Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


कैबिनेट मंजूरियां : 06 मार्च 2017

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट ने निम्नलिखित मंजूरियां दीं-

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्‍ट्रीय माल परिवहन सीमा शुल्‍क संधि में भारत के शामिल होने की मंजूरी दे दी है. इस संधि के बाद सीमाओं पर वस्‍तुओं की जांच की जरूरत नहीं रह जाएगी और लदे सामान पर लगी सील की जांच ही पर्याप्‍त होगी.
  • मंत्रिमंडल ने पंजाब सरकार को खाद्य वस्‍तुओं की खरीद के लिए 2014-15 के फसल से संबंधित खाद्य  ऋण खाते के निपटारे की भी मंजूरी दे दी.
  • मंत्रिमंडल ने ऊर्जा प्रबंधन तथा संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्‍न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्‍ट्रीय उत्‍पादकता परिषद और संयुक्‍त अरब अमारात के अल ऐतिहाद एनर्जी सर्विसेज के समझौते को तथा भारत और संयुक्‍त राष्‍ट्र महिला फोरम के बीच सहयोग को भी मंजूरी दे दी है. इसके अंतर्गत पंचायती राज मंत्रालय को तकनीकी सहायता दी जायेगी.
  • भारत तथा पुर्तगाल के बीच सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के क्षेत्र में सहयोग को भी मंत्रिमण्‍डल ने स्‍वीकृति प्रदान कर दी.


सरकार ने 50 हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार को दी मंज़ूरी

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. केंद्रीय कैबिनेट ने बेकार पड़े और कम इस्तेमाल होने वाले 50 हवाई अड्डों व हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार के लिए 4,500 करोड़ रु की अनुमानित लागत वाली परियोजना को मंज़ूरी दी है.
ii. इसके तहत 2017-18 और 2018-19 में 15-15 हवाई अड्डों व हवाई पट्टियों का पुनरुद्धार किया जाएगा. वहीं, 2019-20 के दौरान 20 हवाई अड्डों व हवाई पट्टियों का पुनरुद्धार होगा.





मध्यप्रदेश में शुरू हुआ आदिवासी त्यौहार भगोरिया

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. मध्य प्रदेश के आदिवासी लोगों द्वारा मनाया जाने वाला भगोरिया फेस्टिवल या भगोरिया हाट फेस्टिवल 6 मार्च 2017 को शुरू हुआ.
ii. यह त्यौहार राज्य के 34 विभिन्न स्थानों पर मनाया जा रहा है. राज्य के स्थानीय भील और भिलालास समुदाय के लोग होली से पूर्व ये त्यौहार मनाते हैं.



पीएम मोदी गुजरात में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दहेज में, देश को ओएनजीसी पेट्रो एडिशन लिमिटेड के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स को समर्पित करेंगे.
ii. गुजरात के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर भरूच में नर्मदा पर चार लेन के पुल का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधान मंत्री भरूच बस पोर्ट की नींव भी रखेंगे.



जल क्रांति अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. जल संसाधन मंत्री उमा भारती नई दिल्ली में जल क्रांति अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. इस एकदिवसीय सम्मेलन में किसानों, पंचायत सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों और छात्रों जैसे विभिन्न हितधारक समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 700 प्रतिभागी भाग लेंगे.

ii. जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय ने सभी हितधारकों से जुड़े समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से देश में जल संरक्षण और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए जून 2015 में जल क्रांति अभियान शुरू किया था.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में एक समारोह में भारतीय योगदा (Yogoda) सत्संग सोसाइटी की 100वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे.
ii. योगदा (Yogoda) सत्संग सोसाइटी 1917 में परमहंस योगानन्द द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी धार्मिक संगठन है. भारतीय योगदा (Yogoda) सत्संग सोसाइटी 10 मार्च 2017 को अपनी 100वीं वर्षगांठ मनायेगा.


हरियाणा ने तीर्थ दर्शन योजना शुरू की
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा सरकार एक तीर्थ दर्शन योजना तैयार कर रही है जिसके अंतर्गत हरियाणा डोमीसाइल के 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर देश के भीतर तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे.
ii. इस योजना के अंतर्गतसरकार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के दौरे की पूरी लागत वहन करेगी. वरिष्ठ नागरिकों को ड्रा के आधार पर तीर्थयात्रा के लिए चुना जाएगा. इस योजना के तहत 400 से अधिक गंतव्यों का दौरा किया जा सकता है.



विजयवाड़ा और तिरुपति हवाईअड्डे के नाम बदलने को मंजूरी
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य कैबिनेट ने विजयवाड़ा हवाईअड्डा और तिरुपति हवाईअड्डा के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है.
ii. गन्नावरम स्थित विजयवाड़ा हवाईअड्डे को ‘नन्दामुड़ी तारक रामा राव (NTR) अमरावती एअरपोर्ट’ और तिरुपति हवाईअड्डे को ‘श्री वेंकटेश्वर हवाईअड्डा’ नाम रखा गया है.





भारत- नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण एकादश शुरू
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. 06 मार्च 2017 को भारत और नेपाल के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-11 आकर्षक परेड के साथ शुरू हो चुका है.
ii. सूर्य किरण एकादश नाम से हो रहे 14 दिवसीय इस कार्यक्रम में नेपाल की सेना का प्रतिनिधतित्व विशिष्ट दुर्गा बक्स बटालियन के अधिकारी व जवान कर रहे है, जबकि भारत थल सेना का प्रतनिधित्व पंजाब रेजीमेंट की एकता शक्ति बटालियन कर रही है.




भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल-नगाह-II’ शुरू

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. द्विपक्षीय सैन्य-से-सैन्य संबंधों और कौशल निर्मित करने के प्रयास में, हिमाचल प्रदेश में भारत और ओमान की सेनाओं के बीच 14 दिवसीय संयुक्त रक्षा अभ्यास ‘अल-नगाह-II’ शुरू हुआ.
ii. “भारत-ओमान संयुक्त सेना अभ्यास-अल नगाह-II 2017′ हिमाचल प्रदेश के बकलोह में धौलाधर की पहाड़ियों में 06 से 19 मार्च तक आयोजित होगा.
iii. यह रक्षा क्षेत्र में व्यापक सहयोग का इतिहास रखने वाले दोनों देशों के बीच दूसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास है. इससे पूर्व प्रथम अभ्यास ओमान में जनवरी 2015 में हुआ था.




सेल को मिली 3 संयंत्र बेचने के लिए सरकारी अनुमति

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के 3 संयंत्रों- सलेम स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट और विश्वेसरैया आयरन एवं स्टील प्लांट बेचने की अनुमति दे दी है.

ii. इसके बाद सेल ने इनकी रणनीतिक बिक्री के साथ ही इनके प्रशासन संबंधी अधिकार हस्तांतरित करने लिए कानूनी विशेषज्ञों और मर्चेंट बैंकरों सहित सलाहकारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पेटीएम में 10 करोड़ रु की हिस्सेदारी आरकैप ने 275 करोड़ रु में बेची
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. रिलायंस कैपिटल (आरकैप) ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में अपनी करीब 1% हिस्सेदारी 275 करोड़ रु में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है. अनिल अंबानी की आरकैप ने पेटीएम में 10 करोड़ रु का निवेश किया था.
ii. इस सौदे के लिहाज़ से पेटीएम का मूल्यांकन 266.57 अरब बैठता है. हालांकि, आरकैप ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार कर दिया.

प्रदूषण के कारण हर साल होती है 17 लाख बच्चों की मौतः डब्ल्यूएचओ
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 06 मार्च 2017 को कहा कि प्रदूषित पर्यावरण के कारण हर साल पांच साल से कम उम्र के करीब 17 लाख बच्चों की मौत होती है जोकि इसी उम्र के बच्चों की कुल मौतों का एक चौथाई हिस्सा है.
ii. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बच्चों की मौतों के पीछे प्रदूषित पानी, अस्वच्छता और खराब हवा अहम कारण हैं.


एम पी वीरेन्द्र कुमार को मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रदान किया

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. प्रख्यात मलयालम लेखक और पत्रकार एम पी वीरेन्द्र कुमार को भारतीय ज्ञानपीठ संगठन द्वारा 30वें मूर्तिदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
ii. कुमार को अपने मलयालम यात्रावृतान्त ‘हिमवथोबोविइल’ (‘Hymavathabhoovil’) के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार हेतु चुना गया जो भारतीय संस्कृति, मिथक, साहित्य, और भारत के पहाड़ों, घाटियों, और पहाड़ों में बिखरे लोगों के प्राचीन चिन्हों पर आधारित है.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने नए अप्रवासी आदेश जारी किये
Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों के लिये तीन महीने तक और सभी देशों के शरणार्थियों के लिये चार महीने तक अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने के नए आदेश पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं. ये देश हैं-ईरान, लीबिया, सीरिया सोमालिया, सूडान और यमन.
ii. पिछले महीने अमरीका के संघीय अपील न्‍यायाधीशों ने ऐसे ही एक आदेश पर रोक लगा दी थी. पिछले आदेश में सात प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल इराक का नाम नये आदेश में हटा दिया गया है. नया आदेश 16 मार्च से लागू होगा.

महिलाओं द्वारा स्थापित स्टार्टअप्स के लिए फेसबुक ने ‘शी लीड्स टेक’ लांच किया

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक ने, ऐसे स्टार्टअप्स जिनकी संस्थापक या सह-संस्थापक महिलाएं हैं, का समर्थन करने के लिएएक नयी पहल ‘शी लीड्स टेक’ लांच किया है. इसके अंतर्गत एक स्टार्टअप को वर्ष भर उपकरण, परामर्श और संसाधन प्रदान किया जायेगा. 
ii. महिला दिवस के अवसर पर की गई इस घोषणा का उद्देश्य भारत में डिजिटल क्रांति में महिलाओं को बड़े पैमाने पर शामिल करना है.

बांग्लादेश को 60 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देगा भारत 

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा बांग्लादेश को अतिरिक्त 60 मेगावाट बिजली आपूर्ति पर सहमत हो गया है. ये अतिरिक्त आपूर्ति बांग्लादेश को 100 मेगावाट की बिजली आपूर्ति  के साथ दी जाएगी. यह निर्णय बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में अपने बिजली संकट को हल करने के लिए भारत से 100 मेगावाट की बिजली मांग के बाद आया है.
ii. 23 मार्च 2016 से बांग्लादेश 100 मेगावाट बिजली प्राप्त करना शुरू कर देगा. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल द्वारा भी बंगलादेश को 500 मेगावाट की बिजली उपलब्ध करायी जाएगी.






75 रन से दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने की वापसी, सीरीज़ 1-1 से बराबर

Current Affairs : Daily GK Update 07 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

i. भारत ने मंगलवार को बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 112 रन पर ऑल-आउट करके मैच 75 रन से जीत लिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब 1-1 से बराबर कर ली है.
ii. इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 274 पर ऑल-आउट हो गई थी और उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *