Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS...

Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016

                                              Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा पहला नेटवर्क था जिससे इंटरनेट के
विचार की शुरूआत हुई?
(a) RAPANET
(b) PARANET
(c) ARPANET
(d) APARANET
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल इंटरनेट
पर उपयोग होने वाले दस्तावेज बनाने के लिए किया जाता है?
(a) HTML
(b) HSMT
(c) HLTM
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. www.yahoo.com
में, www का पूर्ण रूप क्या है:
(a) Web
World Wide
(b) World
Wide Web
(c) Wide
World Web
(d) Worlds
Wide Weblinks
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.
__________
बुनियादी
संचार भाषा या इंटरनेट प्रोटोकॉल है
.
(a) TCTP/ITP
(b) TCDP/IEP
(c) TCP/IP
(d) TCMP/IKP
(e) RIP
Q5. निम्नलिखित में से क्या 192.9.200.155 से संबंधित है?
(a) हार्डवेयर एड्रेस
(b) मॉनिटर एड्रेस
(c) आईपी एड्रेस
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6.
निम्नलिखित में से कौन सा पद  प्रिंटर
से संबंधित है
?
(a)
डीवीडी
(b)
कार्ट्रिज
(c)
हार्ड-डिस्क
(d)
कीबोर्ड
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q7.
कीबोर्ड का प्रयोग क्यों किया जाता है:
(a)
टेक्स्ट और संख्या निविष्ट करने और कंप्यूटर को कमांड भेजने के लिए
(b)
कंप्यूटर के साथ उपयोग करने के लिए नई
कुंजी बनाने के लिए
(c)
कंप्यूटर को खोलने के लिए
(d)
पिक्चर और इमेजेज बनाने और उसे अपने
कंप्यूटर ने भेजने के लिए
(e)
उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q8.
__________
को स्याहीरहित प्रिंटर के रूप में भी जाना
जाता है
.
(a)
थर्मल प्रिंटर
(b)
इंकजेट प्रिंटर
(c)
ओसीआर
(d)
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(e)
एमआईसीआर
                                                                                                                                               
Q9. लगभग एक अरब मेमोरी लोकेशन दर्शाता है:
(a)
किलोबाइट
(b)
मेगाबाइट
(c)
गीगाबाइट
(d)
टेराबाइट
(e)
पेटाबाइट
Q10. एक ऑनलाइन डिस्कशन समूह जो प्रत्यक्ष सीधेसंचार की अनुमति देता है, ___ कहलाता
है.
(a) वेब क्रॉलर
(b) चैट ग्रुप
(c) क्षेत्रीय सेवा प्रदाता
(d) हाइपरलिंक
(e) ई-मेल
Q11. 
संचार
नेटवर्क जो क्षेत्रीय
, राष्ट्रीय या वैश्विक क्षेत्र में बड़े संगठनों द्वारा इस्तेमाल किया
जाता है, _________ कहलाता है?
(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) Telnet
(e) SAN
Q12. इंक्रीपशन/ डीक्रीपशन का प्रमुख उद्धेश्य नेटवर्क को कड़ा ________
प्रदान करना है.
 
(a) प्राइवेसी
(b) ओथेनटीसिटी
(c) इंटीग्रिटी
(d) रेपुडिएशन
(e) ग्लोबल एक्सेस
Q13. स्मार्ट कार्ड क्या है:
(a) स्पेशल पर्पस कार्ड
(b) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड्स
(c) डाटा भण्डारण के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सॉफ्टवेर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q14.
निम्नलिखित में से
कौन सा विकाप पेज-आकार और मार्जिन को बदलने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) पेज लेयआउट
(b) व्यू
(c) टूल्स
(d) डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चयनित टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिए, शार्टकट
कुंजी क्या है?
(a) Ctrl + 1
(b) Ctrl + J
(c) Ctrl + U
(d) Ctrl +
Alt + K
(e) Ctrl+N


Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Share your RRB INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *