Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 21 अप्रैल 2017

प्रिय पाठको,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 21 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. जैसा कि एसबीआई पीओ प्रीमिम्स की परीक्षा आने ही वाली है, और वर्तमान मामलों के हर पहलू को दैनिक आधार पर कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. यह करंट अफेयर, वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइए देखते हैं कि आप कितने प्रश्न सही तरीके से करते हैं.

Q1. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने विश्व
अर्थव्यवस्था के लिए 2017 में _________ प्रतिशत की अपेक्षाकृत वृद्धि की तुलना
में मामूली वृद्धि का अनुमान लगाया है.
(a) 4.5
(b) 3.6
(c) 3.5
(d) 3.2
(e) 4.2

Q2. मध्य प्रदेश सरकार ने रीवा अल्ट्रा मेगा सौर
परियोजना से उत्पन्न
24 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करने के लिए किस रेल निगम के साथ बिजली
खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) लखनऊ मेट्रो रेल निगम
(b) दिल्ली मेट्रो रेल निगम
(c) मुंबई मेट्रो रेल निगम
(d) कर्नाटक मेट्रो रेल निगम
(e) कोलकाता मेट्रो रेल निगम

Q3. TAL मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस, टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक
कंपनी ने भारत के __________ नामक पहले औद्योगिक-व्यक्त रोबोट की शुरुआत की है
.
(a) BRAVO
(b) CHARLIE
(c) TITAN
(d) BRABO
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. आरबीआई ने बैंकों को रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट
ट्रस्ट (आरईआईटी) या इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनवीवीएस) की यूनिट कैपिटल
में
_________ तक के निवेश की
अनुमति दी दे है.
(a) 20%
(b) 12%
(c) 15%
(d) 14%
(e) 10%

Q5. लेखक पेरुमल मुरुगन के किस उपन्यास के अंग्रेजी
अनुवाद को 2016 में अंग्रेजी अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ
है?
(a) Half Woman
(b) Part time Worker
(c) Mangalayatan
(d) One Part Woman
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. ऐतिहासिक बोस्टन मैराथन को पूरा करने वाले पहले
दृष्टिहीन भारतीय धावक का क्या नाम है?
(b) नौवल कुलकर्णी
(c) सौम्य वशिष्ठ
(d) शंकर आलम
(e) नूर शेख

Q7. ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल 2017, 23 से 27 जून
2017 तक किस देश में आयोजित किया जाएगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) रूस
(c) ब्राजील
(d) चीन
(e) भारत

Q8. राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस _____________ को मनाया जाता है.
(a) 22 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 21 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
(e) 22 अप्रैल

Q9. ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल 2016 _____________ में आयोजित किया गया था.
(a) ब्राजील
(b) नई दिल्ली
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका
(e) चीन

Q10. नई दिल्ली में दो दिवसीय 11 वें सिविल सेवा
दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले व्यक्ति का क्या नाम है
?
(a) श्री प्रणव मुखर्जी
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) श्री लालकृष्ण आडवाणी
(d) श्री नरेंद्र मोदी
(e) श्री अमित शाह

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 21 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 21 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *