Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI PO

General Awareness Questions for SBI PO

प्रिय पाठकों,
हम सभी जानते हैं कि SBI PO परीक्षा नजदीक आ रही है और हम ’80 डेज प्लान’  के साथ तैयार है, जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों में नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ उपलब्ध कराएंगे, इससे आपको इस परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी .



तो, यहाँ  जनरल अवेयरनेस के प्रश्न  है जो SBI PO MAINS  में मदद करेंगे.


General-Awareness-Quiz-for-SBI-PO
Q1. 14 वां प्रवासी
भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन बेंगलुरू
, कर्नाटक में यह आयोजित किया गया है. तीन दिवसीय समारोह युवा प्रवासी भारतीय दिवस के
साथ शुरू हुआ है,
14 वें प्रवासी
भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का क्या विषय है?
(a) Every Year to Commemorate the Return of Mahatma Gandhi
(b) NRIs and Overseas Indian Community Students in India
(c) Three Plenary Sessions are scheduled to be Held
(d) Role of Diaspora Youth in the Transformation of India
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से किस
कंपनी ने
हाल ही में टाटा मोटर्स के साथ एक
तीन साल के वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं
?
(a) वॉलमार्ट
(b) कैस्ट्रॉल
(c) ओएनजीसी
(d) फेसबुक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. निम्नलिखित में से किस देश
ने
शांगरी-लानामक विश्व की सबसे लंबी हाई-स्पीड ट्रेन सेवा की
शुरूआत की है
?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) दक्षिण कोरिया
(d) रूस
(e) चीन
Q4. किस देश ने हाल ही में चेन्नई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्मार्ट शहरों के रूप
में विकासित करने का निर्णय लिया है
?
(a) जर्मनी
(b) तुर्की
(c) जापान
(d) अमेरीका
(e) इटली
Q5. भारतीय महिला
बैंक की पूंजी कितनी है
(a) 2000 करोड़ रुपये
(b) 1000 करोड़ रुपये
(c) 4000 करोड़ रुपये
(d) 3000 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q6. बैंकों का कृषि के
लिए किसानों
, सूक्ष्म और लघु उद्यमों
और अन्य कमजोर वर्गों को ऋण देना अनिवार्य है,
जहां बैंकों में ऋण का
40% उधार देना आवश्यक हैं, इसे क्या कहते है?
(a) पैरा बैंकिंग
(b) उप-प्रधान उधारी
(c) खुदरा ऋण
(d) गैर प्राथमिक
क्षेत्र ऋण
(e) प्राथमिक क्षेत्र
ऋण
Q7. निम्नलिखित में से क्या दुनिया भर में वित्तीय मैसेजिंग नेटवर्क है जो
बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बीच संदेशों का आदान प्रदान करता है?
(a) CHAPS
(b) SWIFT
(c) NEFT
(d) SFMS
(e) CHIPS
Q8. निम्नलिखित में से किस शहर में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के वक्फ
बोर्डों के अध्यक्षों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन
आयोजित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरू
(c) कोलकाता
(d) लखनऊ
(e) हैदराबाद
Q9. 09-दिवसीय विश्व
पुस्तक मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ है
. इस वर्ष के आयोजन का विषय __________ है जो महिलाओं द्वारा और महिलाओं पर लेखन पर केन्द्रित है.
(a) मानुषी
(b) कुरश
(c) हनुशी
(d) बिबेकी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q10. भारत की प्रति व्यक्ति आय, जीवन स्तर को मापने के लिए एक गेज का , 2016-17 में पिछले वित्त वर्ष (2016-16) में 93,293 करोड़ रुपये से 1 लाख रुपए अधिक पार
करने का अनुमान है,निम्नलिखित में से कौन सा संगठन भारत की प्रति व्यक्ति आय जारी करने
से संबधित है?
(a) भारतीय विशिष्ट
पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)
(b) केंद्रीय
सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ)
(c) भारतीय रिजर्व
बैंक (आरबीआई)
(d) भारतीय क्रिकेट
नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई
)
(e) राष्ट्रीय कृषि
और ग्रामीण विकास बैंक
(NABARD)
Q11. Droom ने ____________, भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक के साथ दोनों नयी
और इस्तेमाल की गयी कारों के लिए त्वरित ऋण प्रदान करने के लिए मंजूरी का करार
किया है.
(a) साउथ इंडियन बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा
बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) ऐक्सिस बैंक
Q12. ओकराम इबोबी सिंह
निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री है
?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
(e) नगालैंड
Q13. ईरान फारसी (अरब)
की खाड़ी पर फारसी साम्राज्य के लिए दिनांकन ऐतिहासिक स्थलों के साथ एक इस्लामी
गणतंत्र है.
ईरान की मुद्रा
क्या है?
(a) दीनार
(b) सोम
(c) अफगानी
(d) दिर्हाम
(e) रियाल
Q14. माइक्रो यूनिट देवेलोप्मेंट
एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक (या
MUDRA बैंक) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक वित्तीय संस्थान है. यह एमएसएमई को ऋण
उपलब्ध कराने वाले सूक्ष्म वित्त संस्थानों और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के
लिए कम दरों पर ऋण प्रदान करता है.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को शुरू किया गया था. MUDRA
बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित
है?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई
Q15. निम्नलिखित में से किस मंत्रालयो ने भारत के योजना आयोग के साथ 500
करोड़ रुपये के कोर्पस फंड की स्थापना करने का निर्णय लिया है, , जिससे कि नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासियों
को आजीविका के उचित साधन उपलब्ध कराये जा सके.
(a) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों का
मंत्रालय
(d) कारपोरेट मामलों का
मंत्रालय
(e) वित्त मत्रांलय

General Awareness Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1  General Awareness Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *