Latest Hindi Banking jobs   »   Maths Quiz For RBI Assistant Mains

Maths Quiz For RBI Assistant Mains

Maths Quiz For RBI Assistant Mains | Latest Hindi Banking jobs_3.1
निर्देश (1-6): दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पिछले कुछ वर्षों में दोनों कंपनियों द्वारा अर्जित प्रतिशत
लाभ
Maths Quiz For RBI Assistant Mains | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Maths Quiz For RBI Assistant Mains | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q1.कंपनी M के लिए,वर्ष
2001-2002 में आय वर्ष 2002-2003 में उसके व्यय के बराबर है, इन दो वर्षों में
उसकी संबंधित आय का अनुपात कितना होगा?
(a) 4:5
(b) 3:4
(c) 5:7
(d) निर्धारित
नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q2. यदि वर्ष
1998-1999 में M कंपनी की आय वर्ष 2001-2002 में N कंपनी के व्यय के बराबर है .
उनके लाभ का संबधित अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a)
13:15
(b)
15:26
(c)
13:26
(d) निर्धारित
नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q3. दोनों
कंपनियों के वर्ष 1999-2000 के व्यय का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a)
10
(b)
100
(c)
1000
(d)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q4. वर्ष 2002-03 में कंपनी N की आय
119करोड़ रु. थी. उस वर्ष में उसका व्यय ज्ञात कीजिये?
(a)
76.8
करोड़ रु.
(b)
64
करोड़ रु.
(c)
70
करोड़ रु.
(d)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q5. कंपनी N के लिए, किस वर्ष में लाभ प्रतिशत में प्रतिश बढ़त सबसे अधिक रही?
(a)
2002-03
(b)
1999-2000
(c)
2001-02
(d)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)
इनमें से कोई नहीं
निर्देश(6-10):
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में
प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए
?
Q6. 980 484 236 112 50 ? 3.5
(a)
25
(b)
17
(c)
21
(d)
29
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q7. 
8 9 20 63 256 1285 ?
(a)
6430
(b)
7450
(c)
7716
(d)
7746
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q8. 
1015 508 255 129 66.5 ? 20.875
(a)
34.50
(b)
35
(c)
35.30
(d)
35.75
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q9. 
12 12 18 36 90 270 ?
(a)
945
(b)
810
(c)
1080
(d)
1215
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q10.
4, 16, 52, 160, ?
(a)
472 
(b)
474 
(c)
482 
(d)
468 
(e)
484
  
Q11. एक ठेकेदार 40 दिनों में एक दीवार का निर्माण करने का
कार्य लेता है. वह उसके लिए 50 लोगों को काम पर रखता है. हालांकि 20 दिन बाद उसे
पता चलता है कि काम का केवल 40% ही पूरा हुआ है. उसे काम को समय पर पूरा करने के
लिए और कितने आदमीयों को नियोजित करने की आवश्यकता है?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 20
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q12. 10 पुरुष काम के
एक टुकडे
को 15 दिन में पूरा कर सकते है और 15 महिलायें
उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती है. यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलायें साथ
में काम करते, तो कितने दिनों में काम पूरा हो जाएगा?

(a) 6
(b) 61/3
(c) 62/3
(d) 72/3

(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
 
Q13. तीन पाइप A, B और C  अलग-अलग रूप से क्रमश: 10, 12
और 15 मिनट में एक
तालाब को भर सकते हैं
, A को पहले
खोला जाता है, B को A के 2 मिनट बाद खोला जाता है, C भी खुला है. तालाब के भरने
में कितना समय लगेगा?

(a) 21/9 मिनट
(b) 41/2 मिनट
(c) 413/15 मिनट

(d) इनमें से कोई
नहीं
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q14. एक समूह में 15 दोस्त हैं, उनमें से कम से कम दो का जन्मदिन
एक ही सप्ताह के दिन पर होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?

(a) 2/15
(b) 1/2
(c) 1/3
(d) 1

(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q15. सात छात्र एक सीधे
टेबल के एक ओर बैठें हैं. दो विशेष छात्रों के एक साथ बैठने की प्रायिकता ज्ञात
कीजिये?

(a) 1/7
(b) 2/7
(c) 3/7
(d) 5/7

(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं

Maths Quiz For RBI Assistant Mains | Latest Hindi Banking jobs_6.1Maths Quiz For RBI Assistant Mains | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *