Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. वेनेजुएला के
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहली बार शांति और संप्रभुता के लिए राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन को हूगो चावेज़ पुरस्कार से सम्मानित किया. व्लादिमीर पुतिन ने
वर्तमान राष्ट्रपति है:-
(a) रूस
(b) जापान
(c) संयुक्त अरब
अमीरात
(d) फ्रांस
(e) अमेरिका

Q2. आर्थिक मामलों की
मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में
एक विश्व स्तर की एकीकृत प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर (
IECC) की स्थापना के लिए  नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए
आईटीपीओ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आईटीपीओ से क्या तात्पर्य है
?
(a) International Trade Promotion Organisation
(b) India Trade Promotion Organisation
(c) India Trade Production Organisation
(d) India Traffic Promotion Organisation
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q3. उस व्यक्ति का नाम बताइए,
जिन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में
अमेरिकी दूत के रूप में नियुक्त किया गया
?
(a) एसएम रामनाथन
(b) रिचर्ड वर्मा
(c) निक्की हेली
(d) बॉबी जिंदल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
नहीं
Q4. भारत निर्वाचन
आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए
25 जनवरी 2017 को देश भर में _______ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया.
(a) तीसरा
(b) 13वां
(c) 05वां
(d) 07वां
(e) 09वां
Q5. पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर/क्रिकेटर्स का नाम बताइए
जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई
क्रिकेट के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया
?
I. मैथ्यू हेडन
II. डेविड बून
III. रिकी पोंटिंग
IV. एडम गिलक्रिस्ट
V. एंड्रयू साइमंड्स
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III और IV
(d) उपरोक्त सभी
(e) केवल I और II
Q6. निम्नलिखित में
से किस ऑनलाइन टिकट फर्म ने हाल ही में एक अज्ञात राशि के द्वारा
BookMyShow
को अधिग्रहीत किया?
(a) टाउन स्क्रिप्ट
(b) एक्सप्लेरा
(c) टिकेटजिनी
(d) क्याज़उंग़
(e) मस्तीटिकट्स
Q7. उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसे ऑस्ट्रेलिया के टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ़ द
ईयर
का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) मिशेल स्टार्क
(c) जॉर्ज बेली
(d) शेन वाटसन
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q8. निम्नलिखित में
से किस देश में विश्व का सबसे बड़ा सौर पार्क विकसित किया गया
?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q9. निम्नलिखित में
से किस राज्य ने मुख्यमंत्री पुरस्कार की शुरुआत जिला डिजिटल भुगतान के लिए पुरस्कृत
करने के लिए किया
?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) केरल
(d) गुजरात
(e) राजस्थान
Q10. भारत और संयुक्त
अरब अमीरात (यूएई) के बीच रक्षा
, समुद्री परिवहन,
और व्यापक सामरिक भागीदारी सहित विभिन्न
क्षेत्रों में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए है
. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी क्या है?
(a) अबु धाबी
(b) शारजाह
(c) फुजैराह
(d) दुबई
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q11. वाणिज्य एवं
उद्योग मंत्री
________________ ने नई दिल्ली में रबड़ मिट्टी सूचना प्रणाली (Rubber
Soil Information System(RubSIS)) की शुरूआत की, यह प्रणाली मिट्टी की गुणवत्ता के
बारे में जानकारी
 प्रदान करने के लिए तथा रबर उत्पादकों में
वृद्धि के आलावा उत्पादन की लागत को कम करने के लिए शुरू की गयी है
.
(a) श्रीमती. निर्मला
सीतारमण
(b) श्रीमती. सुषमा
स्वराज
(c) श्रीमती. हरसिमरत
कौर बादल
(d) श्रीमती. मेनका
संजय गांधी
(e) श्रीमती. स्मृति
जुबिन ईरानी
Q12. हाल ही में किसे
किंग्स इलेवन पंजाब के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) युवराज सिंह
(b) वीरेंद्र सहवाग
(c) सचिन तेंडुलकर
(d) राहुल द्रविड़
(e) सौरव गांगुली

Q13. संयुक्त राष्ट्र
महासचिव एंटोनियो गुतेर्रेस द्वारा भारत और भूटान को कवर करने के लिए नई दिल्ली
स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र के निदेशक (
UNIC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक वारियर
(b) बीरेंद्र सिंह
यादव
(c) डर्क सिगार
(d) निक्की हैली
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q14. भारत ने__________के
साथ एक परियोजना जोकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर का अध्ययन करने के लिए और
इससे जुडी स्वास्थ्य समस्याओं को समाप्त करने के लिए साझेदारी की है
.
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) भूटान
(d) ब्रिटेन
(e) फ्रांस
Q15. मल्टीप्लेक्स चेन
ऑपरेटर का नाम बताइए
, जिसने थिएटर ओन
डिमांड सेवा
‘VKAAO’ की शुरूआत की है?
(a) एसआरएस सिनेमा
(b) आईनॉक्स
(c) बिग सिनेमाज
(d) सिनेपोलिस
(e) पीवीआर
Q16. एमी पुरस्कार
विजेता अमेरिकी अभिनेत्री का नाम बताइए
, जिनका 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(a) अकबर हाशमी
रफसंजानी
(b) यूजीन सेरनन
(c) सीवी विश्वेश्वर
(d) नक़्श ल्यालपुरी
(e) मैरी टाइलर मूर
Q17. भारत ने 26 जनवरी 2017 को अपना 68 वां गणतंत्र दिवस
मनाया
. था 68 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) शेख तमीम बिन हमद
अल थानी
(b) शेख अब्दुल्ला अल
फैसल-जबेर अल-सबा
(c) फ्रैंकोइस
होलांदे
(d) मुहम्मद बिन
ज़ायेद अल नाह्यान
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q18. अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने
_________ के साथ अमेरिकी सीमा पर एक दीवार का निर्माण
करने के लिए और अमेरिकी शहरों को अवैध आप्रवासियों से बचाने के लिए,
फुटपाथ आव्रजन के
लिए विस्तृत और विभाजनकारी योजना पर जल्दी से आगे बढ़ने के लिए और राष्ट्रीय
सुरक्षा को बढ़ावा देने के निर्देशों पर हस्ताक्षर किए हैं
.
(a) बुल्गारिया
(b) कनाडा
(c) मेक्सिको
(d) रूस
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q19. निम्नलिखित में
से किस राज्य सरकार ने
68 वें गणतंत्र दिवस
की पूर्व संध्या पर मानवीय आधार पर
439 कैदियों को रिहा करने के लिए आदेश जारी किये?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र
Q20. निम्नलिखित किस राज्य ने राज्य भर में 1 मई, 2017 से पॉलिथीन कैरी बैग पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
(e) सिक्किम

 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *