Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 04th April 2017

Current Affairs Questions for SBI PO: 04th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित में
से किस बैंक ने ने
‘811 बैंकिंग ऐपलॉन्च की है, जो 18 महीनों में ग्राहक आधार को दोहरा करने के लिए
बैंक के दृष्टिकोण का हिस्सा है?
(a) भारतीय स्टेट
बैंक
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) कोटक महिंद्रा
बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

Q2. रेल मंत्री सुरेश
प्रभाकर प्रभु ने बीबेक देबराय (सदस्य
, नीती आयोग), संजय चड्ढा (संयुक्त सचिव, वाणिज्य
मंत्रालय) और विद्या कृष्णमूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से लिखित
______________  नामक पुस्तक जारी की है.
(a) Indian
Railway- The weaving of a National Tapestry
(b) Indian
Railway- The Historical Development of Railways in India
(c) Indian
Railway- The Development in Chronological Order
(d) Indian
Railway- The Chapters Dealing with Different Periods
(e) None of
the given options is true
Q3. भारतीय रिज़र्व
बैंक ने 1 अप्रैल 2017 को अपना 82 वां स्थापना दिवस पूरा कर लिया है.
आरबीआई किसकी सिफारिशों के आधार पर स्थापित किया गया था-
(a) डेविड यंग कमिशन
(b) बिबेक यंग कमिशन
(c) हिल्टन यंग आयोग
(d) स्मिथ यंग कमिशन
(e) रंगराजन यंग आयोग
Q4.  सरकार ने दो मोबाइल ___________ लांच किये हैं, जो विभिन्न
सेवाओं और सूचनाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं
, और नागरिकों को किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन या
सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है.
I. ई-चालान
II. ई-परिवाहन
III. ई-सफर
IV. एम-रास्ता
V. ई-सुविधा
(a) दोनों V और I
(b) दोनों I और IV
(c) दोनों IV और V
(d) दोनों III और II
(e) दोनों I और II
Q5. देश के सबसे बड़े
ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल 2017 से भारतीय महिला बैंक के अलावा अपने
पांच सहयोगी बैंकों के विलय के बाद एकीकृत इकाई के रूप में कार्य करना शुरू कर
दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कब स्थापित किया गया था
(a) 01 जुलाई 1954
(b) 01 जुलाई 1955
(c) 01 जुलाई 1956
(d) 01 जुलाई 1957
(e) 01 जुलाई 1958
Q6. ब्रिक्स-समर्थित
न्यू डेवेलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने अपने ऑपरेशन के लगभग दो वर्षों में
1.5 अरब डॉलर की सात
परियोजनाओं में निवेश किया है.
एनडीबी का मुख्यालय कहां
है
?
(a) शंघाई, चीन
(b) मास्को, रूस
(c) नई दिल्ली भारत
(d) कूर्टिबा, ब्राजील
(e) प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका
Q7. जॉज़िलिन
जेपकोसेगी ने परागुए हाफ मैराथन में हाफ मैराथन रिकॉर्ड और साथ ही
10 किमी और 15 किमी के रिकॉर्ड
को अपने नाम करते हुए
, चार मिनट और 52 सेकंड में आईएएएफ गोल्ड लेबल रोड रेस जीती है.यह
किस देश से संबंधित है?
(a) जमैका
(b) केन्या
(c) अमेरीका
(d) चीन
(e) कजाखस्तान
Q8. किस अमेरिकी गायक और गीत-लेखक
ने पुरस्कार समारोह के तीन महीने बाद
, साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार स्वीकार कर लिया
है
(a) योशिनोरी ओहसुमी
(b) जुआन मैनुअल
सैंटोस
(c) बॉब डिलन
(d) स्वेरिगेस
रिक्शबैंक
(e) डंकन हल्दने
Q9. विश्व भर में 2 अप्रैल रविवार को
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. इस दिवस की
2017 का विषय क्या है?
(a)
Opportunity and Full and Effective Participation in Society.
(b) Early
Childhood and Irrespective of Gender
(c) Measures
to Raise Awareness about Children
(d) Toward
Autonomy and Self-Determination
(e) None of
the given options is true
Q10. निम्नलिखित में से किस शहर
में
, ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट
बैंक (एनडीबी) की दूसरी वार्षिक बैठक का समापन हुआ?
(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(b) रियो डी जनेरो, ब्राज़ील
(c) सेंट पीटर्सबर्ग, रूस
(d) बीजिंग, चीन
(e) नई दिल्ली भारत
Q11. प्रधान मंत्री
नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर
9.2 किमी लंबी
चेनानी-नैशारी सभी-मौसम सड़क सुरंग का उद्घाटन किया.
_________ स्थित में 24.5 किलोमीटर लंबी लारडल सुरंग
दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग है?
(a) चीन
(b) स्विटज़रलैंड
(c) डेनमार्क
(d) नॉर्वे
(e) अमेरीका
Q12. नई दिल्ली में आयोजित
इंडियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप
2017 किसने जीती है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) कैरोलिना मरिन
(c) साइना नेहवाल
(d) सुंग जी-ह्यून
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. 1998 बैच के
भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विपुल ने दुबई के कॉन्सल जनरल का कार्यभार संभाला. श्री
विपुल ने किसका स्थान लिया है?
(a) एस एन आर्य
(b) प्रगति शर्मा
(c) अनुराग भूषण
(d) पूजा सैनी
(e) नौवल किशोर
Q14. निम्नलिखित में
से किस शहर में से
, 19 वें राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन (सीएफसी) 2017 का समापन हुआ है?
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) पटना, बिहार
(c) नागपुर, महाराष्ट्र
(d) शिमला, हिमाचल प्रदेश
(e) देहरादून, उत्तराखंड
Q15. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने
मियामी ओपन
2017
में एकल खिताब जीता है?
(a) एंडी मरे
(b) रोजर फ़ेडरर
(c) स्टेन वावरिंका
(d) राफेल नडाल
(e) नोवाक जोकोविच


All the best for your future aspirations.Stay committed!!!


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Current Affairs Questions for SBI PO: 04th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Current Affairs Questions for SBI PO: 04th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *