Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for Indian Bank PGDBF...

Computer Questions for Indian Bank PGDBF 2017

                                              Computer Questions for Indian Bank PGDBF 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Q1. निम्नलिखित में से क्या एक छोटे से
माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित डिजाइन किया गया हुआ एकल उपयोगी कंप्यूटर है?
(a) नेटवर्क
(b) सुपर कम्प्युटॅर
(c) आल-इन-वन
(d) मैनफ्रेम
(e) पर्सनल कंप्यूटर

Q2. नीचे सूचीबद्ध 5 शब्दों में से, भिन्न का
चयन करें?
(a) ऍप्लिकेशन्स
(b) पेरिफेरल्स
(c) प्रोग्राम्स
(d) सॉफ्टवेर
(e) ऑपरेटिंग सिस्टम
Q3. उत्पादन के दौरान एक सेमीकंडक्टर चिप पर एम्बेडेड प्रोग्राम को __________
कहते है.
   
(a) ह्यूमनवेयर
(b) फायरवेयर
(c) लाइववेयर  
(d) हार्डवेयर
(e) सॉफ्टवेयर


Q4.  
संग्रहीत कार्यक्रम की अवधारणा
का अंशदत्त किसने दिया था?
(a) जॉन वॉन नयूमन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) हावर्ड एकेन
(d) डैनियल थॉमस
(e) डेनिस रिची
Q5. निम्नलिखित में से क्या एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस
है
?  
(a) मॉनिटर
(b) प्लॉटर
(c) प्रिंटर
(d) MICR
(e) स्पीकर
Q6. Linux किसका उदाहरण है :
(a) फ्रीवेयर
(b) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(c) शेयरवेयर
(d) कॉम्प्लिमेंट्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. पुरे डॉक्यूमेंट का चयन करने के लिए निम्नलिखित
में से कौन सी शार्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है
?
(a) Ctrl + L
(b) Alt + A
(c) Ctrl + A
(d) Shift + A
(e) Ctrl + K
Q8. पावर प्वाइंट में, प्रेजेंटेशन का ______________ व्यू डिस्प्ले की सभी स्लाइड्स
को एक थंबनेल के रूप में
प्रदर्शित करता है.
(a) स्लाइड डिजाइन
(b) स्लाइड शोर्टर
(c) स्लाइड शो
(d) स्लाइड मास्टर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एमएस वर्ड में एक
पैराग्राफ को एक स्थान से अन्य स्थान पर ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किस
एक्शन का प्रयोग किया जाता है?
(a) सिलेक्ट, कॉपी
(b) सिलेक्टऑल, कट
(c) सिलेक्ट, कट और पेस्ट
(d) सिलेक्ट, डिजाईन
(e) सिलेक्ट ऑल, रिव्यु
Q10. सभी वर्ड डाक्यूमेंट्स के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?  
(a) WRD
(b) TXT
(c) DOC
(d) FIL
(e) WD  
Q11. निम्नलिखित कथनों
में से कौन सा कथन
बेसबैंड सिग्नल के विषय में सत्य है?  
(a) यह एक सोर्स सिग्नल
है
(b) इसकी आवृत्ति
अपेक्षाकृत शून्य के करीब है
(c) यह एक संग्राहक
संकेत है
(d) (a) और (b) दोनों
(e)  इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से
कौन सा
एप्लीकेशन लेयर
प्रोटोकॉल यूडीपी का उपयोग नहीं करता
?    
(a) FTP
(b) VoIP
(c) DNS
(d) SNMP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. रूटिंग कहाँ पर की जाती है ____________.
 
(a) डाटा लिंक लेयर
(b) नेटवर्क लेयर
(c) ट्रांसपोर्ट लेयर
(d)सेशन लेयर
(e) फिजिकल लेयर
Q14. निम्नलिखित में से
क्या एक
लूपबैक एड्रेस है?  
(a) 125.0.0.0
(b) 127.0.0.1
(c) 255.0.0.0
(d) 255.0.0.1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. FTP” का पूर्ण रूप क्या है?  
(a) File Translate Protocol
(b) File Typing Protocol
(c) File Transit Protocol
(d) File Transfer Protocol
(e) इनमें से कोई नहीं
Computer Questions for Indian Bank PGDBF 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Computer Questions for Indian Bank PGDBF 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1  Computer Questions for Indian Bank PGDBF 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *