Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 03rd April 2017

Current Affairs Questions for SBI PO: 03rd April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1.
नालंदा
विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया
?
(a)
डेविड बेस्ली
(b)
सिमा कामिल
(c)
वनाजा सरना
(d)
सुनैना सिंह
(e)
जॉर्ज येओ

Q2.
भारतीय फॉरवर्ड
खिलाड़ी का नाम बताइए
, जिन्हें एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) द्वारा वर्ष 2016 का प्लेयर ऑफ द
ईयर के रूप में नामित किया गया
.
(a)
एस वी सुनील
(b)
अर्जुन हलप्पा
(c)
सरदार सिंह
(d)
पी आर श्रीजेश
(e)
संदीप सिंह
Q3.
राष्ट्रपति प्रणब
मुखर्जी ने किस राज्य के
21 जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर “नमामी
ब्रह्मपुत्र” उत्सव का उद्घाटन किया?
(a)
झारखंड
(b) त्रिपुरा
(c)
असम
(d)
पश्चिम बंगाल
(e)
अरुणाचल प्रदेश
Q4.
निम्न में से कौन
सा देश में धातु खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया
?
(a)
पनामा
(b)
एल साल्वाडोर
(c)
ग्वाटेमाला
(d)
बेलिज
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q5.
अमेरिकी अंतरिक्ष
यात्री का नाम बताइए
,  जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय
अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के बाहर स्पेसवाक कर इतिहास रच दिया और एक महिला द्वारा
सबसे अधिक बार स्पेसवाक् करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
?
(a)
थॉमस एकेर्स
(b)अयद्यं ऐम्बेतोव
(c)
व्लादिमीर
अक्ज़ोनोव
(d)
जेम्स एडमसन
(e)
पैगी व्हिट्सन
Q6.
सरकार की घोषणा
के अनुसार छोटे बचत योजनाओं पर रिटर्न,
सार्वजनिक भविष्य
निधि (पीपीएफ)
, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और किसान
विकास पत्र
, अप्रैल-जून (2017) तिमाही के लिए 0.1 प्रतिशत कम
कर दिया गया है.
किसान विकास पत्र
(केवीपी) के निवेश पर  7.6% मिलेगा और परिपक्व
________ में  होगा.
(a)
116
महीने
(b)
114
महीने
(c)
108
महीने
(d)
110
महीने
(e)
112
महीने
Q7.
न्यू डेवलोपमेंट बैंक
द्वारा
मध्य प्रदेश में प्रमुख जिला सड़क परियोजनाओं के विकास और
उन्नयन के लिए
____________
 डॉलर के वित्तपोषण के लिए ऋण समझौते पर भारत
सरकार और
न्यू डेवलोपमेंट बैंक (एनडीबी) के बीच हस्ताक्षर किए गए.
(a)
1000
मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b)
750
मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c)
500
मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d)
350
मिलियन अमेरिकी डॉलर
(e)
100
मिलियन अमेरिकी
डॉलर
Q8.
संसद ने मानसिक
हेल्थकेयर विधेयक
, 2016 को पारित किया, जोकि मानसिक रूप से बीमार लोगों को स्वास्थ्य
देखभाल और सेवाएं प्रदान करता है और आत्महत्या को कम करने में सहायता करता है
. वर्तमान भारतीय
स्वास्थ्य मंत्री कौन है
?
(a)
मेनका संजय गांधी
(b)
स्मृती जुबिन
ईरानी
(c)
जगत प्रकाश नड्डा
(d)
रवि शंकर प्रसाद
(e)
हरसिम्रत कौर
बादल
Q9.
निम्नलिखित में से किन दो बैंको
ने
हाल ही में ग्राहकों के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया?
(a)
पीएनबी और साउथ
इंडियन बैंक
(b)
एसबीआई और
कर्नाटक बैंक
(c)
आईसीआईसीआई और
इंडियन ओवरसीज बैंक
(d)
एक्सिस बैंक और
बैंक ऑफ बड़ौदा
(e)
इंडियन बैंक और
बंधन बैंक
Q10.
केन्द्रीय उत्पाद
एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया
है
?
(a)
वनाजा एन. सरना
(b)
स्वाती गुप्ता
(c)
तनुश्री पारीक
(d)
उपेंद्र त्रिपाठी
(e)
टी एस अनंतरामन
Q11.
निम्नलिखित में से
किस देश ने भारत में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजना
2016-2017 के तहत 371.345 अरब येन (करीब 21,590 करोड़) का आधिकारिक विकास
सहायता
‘ (ओडीए) करने का
निर्णय किया है
?
(a)
मलेशिया
(b)
थाईलैंड
(c)
दक्षिण कोरिया
(d)
जापान
(e)
चीन
Q12.
मध्य प्रदेश में
कान्हा बाघ अभयारण्य आधिकारिक तौर पर अपना स्वयं का शुभंकर पेश करने वाला भारत का
पहला बाघ अभयारण्य बन गया है। शुभंकर को …………….. नाम दिया गया है
?
(a)
भूर सिंह द बारासिंघा
(b)
शेरसिंह द शेराहम
(c)
बागघाक द भोगवाड़
(d)
सिंहम द सिंहताम
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13.
प्रधान मंत्री
नजीब तुन रज़ाक का नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया.
नजीब तुन रजाक_____________ के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं
(a)
भूटान
(b)
नेपाल
(c)
मलेशिया
(d)
सिंगापुर
(e)
रूस
Q14.
निजी क्षेत्र के किस बैंक
ने
वेल्स फारगो (संपत्ति के आधार पर तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक) के साथ भारतीय
डायस्पोरा को अपने रिश्तेदारों को वास्तविक समय में धन प्रेषित करने का अवसर देने
के करार किया
?
(a)
एचडीएफसी बैंक
(b)
ऐक्सिस बैंक
(c)
आईसीआईसीआई बैंक
(d)
साउथ इंडियन बैंक
(e)
कर्नाटक बैंक
Q15.
भारतीय सेना ने भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) के साथ एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया
इस समझौते का उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों को पहचानना
और उसके समाधान के प्रयास करना है
. वर्तमान में सेना प्रमुख कौन है?
(a)
जनरल बिरेंदर
सिंह धनुआ
(b)
जनरल सुनील लांबा
(c)
जनरल बिक्रम सिंह
(d)
जनरल दलबीर सिंह
(e)
जनरल बिपिन रावत
Current Affairs Questions for SBI PO: 03rd April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Current Affairs Questions for SBI PO: 03rd April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *