Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के...

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 08 मई 2017

प्रिय पाठक,

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1.
एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक
(एआईआईबी) ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक पावर प्रोजेक्ट के लिए
160 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है, जो बैंक से भारतीय परियोजना के लिए पहला ऋण है.
एआईआईबी
____________ द्वारा प्रायोजित है.
(a)
जापान
(b)
ऑस्ट्रिया
(c)
चीन
(d)
साउथ अफ्रीका
(e)
ब्राज़ील

Q2.
ब्रज बिहारी कुमार को हाल ही में भारतीय सामाजिक
विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
______________
से सफल रहे हैं.
(a)
शशि थरूर
(b)
कमला किरण
(c)
पी.एन. मल्लिकार्जुना
(d)
एस.के.थोरात
(e)
एस.एन.तिवारी
Q3.  राज्य
की संयोजकता में सुधार के लिए
, केंद्रीय कैबिनेट ने
______________ हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप
में हाल ही में मंजूरी दी.
(a)
विजयवाडा
(b)
चेन्नई
(c)
हैदराबाद
(d)
बेंगलुरु
(e)
तिरुवनंतपुरम

Q4.
भारत जम्मू और कश्मीर में दुनिया का सबसे बड़ा
रेलवे पुल बनाने जा रहा है
,
जो एफिल टॉवर से 35 मीटर
लंबा है. इस पुल को निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे बनाया जाएगा
?
(a)
ब्यास नदी
(b)
झेलम नदी
(c)
चुरू नदी
(d)
चेनाब नदी
(e)
नुब्रा नदी
Q5. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017′ के
परिणाम हाल ही में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने घोषित किए थे. निम्न में
से कौन सा शहर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है
?
(a)
भोपाल
(b)
इंदौर
(c)
बेंगलुरु
(d)
नई दिल्ली
(e)
भुबनेश्वर
Q6. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने सम्पदा
नामक नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(एमओएफपीआई) की योजनाओं के पुनर्गठन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सम्पदा में “P”
अक्षर का तात्पर्य किससे है?
(a)
उत्पादन
(b)
पारगम्य
(c)
प्रक्रमण
(d)
शक्ति
(e)
अग्रदर्शी
Q7. _____________ की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी)
2017 के लिए अपनी मंजूरी
दी.
(a) श्री बीरेंदर सिंह
(b)
श्री अरुण जेटली
(c)
श्री राजनाथ सिंह
(d)
श्री नरेन्द्र मोदी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने 21 वर्षों में पहली बार फीफा वर्ल्ड फ़ुटबॉल रैंकिंग
के टॉप
100 में अपनी जगह बनाई. फीफा का अध्यक्ष कौन है?
(a)
सेप ब्लैटर 
(b)
जोआओ हावेलेंज
(c)
गिएननी इन्फैंटिनो
(d)
ताकेहिको नकाओ
(e)
सोला मनोल
Q9.
फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग क्या है?
(a)
99 
वां
(b)
86
वां
(c)
96
वां
(d)
95
वां
(e)
94
वां
Q10.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2017′ सर्वेक्षण
के परिणाम हाल ही में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने घोषित किए. निम्नलिखित
शहर में से कौन सा शहर भारत का सबसे गंदा शहर है
?
(a)
इटावाह
(b)
वाराणसी
(c)
हरदोई
(d)
गोंडा
(e)
भुसावल
Q11.
भारत ने जीएसएटी-9 या
“दक्षिण एशिया” सैटेलाइट को धारण करने वाले जीएसएलवी-एफ 0
9 श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से लॉन्च
किया. जीएसएलवी में “एस” का क्या अर्थ है
?
(a)
सॅटलाइट
(b)
सोल्यूशन
(c)
सर्च
(d)
साइंस
(e)
स्पेस
Q12.
रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए, भारत ने अपना पहला निजी क्षेत्र लघु हथियार
विनिर्माण संयंत्र
 का उद्घाटन __________ में किया.
(a)
वड़ोदरा, गुजरात
(b)
मालनपुर, मध्यप्रदेश
(c)
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(d)
दरभंगा, बिहार
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) विनियम, 2017 के विनियमन 14 के अनुसार कोर सेवा और अन्य सेवाओं के प्रदर्शन के लिए तकनीकी मानदंडों को निर्धारित करने के लिए भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने तकनीकी समिति का गठन किया है. समिति की अध्यक्षता ________ द्वारा की जाएगी.

(a)
श्री अंथोनी लिनजुआला
(b)
शोबना कमिनेनी
(c)
डॉ. आर.बी. बर्मन
(d)
युसरा मर्दिनी
(e)
नीता अम्बानी
Q14.
भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई)
की स्थापना ___________ को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के प्रावधानों के
अनुसार की गई.
(a)
01
अप्रैल 2017
(b)
01
अक्टूबर 2013
(c)
01
नवम्बर 2015
(d)
01
अक्टूबर 2016
(e)
01
सितम्बर 2016
Q15. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में नर्मदा नदी को एक जीवित इकाई का दर्जा
देकर एक प्रस्ताव पारित किया और अपने कानूनी अधिकारों की सुरक्षा के लिए स्वयं को
प्रतिबद्ध है
?
(a)
आंध्र प्रदेश
(b)
हिमाचल प्रदेश
(c)
अरुणाचल प्रदेश
(d)
उत्तर प्रदेश
(e)
मध्य प्रदेश
Q16.
नाबार्ड (संशोधन) विधेयक, 2017 वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा पेश किया
गया.
नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a)
डॉ क्षत्रपती शिवाजी
(b)
यदुवेंद्र माथुर
(c)
उर्जित आर. पटेल
(d)
अजय त्यागी
(e)
हर्ष कुमार भनवाला
Q17.
रिलायंस कॉर्पोरेट आईटी पार्क लिमिटेड
(आरसीआईटीपीएल) ने करदाताओं के लिए
___________ समाधान
शुरू करने के लिए एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर प्रमुख एसएपी एसई के साथ
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a)
सुखद जी.एस.टी.
(b)
सुगम जी.एस.टी.
(c)
स्नेह जी.एस.टी.
(d)
सरल जी.एस.टी.
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q18.
______________ में संपन्न तीन दिवसीय इंडिया इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट एंड
लॉजिस्टिक्स समिट में करीब
2 लाख करोड़ रुपये के 34 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
(a)
मुंबई
(b)
लखनऊ
(c)
नई दिल्ली
(d)
चेन्नई
(e)
कोलकाता
Q19. वर्तमान सड़क परिवहन और राजमार्ग और नौवहन मंत्री
कौन है
?
(a)
राधा मोहन सिंह
(b)
नितिन जयराम गडकरी
(c)
राम विलास पासवान
(d)
अनंत गीते
(e)
बंडारू दत्तात्रेय
Q20.
हरियाणा सरकार ने राज्य में 23 स्थानों पर “अंत्योदय अन्न योजना” के
तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सब्सिडी दरों पर खाद्यान्न प्रदान करने के लिए
कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं
?
(a)
मनोहर लाल खट्टर
(b)
कप्तान अमरिंदर सिंह
(c)
शिवराज सिंह चौहान
(d)
योगी आदित्यनाथ
(e)
वीरभद्र सिंह
Q21. अंत्योदय अन्न योजना, गरीबों को खाद्यान्न प्रदान
करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर _________ को शुरू की गई.
(a)
25
दिसम्बर 2000
(b)
02
अक्टूबर 2006
(c)
20
अगस्त 2004
(d)
14
नवम्बर 2010
(e)
15
अगस्त 2015
Q22.
__________________ की धारा 35 ए के बाद बैंकिंग
विनियमन (संशोधन) अध्यादेश
,
2017
में दो नए खंड (अर्थात 35 एए और 35 एबी) को शामिल करने
की घोषणा की गई जो केंद्रीय सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को बैंकिंग
कंपनियों को को दिवालिया रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस द्वारा विशिष्ट तनावग्रस्त
संपत्तियों के विघटन के लिए जहां आवश्यक हो अधिकृत करने में सक्षम बनाता है.
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1935
(b)
बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1956
(d)
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(e)
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1949
Q23. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में
विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सात शीर्ष-स्तर के परिवर्तन को मंजूरी दी
है. इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a)
जी. राजकिरण राय
(b)
आर. सुब्रमनियाकुमार
(c)
उषा अनान्थासुब्रमानिअन
(d)
दीनबंधु मोहपात्रा
(e)
आर.ए. संकरा नारायणन
Q24.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा पंजाब नेशनल
बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a)
जी. राजकिरण राय
(b)
आर. सुब्रमनियाकुमार
(c)
उषा अनान्थासुब्रमानिअन
(d)
सुनील मेहता
(e)
आर.ए. संकरा नारायणन
Q25. मलेशिया के इप्पो में अज़लान शाह कप के 26 वें संस्करण के रोमांचकारी हॉकी फाइनल में
निम्नलिखित देशों में से किसने ऑस्ट्रेलिया को
4-3 से
हराया है
(a)
रूस
(b)
सिंगापुर
(c)
इंडिया
(d)
न्यू ज़ीलैण्ड
(e)
ग्रेट ब्रिटेन

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 08 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *