Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित अंतरिक्ष एजेंसी में से किसने, इतिहास और आकाशीय शरीर की संरचना के बारे में अधिक जानने के लिए अपने मिशन के एक भाग के रूप में, लौह युक्त एक क्षुद्रग्रह 16 Psyche के अन्वेषण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?
(a) रसियन फ़ेडरल स्पेस एजेंसी (RFSA or रोस्कोस्मोस)
(b) चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA)
(c) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(d) नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा)
(e) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
Q2. वैज्ञानिकों ने दुनिया भर के तीन रोगों को नामित किया है जो अगली वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल का कारण बन सकती हैं. निम्न में से कौन सी, उनमें से एक है ?
(a) Nipah virus   
(b) Lassa fever
(c) Mers   
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिया गया कोई भी विकल्प सही नहीं है     
Q3. निम्न में से किस राज्य के मत्स्य पालन विभाग ने लुप्तप्राय हिल्सा मछली को विलुप्त होने से बचाने की घोषणा की है और इसलिए 500 ग्राम से कम वजन की मछली को अवैध रूप से पकड़ते, खरीदते या बेचते हुए पाए जाने वालों को गिरफ्तार करने हेतु एक कानून का प्रस्ताव किया है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम   
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q4. प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और ब्लैक होल के शोधकर्ता का नाम बताइये, जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
(a) सीवी विश्वेश्वर
(b) तरुण प्रसाद चटर्जी
(c) मृणाल सेन     
(d) दीपक रॉय
(e) दिया गया कोई भी विकल्प सही नहीं है     
Q5. केंद्र ने क्षेत्र आधारित योजनाओं को जल्दी पूरा करने के लिए विशेष सहायता के रूप में वर्ष 2016-17 में ____________ को 2,207 करोड़ रु जारी किये हैं.
(a) मेघालय
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) गोवा
(e) जम्मू और कश्मीर
Q6. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने वित्त पर संसदीय स्थायी समिति को बताया कि अब तक 9.2 लाख करोड़ रु की नई मुद्रा अर्तव्यवस्था में जा चुकी है. वर्तमान में संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष कौन है ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) लालकृष्ण आडवाणी
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) बी पी यादव
(e) एम वीरप्पा मोइली
Q7. हाल ही में निम्नलिखित देशों में से किसने नई दिल्ली में भारत के साथ अपनी पहली सामरिक वार्ता की है ?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) चीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q8. उस टीम का नाम बताइये, जिसने फाइनल में हरियाणा को हराकर प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 का ख़िताब जीता ?     
(a) पंजाब रॉयल्स
(b) टीम जयपुर
(c) दिल्ली सुल्तान
(d) रेवंता मुंबई महारथी
(e) टीम यूपी
Q9. मिज़ोरम के मुख्य सचिव लालमल सवमा ने NEDP के अंतर्गत उद्यमिता विकास योजना (EDS) का उद्घाटन किया. NEDP से तात्पर्य है –
(a) नया आर्थिक विकास कार्यक्रम
(b) नई आर्थिक विकास नीति
(c) नया आर्थिक नीति विभाग
(d) नई इक्विटी विकास नीति
(e) राष्ट्रीय आर्थिक विकास नीति
Q10. भारतीय रेलवे में सुधार करने के लिए, रेल मंत्री ___________ मिशन 41k योजना का अनावरण किया जिससे एकीकृत ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग करके रेलवे 10 वर्षों 41,000 करोड़ रु बचाएगा.
(a) गिरिराज सिंह
(b) सुरेश प्रभु
(c) राजनाथ सिंह
(d) सुषमा स्वराज
(e) नितिन गडकरी
Q11. जयपुर साहित्य महोत्सव (JLF) का ___________,जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में शुरू हुआ.
(a) 10वां
(b) 17 वां
(c) 21 वां
(d) 32 वां
(e) 43 वां
Q12. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने _____________ में रायसीना डायलाग के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया है.
(क) बेंगलुरू
(ख) नई दिल्ली
(ग) कोलकाता
(घ) चेन्नई
(ई) हैदराबाद
Q13. वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने त्रिपुरा बिजली व्यवस्था नेटवर्क के उन्नयन और सुधार के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है?
(a) Rs 2,103 crore
(b) Rs 10,207 crore
(c) Rs 1,376 crore
(d) Rs 12,514 crore
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q14. बीमा क्षेत्र के दिग्गज लोयड (Lloyd) को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने के लिए बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) से अनुमति मिल गई है. लोयड ______________ में स्थित है.
(क) जर्मनी
(ख) संयुक्त राज्य अमेरिका
(ग) कनाडा
(घ) ब्रिटेन
(e) भारत
Q15. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘सर्व शिक्षा अभियान’ की लगातार निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल _______________ लॉन्च किया है जिसे विश्व बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है.
(क) सुखद
(ख) सहज
(ग) सरल
(घ) सुगम
(ई) शगुन
                      


                           Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Current Affairs Questions (based on The Hindu) for RBI Assistant Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *