Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams: 2 March 2018 in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams

हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.


Q1. राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है) हर साल भारत में लोगों द्वारा अक्टूबर के किस दिन पर मनाया जाता है?
(a) 24वीं
(b) 31वीं
(c) 02
(d) 16वीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एशेज एक टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ किसके बीच खेला जाता है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(e) दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज

Q3. मीनाक्षी अम्मन मंदिर किस मंदिर शहर में वैगई नदी के दक्षिणी तट पर स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर है?
(a) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
(b) पुरी, ओडिशा
(c) मदुरै, तमिलनाडु
(d) तिरुवनंतपुरम, केरल
(e) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Q4. विश्व स्पैरो दिवस एक दिवस है जिसे शहरी परिवेशों में घरेलु चिड़िया और अन्य आम पक्षियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित किया गया है, यह कब मनाया जाता है?
(a) 20th मार्च
(b) 12 जनवरी
(c) 24 अक्टूबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 22 मार्च

Q5. एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (AIIB) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण का समर्थन करना है. एआईआईबी का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) रोम, इटली
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, महाबोधि विहार, एक बौद्ध मंदिर है, जो निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) गुवाहाटी, असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) बोध गया, बिहार

Q7. फेडरल रिजर्व सिस्टम को फेडरल रिजर्व भी कहा जाता है और ___________ की केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) अमेरीका
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q8. गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) सोन
(b) हुगली
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) तीस्ता
(e) गंगा

Q9. 6 अप्रैल, 1896 को, पहला आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन ____________ में किया गया जिसमे 14 देशों के एथलीटों ने भाग लिया.
(a) लंदन, यूके
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) टोक्यो, जापान
(d) न्यू यॉर्क, यूएसए
(e) पेरिस, जापान

Q10. आईसीआईसीआई बैंक भारत में भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय वडोदरा में है तथा कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र,  में स्थित है. ICICI से क्या तात्पर्य है?
(a) Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank
(b) Industrial Customer and Insurance Corporation of India Bank
(c) International Credit and Investment Corporation of Industrial Bank
(d) Indian Credit and Industrial Corporation of India Bank
(e) Industrial Core and Investment Company of India Bank

Q11. भारत सरकार के वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?
(a) अरविंद मायाराम
(b) अरविंद सुब्रमण्यम
(c) रतन पी वाटल
(d) हसमुख अधिया
(e) नैना लाल किदवई

Q12. ‘My Experiments With Truth’ पुस्तक के लेखक कौन है 
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) एम.के. गांधी
(d) तारा अली बेग
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है, यह किस दिन हर साल बढती वैश्विक जनसंख्या के विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के रूप में मनाया जाता है. यह आयोजन 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासी परिषद द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) जुलाई 01
(b) जुलाई 19
(c) जुलाई 30
(d) जून 12
(e) जुलाई 11

Q14. किस राज्य के कच्छ जिले में मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन 4,620 मेगावाट स्थित है. यह वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q15. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) टोक्यो, जापान
(d) मनिला, फिलीपींस
(e) इनमे से कोई नहीं


You may also like to Read:

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams: 2 March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams: 2 March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *