आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
विश्व वन्यजीव दिवस: 3 मार्च
ii. 2017 का विश्व वन्यजीव दिवस “Listen to the Young Voices” थीम के अंतर्गत मनाया जा रहा है. इस समय दुनिया की एक-चौथाई आबादी 10 से 24 वर्ष की बीच की है और भविष्य के नेताओं और दुनिया के निर्णय निर्माताओं के रूप में युवा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जोरदार प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत के 100 जिले खुले में शौच मुक्त बने
i. हरियाणा के गुरुग्राम में ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ में केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत में 100 जिले खुले में शौच मुक्त (ODF) हो गए हैं जो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक मील का पत्थर है.
ii. इसके साथ ही देश के 1.7 लाख गाँव भी खुले में शौच मुक्त हो गए हैं.
शहरी प्रशासन सर्वेक्षण में तिरुवनंतपुरम शीर्ष पर
i. बेंगलुरु स्थित जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीज़नशिप एंड डेमोक्रेसी द्वारा जारी भारत के सिटी-सिस्टम्स का वार्षिक सर्वेक्षण 2016 के अनुसार केरल का तिरुवनंतपुरम शहर, शहरी प्रशासन को प्रबंधित करने में शीर्ष भारतीय शहर है.
ii. तिरुवनंतपुरम के बाद क्रमशः पुणे और कोलकाता हैं. 18 मिलियन की आबादी वाले शहर दिल्ली को भोपाल एवं कानपूर जैसे छोटे शहरों के बाद 9 रैंक दिया गया है.
राष्ट्रपति ने ‘प्रेजीडेंट्स स्टैंडर्ड’ और ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ प्रदान किया
i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 03 मार्च 2017 को तमिलनाडु के चेन्नई के ताम्बरम वायु सेना अड्डे पर 125 हेलीकॉप्टर स्कवॉर्डन को ‘प्रेजीडेंट्स स्टैंडर्ड’ और भारतीय वायु सेना के मैकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ सौंपा.
ii. राष्ट्रपति स्टैंडर्ड और कलर्स सेना की किसी इकाई को उसकी उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. 1935 में स्थापित ताम्बरम वायु सेना अड्डे पर मैकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सबसे पुराना तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र है.
एसआईटी ने अभी तक 70 हजार करोड़ के काले धन का पता लगाया
i. काले धन का पता लगाने के लिये उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल – एसआईटी ने अब तक देश में लगभग 70 हजार करोड़ रूपये काले धन का पता लगाया है.
ii. काले धन के बारे में एसआईटी दल के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत ने कटक में बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में काले धन की जांच से संबद्ध समिति उच्चतम न्यायालय को छठी रिपोर्ट पेश करेगी.
मिड-डे मील योजना के लिए ज़रूरी हुआ आधार कार्ड
i. केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए स्कूलों में मिड-डे मील योजना में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की जिसमे कहा गया है कि जिन बच्चों के पास अब तक आधार नंबर नहीं है, उन्हें 30 जून तक आधार पंजीकरण कराना होगा.
ii. अाधार की यह अनिवार्यता बच्चों के साथ-साथ मिड-डे मील बनाने वालों पर भी लागू होगी. यह नियम जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में लागू होगा.
दो सप्ताह बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, $362.79 अरब पर पहुंचा
i. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने घोषणा की है कि नेपाल के नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए पांच सौ और एक हजार रूपये मूल्य की पुरानी भारतीय मुद्रा को बदलने की सुविधा नेपाल में जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी.
ii. नेपाल सरकार के अनुरोध पर इस सिलसिले में आवश्यक कदम उठाये गये हैं. श्री जेटली नेपाल निवेश शिखर बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन से काठमांडू में हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल राष्ट्र बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक इस सुविधा की स्थापना के तौर-तरीके तय कर लेंगे.
एसबीआई का नया नियम, बचत खाते में बैलेंस कम होने पर लगेगा जुर्माना
i. एसबीआई के नए नियमों के मुताबिक, 1 अप्रैल से न्यूनतम सीमा से कम पैसा रखने वाले बचत खाताधारकों को जुर्माना देना होगा. वर्तमान में एसबीआई के 250 मिलियन यानी 25 करोड़ बचत खाते हैं.
ii. यह जुर्माना न्यूनतम बैलेंस और उसमें कमी के बीच के अंतर के आधार पर तय होगा. बैंक ने महानगरों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5000 रु, शहरी इलाकों के लिए 3000 रु और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रु तय किया है.
स्नैपचैट आईपीओ के मूल्य निर्धारण से कंपनी का मूल्यांकन $24 अरब हुआ
i. स्नैप (पहले स्नैपचैट) द्वारा अपने आईपीओ का अंतिम मूल्य निर्धारित करने से कंपनी का मूल्यांकन प्रति शेयर $17 (1,134 रु) के हिसाब से $24 अरब (1.6 लाख करोड़ रु) पहुंच गया है.
ii. इस मूल्यांकन के बाद, यह आईपीओ किसी टेक कंपनी द्वारा पेश किया गया दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कंपनी ने फरवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था
पेटीएम में 1335 करोड़ रु निवेश करेगी चीन की कंपनी अलीबाबा
i. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और इन्वेस्टमेंट कंपनी एसएआईएफ पार्टनर्स ने पेटीएम के ऑनलाइन मार्केटप्लेस इकाई में करीब 1335 करोड़ रु निवेश करने का फैसला किया है. इसमें से 1180 करोड़ रु अलीबाबा सिंगापुर ई-कॉमर्स निवेश करेगी.
ii. इसके साथ ही पेटीएम ई-कॉमर्स में अलीबाबा सिंगापुर की हिस्सेदारी 36.31% और एसएआईएफ पार्टनर्स इंडिया की हिस्सेदारी 4.66% हो जाएगी.
शाहपुर कांडी बांध परियोजना हेतु पंजाब-जम्मू और कश्मीर सरकार में समझौता
i. पंजाब और जम्मू-कश्मीर सरकार ने रावी नदी पर 206 मेगावॉट क्षमता और दो हजार 285 करोड़ रूपये लागत की शाहपुर कांडी बांध परियोजना पूरी करने के काम में तेजी लाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. इस समझौते पर चंड़ीगढ़ में हस्ताक्षर किए गये. शाहपुर कांडी परियोजना को केन्द्र ने फरवरी 2008 में राष्ट्रीय परियोजना के रूप में घोषित किया था.
आखिरी मिनट में गोल कर भारत ने बेलारूस को दूसरे हॉकी मैच में दी मात
i. भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को बेलारूस को पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में 2-1 से हरा दिया.
ii. भारत ने मैच की शुरुआत में ही एक गोल करके बेलारूस पर बढ़त बनाई जिसकी बराबरी बेलारूस ने तीसरे क्वार्टर में की, इसके बाद भारत ने आखिरी मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर में गोल करके मैच जीत लिया.