोड़ में है जो की अगस्त 2017 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए बहुत लाभदायक है.

Adda247 आपके लिए लाया है SSC CGL All Rounder 2017 टेस्ट सीरीज जो की न केवल प्राथमिक परीक्षा के लिए उपयोगी है बल्कि यह मेन्स की परीक्षा में भी आपकी सहयता करेगा. टेस्ट सीरीज में 350 से अधिक कंप्यूटर आधारित टेस्ट हैं.

SSC CGL 2017 Tier –I और Tier -II के लिए 200+ विषय अनुसार टेस्ट ( 7500 प्रश्न से अधिक) जिसमे शामिल है:

आपको और क्या चाहिए यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है आप केवल अभ्यास कीजिये. CGL आपके हाथ में है. आये अब अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा करते हैं.

आपने कभी सोचा है की SSC CGL Tier-I में कट ऑफ हमेशा अधिक क्यों होती है? आपने कभी सोचा है कि विद्यार्थियों को एसएससी सीजीएल में ऐसे अधिक अंक क्यों प्राप्त होते हैं?
तो इन दोनों प्रश्नों का उत्तर है अभ्यास. एक समय था जब में भी यही प्रश्न पूछा करता था कि अन्यों को  Tier I में अधिक अंक क्यों प्राप्त होते हैं. वे किस प्रकार अधिक अंक प्राप्त करते हैं? लेकिन जब मैंने अपने पूरे दिल से इसकी तैयारी करनी शुरू की तब मुझे अभ्यास का महत्व पता चला. कोई भी नियम पढ़ सकता है, कोई भी चाल को याद कर सकता है, कोई भी सूत्र को याद कर सकता है, लेकिन बहुत कम परीक्षा में उन्हें लागू कर पाते हैं. हां मित्रों यह एक कड़वा सच है कि जो हम दिल से याद रखने की कोशिश करते हैं हम उसे परीक्षा में लागू नहीं कर पाते.
आपको यह पता होना चाहिए एसएससी टियर I में क्या पुछा जाता है. खैर, ये सभी पिछले वर्ष के प्रश्न हैं. सभी प्रश्नों को दोहराया जाता है और यदि आप अभ्यास करने में असफल होते हैं, तो आपके लिए अन्य विद्यार्थियों के स्तर तक पहुचना कठिन हो जाएगा.
 SSC CGL Examination 2017 की तैयारी करते हुए अभ्यास की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. अभ्यास एकमात्र तरीका है कि हम कमीशन द्वारा निर्धारित पढाव पार कर सकते हैं. अभ्यास ही हमें परीक्षा में आगे लेजा सकता है. इसलिए Adda247 की एक इकाई SSCADDA ने, आपको Test Series और Practice Material  देने का निर्णय किया है. असली परीक्षा के पहले अपने ज्ञान का परिक्षण कीजिये. मोक टेस्ट का अभ्यास कीजिये और अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश कीजिये.
SSC CGL 2017 की तरीकें घोषित कर दी गई हैं. और SSC CGL 2017 में समय को 75मिनट से घटाकर 60मिनट कर दिया गया है. जब आप SSC CGL 2016, को देखते हैं तो आपको ज्ञात होगा की परीक्षा कितनी आसान थी. विद्यार्थियों ने कहा था कि दिया गया समय पर्याप्त समय से अधिक था. इसलिए जब हम इन सभी चीजों को संकलित करते हैं, तो हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे, जो आपके सभी के लिए एक उद्धारकर्ता बन सकता है. हमने Adda247 पर टेस्ट सीरीज अपलोड की हैं जिसमे आप अपने अनुसार टेस्ट सीरीज का चयन कर सकते हैं. हम उन सभी पर एक-एक करके चर्चा कर रहे हैं.

अभ्यास का महत्व: एसएससी सीजीएल 2017, एसएससी सीजीएल ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *