Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 23rd Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. भारतीय लघु
उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
ने विजया बैंक के साथ सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए रियायती
वित्त प्रदान करने के लिए  समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किए
. चेयरमैन और सिडबी
के प्रबंध निदेशक कौन है
?
(a) एन चंद्रशेखरन
(b) छत्रपति शिवाजी
(c) गोपालनाथन
(d) पी एस रावत
(e) संदीप जाजोदिया

Q2.  निम्नलिखित में से किसने हाल ही में विकलांग व्यक्तियों के
लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन 20 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ईटानगर
बैंक्वेट हॉल
, अरुणाचल प्रदेश में किया?
(a) प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
(b) राज्यपाल पद्मनाभ
आचार्य बालकृष्ण
(c) गृह राज्य मंत्री
किरण रिजिजू
(d) मुख्यमंत्री पेमा
खांडू
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. हाल ही में अज़रबैजान
के राष्ट्रपति ने देश के प्रथम उप राष्ट्रपति के रूप में अपनी पत्नी को नियुक्त
किया.
अजरबैजान के क्रमशः
राष्ट्रपति कौन है और मुद्रा क्या है?
(a) याक़ूब एयुबोव, अज़रबैजानी कुना
(b) अर्तुर रसिज़ादे, अज़रबैजानी दिनार
(c) इल्हाम अलीयेव,
अज़रबैजानी मनात
(d) अली हसानोव, अज़रबैजानी
क्रोना
(e) एल्चिन एफेंदियेव, अज़रबैजानी डॉलर
Q4. निम्नलिखित में से किन देशो
के बीच विश्व का पहला
सीमा पार ज़िप
लाइन बनाया गया
?
(a) स्पेन और
पुर्तगाल
(b) स्पेन और फ्रांस
(c) फ्रांस और
ब्राजील
(d) स्पेन और मोरक्को
(e) ब्राजील और
अर्जेंटीना
Q5. अपने कंप्यूटर
इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) के माध्यम से सरकार ने “साइबर स्वच्छता
केन्द्र” शुभारंभ किया, जोकि देश में नया डेस्कटॉप और मोबाइल सुरक्षा और सुरक्षित
साइबर स्पेस के लिए समाधान है. यह __________ में लांच किया गया
.
(a) बैंगलोर
(b) नई दिल्ली
(c) गांधीनगर
(d) कोलकाता
(e) मुंबई
Q6. हाल ही में तमिलनाडु
सरकार ने तमिलनाडु में सूखा प्रभावित किसानों के लिए
______________ के कोष को मंजूरी दी है.
(a) 2,247 करोड़ रुपये
(b) 1,243 करोड़ रुपये
(c) 246 करोड़ रुपये
(d) 678 करोड़ रुपये
(e) 874 करोड़ रुपये
Q7. निम्नलिखित किस विधानसभा ने आधार विधेयक, 2017 (लक्षित वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के वितरण) को राज्य सरकार को
सशक्त करने के लिए ताकि सरकार प्रभावी और लक्षित तरीके से विभिन्न सब्सिडी और लाभ
के वितरण को एकमात्र पहचानकर्ता के रूप में आधार संख्या का उपयोग करने के लिए पारित
किया?
(a) तमिलनाडु
विधानसभा
(b) कर्नाटक विधानसभा
(c) केरल विधानसभा
(d) गुजरात विधानसभा
(e) असम विधानसभा
Q8. निम्नलिखित किस निजी ऋणदाता ने डिजिटल भुगतान के लिए
डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर डिश टीवी के साथ करार किया?
(a) कर्नाटक बैंक
(b) येस बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q9. निम्नलिखित किस भारतीय
राज्य सरकार ने नाबार्ड के साथ, लघु सिंचाई योजना के तहत
3.15 लाख एकड़ जमीन को कवर करने के लिए बागवानी
विकास निगम को
874 करोड़ रुपये का
ऋण वर्ष
2016-17 और 2017-18 के लिए एक समझौता
ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) तमिलनाडु
(e) गुजरात
Q10. हाल ही में आर्थिक
मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा नेपाल में जल
विद्युत परियोजना के जनरेशन घटक के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है
. जल विद्युत परियोजना का नाम क्या है?
(a) अर्जुन II
(b) अरुण III
(c) किरण IV
(d) नीर II
(e) भीम II
Q11. 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के _________ संस्करण को ___________ द्वारा आयोजित किया जायेगा.
(a) 11वें, इंग्लैंड
(b) 13वें, दक्षिण अफ्रीका
(c) 16वें, वेस्ट इंडीज
(d) 18वें, भारत और श्रीलंका
(e) 15वें, ऑस्ट्रेलिया
Q12. कपडा मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, लगभग 12
लाख अनुसूचित जाति के कारीगरों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए साथ आए हैं.
कपड़ा मंत्रालय के कैबिनेट
मंत्री कौन है
?
(a) कवुरी सांबा शिव राव
(b) संतोष गंगवार
(c) श्रीमती स्मृति
जुबिन ईरानी
(d) आनंद शर्मा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. हाल ही में केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भारत
_____________ के बीच हवाई सेवा
समझौते (एएसए) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है
.
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) कोरिया
(d) ग्रीस
(e) जापान
Q14. उस व्यक्ति का
नाम बताइए जिसे कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अध्यक्ष (
CWDT) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति एच
एल दत्तू
(b) जस्टिस अभय मनोहर
सप्रे
(c) न्यायमूर्ति पी
सतशिवम
(d) जस्टिस एस.एच.
कपाड़िया
(e) न्यायमूर्ति
के.जी. बालाकृष्णन
Q15. निम्न में से किस
राज्य ने प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ विश्व में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट
अज्योर स्टैक का उपयोग करने के लिए समझौता किया
?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) तेलंगाना

                                                      Current Affairs Questions for SBI PO: 23rd Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *