Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


सरकार ने ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ का शुभारंभ किया

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वच्छता और साफ-सफाई पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ का शुभारंभ किया. देश भर में 01 मार्च से 08 मार्च 2017 तक यह सप्ताह मनाया जायेगा.
ii. इस उद्घाटन समारोह में स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की 1,500 महिला सरपंचों एवं गुरुग्राम डिवीजन की सभी महिला सरपंचों ने भाग लिया. 08 मार्च 2017 को गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह के समापन समारोह में भाग लेंगे. 



सरकार ने 2017-18 के लिए मेडिकल पीजी की सीटों की संख्या 4,000 बढ़ाई

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों की संख्या 4,000 बढ़ाने का फैसला किया है.
ii. इसे मेडिकल शिक्षा के सुधार के लिहाज से बड़ा कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद देश में मेडिकल पीजी सीटों की संख्या 35,117 हो जाएगी.


असम सरकार ने किया आठवीं कक्षा तक संस्कृत को अनिवार्य करने का फैसला
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. असम सरकार ने पूरे राज्य में संस्कृत भाषा को आठवीं कक्षा तक अनिवार्य करने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार ने असम में सभी हाईस्कूलों में एक कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति करने का भी निर्णय किया है.
ii. राज्य के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा, “शिक्षकों की नियुक्ति स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होगी और स्वच्छता के लिए ज़िम्मेदार होंगे.”


हिमाचल कैबिनेट ने धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने की मंजूरी दी
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने धर्मशाला शहर को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
ii. कैबिनेट की मंजूरी के बाद, अब धर्मशाला में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के  लिए एक छोटे सचिवालय की स्थापना की जाएगी.


पन्नीरसेल्वम ने ‘अम्मा कलवियागम’ का उद्घाटन किया
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जो शिक्षण, परस्पर विचार-विमर्श, अवसर एवं संपर्क का एक केंद्र होगा.
ii. पोर्टल ‘ammakalviyagam.in’ को तमिलनाडु की पूर्व सीएम स्वर्गीया जयललिता के नाम पर रखा गया है जिसका शुभारंभ उनकी 69वीं जयंती पर किया गया.





नोटबंदी से भारत पर पड़ेगा सकारात्मक असर: वर्ल्ड बैंक सीईओ
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आईं विश्व बैंक की सीईओ क्रिस्टेलिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
ii. क्रिस्टालिना ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया की अर्थव्यवस्था का चमकता उदाहरण बताया. उनका कहना था कि जीएसटी बिल जैसे आर्थिक सुधारों की बदौलत भारत इस साल करीब 7 फीसदी की दर से तरक्की करेगा.
iii. क्रिस्टालिना 2 दिनों के भारत दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया और मुंबई स्थित धारावी बस्ती का दौरा भी किया.




DRDO ने अपने तीन विकसित उत्पाद सेना को सौंपे

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना में शामिल करने के लिए अपने तीन उत्पादों को एक औपचारिक समारोह में सेना को सौंपा.

ii. ये उत्पाद हैं : (a) वेपन लोकेटिंग राडार (WLR), स्वाति, (b) एनबीसी रेसी वीकल, (c) एनबीसी ड्रग्स



बेंगलुरु में स्थापित किया जायेगा BIRAC क्षेत्रीय उद्यमिता केंद्र

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. बेंगलुरु में तकनीक और इनोवेशन हब ‘सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स’ C-CAMP में, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) क्षेत्रीय उद्यमिता केंद्र (BREC) स्थापित किया जायेगा.
ii. इस सेंटर को स्थापित करने का उददेश्य जैव उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना, लाइफ साइंसेज स्टार्ट-अप के सृजन की सुविधा देना और स्टार्ट-अप की सफलता के अपने अवसरों को बढ़ाने के लिए सलाह देना है.

DRDO ने इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. भारत के बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) शील्ड में वृद्धि करते हुए, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 01 मार्च 2017 को ओड़ीसा के अब्‍दुल कलाम द्वीप से देश में निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
ii. इसके साथ ही भारत अब ऐसी क्षमता वाले पांच देशों के समूह में शामिल हो गया है.

नौसेना ने कलवरी पनडुब्बी से मिसाइल दागने का सफल परीक्षण किया
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में देश में ही निर्मित कलवरी पनडुब्बी से पहली बार पोतभेदी मिसाइल दागी. यह मिसाइल उस पनडुब्बी से दागी गयी है, जो स्कोरपीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से पहली है.
ii. कलवरी पनडुब्बी का डिजाईन फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी DCNS ने तैयार किया है और इसका निर्माण मुंबई स्थित मझगाँव डॉक लिमिटेड ने किया है.

DRDO के लिए उच्च नाइट्रोजन स्टील बनाएगा जिंदल स्टील
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. डीआरडीओ ने उच्च नाइट्रोजन स्टील (HNS) के निर्माण के लिए जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (JSHL) के साथ एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii. HNS उच्च बैलिस्टिक ताकत वाला होता है. यह न सिर्फ कठोर होता है बल्कि इसमें मजबूती भी अधिक होती है. यह गैर चुंबकीय और जंग के लिए प्रतिरोधी है. इसकी कीमत रोल्ड सजातीय आर्मर स्टील (RHA) के मुक़ाबले 40% कम होता है. 

सिंगरेनी कोलियरीज ने कोयला उत्पादन और डिस्पैच में नया रिकॉर्ड बनाया
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने 58.7 लाख टन कोयले का उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है और फरवरी 2017 में एक माह में 57 लाख टन का उच्चतम डिस्पैच किया है.
ii. इस खनन कंपनी के 1,200 मेगावाट पॉवर प्लांट से भी सबसे ज्यादा आपूर्ति उपलब्धता रही जिससे SCCL ने फरवरी 2016 के 53.7 लाख टन के मुकाबले रिकॉर्ड 9.31% की वृद्धि के साथ कोयला उत्पादन किया.

गुरुग्राम की कंपनी ने बनाया हेल्थ केयर ऐप ‘HeyCare’
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. गुरुग्राम की एक कंपनी ने हेल्थ केयर ऐप ‘HeyCare’ बनाया है जिसके ज़रिए मरीज़ खुद-ब-खुद अपना ध्यान रख सकेंगे.
ii. बतौर कंपनी, इसमें डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची अपलोड करने, स्थानीय केमिस्ट से दवाइयां ऑर्डर करने, समय पर दवाई लेने के लिए रिमाइंडर सेट करने जैसे कई फीचर मौजूद हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

सिटी वेल्थ इंडेक्स सूची में वाशिंगटन डीसी, टोरंटो से आगे है मुंबई
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. रियल एस्टेट एजेंसी ‘नाइट फ्रैंक’ द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिटी वेल्थ इंडेक्स’ सूची में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी और कनाडा के टोरंटो जैसे शहरों से आगे है.
ii. बतौर रिपोर्ट, 89 देशों के 125 शहरों की इस सूची में मुंबई को 21वां स्थान मिला जबकि दिल्ली 35वें नंबर पर रही.

जेएनयू को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए विजिटर्स अवार्ड 2017
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए विजिटर्स अवार्ड 2017 जीता है. 
ii. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय यूनिवर्सिटी के दीपक पंत ने इनोवेशन के लिए विजिटर्स अवार्ड जीता है जबकि शोध के लिए विजिटर्स अवार्ड बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के श्याम सुन्दर एवं तेजपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निरंजन करक ने संयुक्त रूप से जीता है.
iii. 06 मार्च 2017 को राष्ट्रपति भवन में ‘फेस्टिवल ऑफ़ इनोवेशन’ के एक भाग के रूप में एक पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ये पुरस्कार प्रदान करेंगे.

एमटीएनएल ने पी के पुरवार को सीएमडी नियुक्त किया
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. पी के पुरवार को राज्य द्वारा संचालितमहानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है.
ii. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए पुरवार की नियुक्ति को मंजूरी दी. अभी पुरवार एमटीएनएल में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं. 

दिल्ली का ताज मानसिंह होगा नीलाम, ली मेरीडियन का लाइसेंस होगा रद्द

Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 02 मार्च 2017 को ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरीडियन होटल का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया.
ii. इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने ताज मानसिंह को 33 साल की लीज़ पर लिया था, जो 2011 में खत्म हो चुकी थी. बतौर रिपोर्ट्स, ली मेरीडियन पर एनडीएमसी के करीब 523 करोड़ रु बकाया हैं.

जीमेल पर 50 एमबी तक की फाइल हो सकेगी रिसीव
Current Affairs : Daily GK Update 03 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. गूगल ने जीमेल में इनकमिंग ई-मेल्स के लिए फाइल अटैचमेंट साइज़ बढ़ाकर 50 एमबी कर दी है. इससे यूज़र्स 50 एमबी तक की फाइल सीधे इनबॉक्स में रिसीव कर खोल सकेंगे.
ii. हालांकि, गूगल ने सेंडिंग मेल की लिमिट 25 एमबी ही रखी है. बतौर गूगल, यूज़र्स 25 एमबी से बड़ी फाइल भेजने के लिए गूगल ड्राइव इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *