Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
 आठ बॉक्स जिनका नाम P, R, S, T, U, M, N और O है उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित किये गए है
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
. इनमे अलग-अलग प्रकार की
पुस्तके है
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और नागरिक
विज्ञान
. यह बॉक्स अलग-अलग रंग के है अर्थात लाल, हरा, काला और पीला. प्रत्येक रंग के दो बॉक्स है. इसमें सबसे उपर के बॉक्स को पहले स्थान पर मानना
है और इसी प्रकार
. निम्नलिखित जानकारी इनके सन्दर्भ में दी गयी है. यहाँ बॉक्स T, जोकि हरे रंग का है तथा
बॉक्स
R के बीच एक बॉक्स का अंतर है और यह दोनों बॉक्स उपर
से नीचे की ओर व्यवस्थित करने के क्रम में शीर्ष
4 बॉक्स में स्थित है. वह बॉक्स जिसमे गणित की पुस्तके है, काले रंग के
बॉक्स के ठीक नीचे रखा है और उसका रंग
T के समान है. बॉक्स S, बॉक्स N और O के बीच कहीं रखा गया है. बॉक्स O, बॉक्स S के नीचे रखा है.दोनों पीले रंग के बॉक्स एक-दूसरे के लम्ब रूप से आसन्न रखे गए है.संस्कृत की पुस्तकों का बॉक्स, M और भौतिक विज्ञान की पुस्तकों के बॉक्स के ठीक
मध्य रखा है
.O में हिंदी की पुस्तके नहीं है. यहाँ बॉक्स U और बॉक्स N के बीच एक बॉक्स का अंतर है, जोकि गणित की पुस्तकों के बॉक्स के ठीक नीचे रखा
गया है
. बॉक्स U, बॉक्स N के नीचे रखा गया है.वह बॉक्स जिसमे नागरिक शास्त्र की पुस्तके है एक
सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है परन्तु वह बॉक्स सबसे नीचे नहीं रखा गया है
. लाल रंग का बॉक्स सबसे उपर रखा गया है और उसमे
या तो हिंदी या रसायन विज्ञान की पुस्तके है
. बॉक्स U, पीले रंग का नहीं है. बॉक्स M जिसमे विज्ञान की पुस्तके
है, काले रंग का है
. वह बॉक्स जिसमे अंग्रेजी की पुस्तके है काले
रंग का बॉक्स है
. S में कोई भी हिंदी या नागरिकशास्त्र की पुस्तक
नहीं है
.

Q1.निम्नलिखित किस बॉक्स में अंग्रेजी की पुस्तके
है
?
(a) P
(b) R
(c)T
(d)O
(e)S
Q2. कौन सा बॉक्स काले रंग का है?
(a)S
(b)O
(c)U
(d)P
(e)T
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे उपर रखा
गया है
?
(a)वह बॉक्स जिसमे रसायन विज्ञान की पुस्तके है
(b)R
(c)U
(d)O
(e)P
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स आठवें स्थान पर
रखा गया है?
(a)P
(b)R
(c)S
(d)O
(e)T
Q5.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तके बॉक्स N में रखी गयी है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) भौतिक विज्ञान
(c) संस्कृत
(d) गणित
(e) नागरिक शास्त्र
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक निश्चित कूट भाषा में
“still water boat stream” को “ 32@VZ  22@LZ  41#ZV 
31#R”
कोडित किया गया है
“time and work problem” को “34@L  29#LV  5#Z 
25@RV”
कोडित किया गया है
“simple compound interest
question”
को “ 24@RV  31@FVRL 
7@LLF  29@RVV
कोडित किया गया है
“data interpretation is necessary”
को “5@ZZ  23@RVVZRL 
28@R  39#VVZ”
कोडित किया गया है

Q6.दी गयी कूट भाषा में ‘Percentage’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)21@VVZV
(b)21#VVZV
(c)21@ZVVZ
(d)21#ZVVZ
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. दी गयी कूट भाषा में ‘Ratio Proportion’ को किस प्रकार लिखा गया है?
(a)33@ZL  30#LLRL
(b)33#ZRL  30@LLRL
(c) 33#LZ  30#LLRL
(d)33#ZL  30#LRLR
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.यदि “time and distance” के लिए “ 25@RV  9@RZV 
5#Z”
कोड दिया गया है तो “ train distance” के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) 9@RZV  34#RZ
(b) 9@RZV  34@ZR
(c)9@VZR   34#ZR
(d) 9@RZV  34#ZR
(e)इनमे से कोई नहीं


Q9.
दी गयी कूट भाषा में ‘Mixture Alligation’ के लिए क्या क्या संभावित कोड होगा?
(a) 18@FVR  20#ZRZRL
(b) 18@VRF  20#ZRZRL
(c)18#RFV  15@ZRZRL
(d) 18@RFV 20@ZRZRL
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10.दी गयी कूट भाषा में ‘University’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a)46@FRVR
(b)46#FRVR
(c)46@FRRV
(d) 46#RVVF
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गये प्रश्नों में, δ, @, ©, % और * का प्रयोग निम्न अर्थो में
किया गया है
:
‘P © Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है.’
‘P % Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न ही छोटा है न ही बराबर
है
.’
‘P * Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न ही बड़ा है न ही बराबर
है
.’
‘P δ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है.’
‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P से न ही बड़ा है न ही छोटा
है
.’
अब, निम्नलिखित दिए गये
प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानना है, और ज्ञात कीजिये की दिए गए चार
निष्कर्षो
I,
II, III
और
IV
में से कौन निश्चित रूप से सत्य है. आपका उत्तर इसके अनुसार ही होगा.
Q11. कथन: Pδ
Q, Q @ X, X © Y, Y % Z
निष्कर्ष
I. X @ P
II. X % P
III. Z * Q
IV. Yδ Q
(a) या तो I या II सत्य है
(b) III और IV सत्य है
(c) या तो I या II और III सत्य है
(d) या तो I or II और IV सत्य है
(e) या तो I या II और III और IV सत्य है
Q12. कथन: P @ Q, Qδ
R, R % S, S © T
निष्कर्ष
I. T * R
II. R © P
III. Q * P
IV. Pδ T
(a) I और II सत्य है
(b) I, II और III सत्य है
(c) II, III और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन: P * Q, Q % R, R @ S, Sδ T
निष्कर्ष
I. P * R
II. S * P
III. R @ T
IV. T % R
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) या तो III या IV सत्य है
(e) या तो III या IV और II सत्य है
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह रिक्त स्थान को
पूरा करने के लिए इस क्रम में रखा जाना चाहिए ताकि क्रमशः(समान क्रम में बायें से
दायें) समीकरण
A>B साथ ही CD निश्चित रूप से सत्य हो?
A _ D _ E _ B _ C
(a) =, =, ,
(b) >, , =, >
(c) >, <, =,
(d) >, =, =,
(e) >, =, , >
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह रिक्त स्थान को पूरा करने के लिए इस क्रम में रखा
जाना चाहिए ताकि क्रमशः(समान क्रम में बायें से दायें) समीकरण
P>Q और R>S निश्चित रूप से गलत हो??
P _ T _ R _ Q _ S
(a) <, <, >, =
(b) <, =, =, >
(c) <, =, =, <
(d) , =, =,
(e) >, >, =, <

 Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *