Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for RBI Assistant...

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016
Q1. निम्नलिखित में
से किसने
वर्ष 2016 का बीबीसी खेल व्यक्तित्व पुरस्कार जीता है?
(a) रोजर फेडरर
(b) एंडी मरे
(c) राफेल नडाल
(d) नोवाक जोकोविच
(e) सेरेना विलियम्स

Q2. एक फ्रांसीसी
अदालत
ने क्रिस्टीन लागार्डे को  लापरवाही का दोषी
पाया है
. वह कहाँ की वर्तमान चीफ है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ
(c) आईएमएफ
(d) एडीबी
(e) आईबीआरडी
Q3. कर्मचारी भविष्य
निधि संगठन (ईपीएफओ)
ने अपने चार करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए
ईपीएफ
जमा पर ब्याज को , 2015-16 में प्रदान 8.8% से, कम कर के __________ करने का निर्णय लिया है.
(a) 08.25%
(b) 08.40%
(c) 08.50%          
(d) 08.00%
(e) 08.65%
Q4. उस टीम का नाम , जिसने हाल ही में केरला ब्लास्टर्स को हराकर इंडियन
सुपर लीग (आईएसएल)
का खिताब जीता है?
(a) एटलेटिको डी
कोलकाता (
ATK)
(b) चेन्नई एफसी
(c) नार्थईस्ट यूनाइटेड
(d) दिल्ली डायनमोज
एफसी
(e) मुंबई सिटी एफसी
Q5. सेबी, 12 अप्रैल, 1988 को गठित किया गया था. निम्नलिखित में से क्या
SEBI का कार्य नहीं है?
(a) आत्म नियामक
संगठनों को प्रोत्साहित
(b) चेक इनसाइडर
ट्रेडिंग
(c) अनुसंधान और जांच
को बढ़ावा
देना
(d) विनियमित शेयर
बाजारों
का व्यापार
(e) प्रबंधन के
नियंत्रण को बढ़ावा
देना
Q6. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके
बांग्लादेशी
प्रतिरूप शेख हसीना ने संयुक्त रूप से पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट का वीडियो
कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया
. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है?
(a) टका
(b) दिनार
(c) लेक
(d) पुला
(e) रियल
Q7. ए फ्रेंड यु कैन
बैंक ऑन
. निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन है?
(a) यूको बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) विजया बैंक
(d) येस बैंक
(e) इंडियन बैंक
Q8. पद UDAY का
पूर्ण रूप
………….?
(a) उज्ज्वल डिस्कॉम ऐस्सुरेंस योजना
(b) उज्ज्वल डेवलपमेंट ऐस्सुरेंस योजना
(c) यूनिक डिस्ट्रीब्यूशन अलाउंस योजना
(d) अर्बन डिस्ट्रीब्यूशन ऐस्सुरेंस योजना
(e) अर्बन डिस्कॉम अलाउंस योजना
Q9. किस बैंक को भारतीय जीवन बीमा
निगम
के नंबर 1 चैनल पार्टनर की
स्थिति को प्राप्त करने के लिए स्कॉच रजत पुरस्कार
प्राप्त
हुआ
है?
(a) भारतीय स्टेट
बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) भारतीय बैंक
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक
Q10. किस देश ने हाल ही में 5-9 दिसंबर 2016 को नासाओ, बहामा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन
वार्ता (
ICAN) 2016  में छह देशों के साथ एक ओपन स्काइज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q11. भारत को विश्व पवन ऊर्जा संस्थापित क्षमता सूचकांक में चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद 2016 में 28,279 मेगावाट की संचयी स्थापित पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता के साथ
_________ स्थान दिया गया है.
 (a) सातवें
(b) चौथा
(c) छठी
(d) आठवीं
(e) दसवीं
Q12. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया
पुरस्कार
2016 वेब रत्न वर्ग
में स्वर्ण जीता है
. वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
कौन है
?
(a) अनंत कुमार
(b) संतोष गंगवार
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) सुषमा स्वराज
Q13. 1991 से विश्व निवेश रिपोर्ट प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित की
जाती
है?
(a) UNCTAD
(b) यूनिसेफ
(c) डब्ल्यूएचओ
(d) विश्व बैंक
(e) दिए गए विकल्पों
में से कोई भी सच है
Q14. कोर बैंकिंग सेवाओं में ‘CORE’ का पूरा नाम क्या है?
(a) Channel of Rupee Exchange
(b) Customer Online Realtime Exchange
(c) Centralized Online Rupee Exchange
(d) Centralized Online Realtime Exchange
(e) Customer Online Rupee Exchange
Q15. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) भारत का एक प्रमुख
सार्वजनिक क्षेत्र
का बैंक है. बीओएम का मुख्यालय
कहाँ
स्थित है?
(a) बेंगलुरू
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *