Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 31st March 2017

Current Affairs Questions for SBI PO: 31st March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.
बालाजी
टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड के डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी ने मोबाइल वॉलेट प्रमुख
______________ के साथ एक साझेदारी की घोषणा
की है
.
(a)
HDFC Chillr
(b)
Citrus
(c)
ICICI Pockets
(d)
PayTM
(e)
MobiKwik

Q2.
केरल, त्रिपुरा और अरुणाचल
प्रदेश ने हाल ही में यूडीवाई नामक केंद्रीय बिजली वितरण कंपनी ऋण राहत योजना में
हिस्सा लिया है
.
UDAY
का पूर्ण रूप क्या
है
(a)
Utkarsh Discom Assurance Yojna
(b)
Ujjwal Disha Assurance Yojna
(c)
Ujjwal Discom Assembly Yojna
(d)
Ujjwal Discom Assurance Yojna
(e)
Ujjwal Discom Assurance Yatra
Q3.
भारत सरकार ने
नेडुवासल में हाइड्रोकार्बन निकालने के लिए गेम लेबोरेटरीज के साथ डिस्क्रोस्ड
स्मॉल फील्ड्स (डीएसएफ़) बिड
2016 के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. नेदुवासल कहाँ स्थित है
(a)
उत्तर प्रदेश
(b)
ओडिशा
(c)
तमिलनाडु
(d)
गुजरात
(e)
केरल
Q4.
निम्नलिखित में
से किस ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने
Souq.com, मध्य पूर्व के सबसे बड़े
ऑनलाइन रिटेलर द्वारा यूएई में अपनी प्रविष्टि बना ली है?
(a)
Jabong.com
(b)
Amazon
(c)
Snapdeal
(d)
Flipkart
(e)
दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q5.
निम्नलिखित में
से किस देश में
9 वांविश्व पर्यावरण शिक्षा कांग्रेस (WEEC) आयोजित किया जाएगा?
(a)
कनाडा
(b)
जर्मनी
(c)
जापान
(d)
इटली
(e)
चीन
Q6.
एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, प्रधान मंत्री नरेंद्र
मोदी 2 अप्रैल 2017 को औपचारिक रूप से दक्षिण एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग
, चेनानी-नैशरी सुरंग का
शुभारंभ करेंगे.
चेनानी-नैशरी सुरंग कहाँ स्थित है?
(a)
जम्मू और कश्मीर
(b)
उत्तराखंड
(c)
मणिपुर
(d)
असम
(e)
हिमाचल प्रदेश
Q7.
भारत और नेपाल के
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन (एनओसी) के बीच एक
पांच साल के ईंधन आपूर्ति समझौते का नवीकरण किया गया है
. नेपाल के वर्तमान अध्यक्ष
कौन है
?
(a)
सुशील कोइराला
(b)
बिधा देवी भंडारी
(c)
पुष्पा कमल दहल
(d)
राम बरन यादव
(e)
परमानंद झा
Q8. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भ्रष्टाचार
पर रोक लगाने और स्वच्छ सिनेमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन फिल्म
प्रमाणन प्रणाली ____________ को लॉन्च किया है.
(a)
e-moviesatya
(b)
e-cinenirmaan
(c)
e-cinepramaan
(d)
e-moviepramaan
(e)
दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q9.
जी –20 जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत
तीसरे जी-
20
फ्रेमवर्क
वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की बैठक कहाँ आयोजित हुई थी
(a)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(b)
शिमला, हिमाचल प्रदेश
(c)
पटना, बिहार
(d)
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(e)
नागपुर, महाराष्ट्र
Q10.
भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन (इसरो) और जेट प्रणोदन प्रयोगशाला (जेपीएल)
, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड
स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) संयुक्त रूप से दोहरी फ़्रिक्वेंसी (एल एंड एस बैंड)
के सिंथेटिक एपर्चर राडार इमेजिंग सैटेलाइट
, नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर राडार (एनआईएसएआर) के विकास के
लिए काम कर रहे हैं. इसरो के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं
? (a) समीर ब्रह्मचारी
(b)
श्रीराम
कल्याणमरण
(c)
अविनाश चंदर
(d)
क्षत्रपिता
शिवाजी

(e)
ए.एस किरन कुमार

 All the best for your future aspirations.Stay committed!!!

Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Current Affairs Questions for SBI PO: 31st March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Current Affairs Questions for SBI PO: 31st March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *