Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए सामान्य...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

general-awareness-questions-bob
यह Upcoming Banking Exams के लिए तैयारियां में तेज़ी लेन का समय है. यह माह और आगे और भी परीक्षाएं जैसे BOB PO, Dena Bank PO, NIACL Assistant Mains, SBI PO Mains, RBI Grade- B, NICL AO, Bank of India etc होने वाली है. परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषय जैसे Aptitude, Reasoning, and English महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सामान्य जागरूकता का विषय एक बड़ी चुनौती है. जैसा कि आप जानते हैं कि सामान्य जागरूकता बैंकिंग और बीमा परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण है. तो हम आपको सामान्य जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहें हैं जो Current Affairs, Static Awareness, and Banking Awareness topics को  कवर करते है.
Q1.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने
संसद के बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण
2016-17 पेश किया.
सर्वेक्षण से
अगले
वित्त वर्ष
2017-18
में विमुद्रीकरण वर्ष के बाद अर्थव्यवस्था
में
___________ से __________ तक के विकास का अनुमान है.
(a)
6.00%
से 6.75%
(b)
6.25%
से 6.50%
(c)
6.50%
से 7.00%
(d)
6.75%
से 7.50%
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है.

Q2.
निम्नलिखित में से किसे दिल्ली के नए
पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) आलोक वर्मा
(b) अमूल्य पटनायक
(c) सतीश माथुर
(d) जावेद अहमद
(e) बीएस बस्सी
Q3.
निम्नलिखित में से की शहर में भारत डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) ने
हाल ही में पायलट सेवाओं से अपने अभियान की शुरुआत की
?
I.
रायपुर
II.
नई दिल्ली
III.
रांची
IV.
पटना
V.
नागपुर
(a)
केवल I और II
(b)
केवल III
(c)
केवल IV
(d)
केवल III और V
(e)
केवल I और III
Q4.
क्यूबेक सिटी, जहां हाल ही में एक मस्जिद में हुई
गोलीबारी में कई लोग मारे गए और घायल हुए, कहाँ पर स्थित है?
(a) कनाडा
(b) सीरिया
(c) लीबिया
(d) फ्रांस
(e) कतर
Q5. विजया बैंक पुरे भारत में एक मध्यम श्रेणी
का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. यह भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है.
विजया बैंक की टैगलाइन क्या है
?
(a) द नेम यू कैन बैंक अपॉन
(b) ट्रेडिशन ऑफ़ ट्रस्ट
(c) ए फ्रेंड यू कैन बैंक अपॉन
(d) द बैंकर तो एव्री इंडियन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही
नहीं है
Q6.
इम्फाल किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a)
असम
(b)
पश्चिम बंगाल
(c)
अरुणाचल प्रदेश
(d)
त्रिपुरा
(e)
मणिपुर
Q7.
CBS
शाखाओं की
नेटवर्किंग है
,
जिससे ग्राहक अपने खातों को संचालित कर
सकते हैं
, और सीबीएस नेटवर्क पर बैंक की किसी भी
शाखा से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
, चाहे वह अपने खाते किसी भी शाखा में रखे. CBS का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
Customer Banking Solution
(b)
Core Banking System
(c)
Core Banking Service
(d)
Core Banking Solution
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही
नहीं है
Q8.
जीवन बीमा निगम एक भारतीय
राज्य-स्वामित्व वाली बीमा समूह और निवेश कंपनी है, इसका मुख्यालय कहाँ पर स्थित
है
?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) हैदराबाद
Q9.
शाँगटोंग-कर्चम हाइड्रो-इलेक्ट्रिक
प्रोजेक्ट (
450 मेगावाट) रन-ऑफ-रिवर स्कीम, सतलुज नदी पर, निम्न में से किस राज्य के किन्नौर जिले में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तर प्रदेश
Q10.
एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी
(एनबीएफसी) किस अधिनियम के तहत पंजीकृत कंपनी है
?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) आरबीआई अधिनियम, 1934
(c) निगम अधिनियम, 2001
(d) एसबीआई अधिनियम, 1955
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही
नहीं है
Q11.
NABARD
भारत
का एक सर्वोच्च विकास बैंक है
, जिसका
मुख्यालय मुम्बई में और अन्य शाखाएं पूरे देश में स्थित हैं.
NABARD का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
National Board for Agriculture and Rural Development
(b)
National Bank for Agriculture and Region Department
(c)
National Bond for Academy and Rural Development
(d)
National Bank for Agriculture and Rural Development
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही
नहीं है
Q12.
लखनऊ में 2017 सैयद मोदी ग्रैंड प्रीक्स गोल्ड
बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल खिताब किसने जीता
?
(a) साई प्रणीत
(b) समीर वर्मा
(c) परुपल्ली कश्यप
(d) अजय जयराम
(e) टॉमी
सुगियार्तो
Q13. केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृती
जौबिन ईरानी ने ___________ में उत्तर पूर्व निवेशक शिखर सम्मेलन के पहले संस्करण का
उद्घाटन किया.
(a) शिलांग, मेघालय
(b) अगरतला, त्रिपुरा
(c) गंगटोक, सिक्किम
(d) इटानगर, अरुणाचल प्रदेश
(e) ऐजावल, मिजोरम
Q14. निम्नलिखित में से किस संगठन ने सेन्ट्रल
हिमालय में फेशियंस और फिंच की स्थिति
, वितरण और संरक्षण का मूल्यांकन करने के लिए जलवायु परिवर्तन
कार्यक्रम चलाया
?
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान
परिषद (सीएसआईआर)
(b) बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी
(बीएनएचएस)
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)
(d) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(डीआरडीओ)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही
नहीं है
Q15. किस राज्य के कैबिनेट ने कंबला और बैलगाड़ी
रेस, जो राज्य का वार्षिक पारंपरिक त्यौहार है, को वैध बनाने के लिए पशुओ के प्रति
क्रूरता की रोकथाम विधेयक
, 1960
अधिनियम के संशोधन को मंजूरी दी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात
                                    
एसबीआई पीओ 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *