Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS...

Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016

                               Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. निम्नलिखित में से कौन ट्रांजिस्टर के आविष्कारक है?
(a) वाल्टर हाउसर ब्रत्तैन
(b) जॉन विलियम
(c) जॉन बार्डीन
(d) चार्ल्स बैबेज
(e) (a) और (c) दोनों

Q2. ई-आर चित्र में, संबंध को ________ के द्वारा दर्शाया जाता है.
(a) हीरे के आकार
(b) गोलाकार
(c) अंडाकार
(d) वर्गाकार
(e) दो रेखाओं
Q3. समय समय पर फाइल
रिकॉर्ड को जोड़ने,बदलने और हटाने को क्या कहते है
?
(a) रेन्यूइंग
(b) अपग्रडिंग
(c) रिस्ट्रक्चरिंग
(d) अपडेटिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से क्या एमएस वर्ड में फ़ॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के
लिए शॉर्ट कट कुंजी है?
(a) Ctrl + F          
(b) Alt + Ctrl + F
(c) Ctrl + D                                          
(d) Ctrl + Shift + D
(e) Alt + F4
Q5. गटर मार्जिन क्या
है
?
(a) मार्जिन जो
प्रिंटिंग के समय बाईं मार्जिन में जोड़ा जाता है.
(b) मार्जिन जो
प्रिंटिंग के समय दाएँ मार्जिन में जोड़ा जाता है
(c) मार्जिन जो
प्रिंटिंग के समय बैन्डिंग साइड में जोड़ा जाता है
(d) मार्जिन जो
प्रिंटिंग के पेज के बाहर जोड़ा जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि आप एक सिंगल क्षमता घटाए बिना एक नेटवर्क की लंबाई का
विस्तार करना चाहते हैं, तो आपको __________ का उपयोग करना होगा.
(a) रिपीटर
(b) राऊटर
(c) गेटवे
(d) स्विच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कंप्यूटर नेटवर्क
में एक फ़ायरवॉल क्या है
?
(a) नेटवर्क की भौतिक
सीमा
(b) कंप्यूटर नेटवर्क
का एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) अनधिकृत उपयोग को
रोकने के लिए बनायीं गयी एक प्रणाली
 
(d) एक वेब
ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. इंटरनेट पर वस्तुओं
के व्यपार की प्रक्रिया
को __________ कहते है.
(a) ई-सेलिंग-एन-बाइंग
(b) ट्रेडिंग
(c) फाइनेंस
(d) सेल्समैनशिप
(e) कॉमर्स
Q9. सी ___________
के द्वारा विकसित की गयी थी.
(a) ऐडा बायरन
(b) बिल गेट्स
(c) ब्लेज पास्केल
(d) डेनिस रिची
(e) चार्ल्स बैबेज
Q10. निम्नलिखित में
से क्या एक प्रोग्रामिंग भाषा है
?
(a) Lotus
(b) Pascal
(c) MS-Excel
(d) Netscape
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. BIOS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Basic Input Output Service
(b) Basic Inner Output System
(c) Better Input Output Service
(d) Better Input Output System
(e) Basic Input Output System
Q12. सारणी मशीन के
आविष्कारक कौन है
?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) ब्लेस पास्कल
(c) ऐडा बायरन
(d) हरमन हॉलेरिथ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. __________ एक आवश्यक प्रोग्राम है जो अंत उपयोगकर्ता के
लिए एक कंप्यूटर के उपयोग को आसान बनाता है
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एप्लीकेशन
(c) यूटिलिटी
(d) नेटवर्क
(e) कीबोर्ड
Q14. कौन सी डिस्क एक
पीसी को कोल्ड बूट करने के लिए प्रयोग की जाती है?
(a) सेटअप डिस्क
(b) सिस्टम डिस्क
(c) डायग्नोस्टिक
डिस्क
(d) प्रोग्राम डिस्क
(e) उपरोक्त में से कोई
भी नहीं
                                                                                                                                                                                               
Q15. निम्नलिखित में से कौन सबसे
छोटा
कंप्यूटर है
(a) नोटबुक
(b) लैपटॉप
(c) डेस्कटॉप
(d) वर्कस्टेशन
(e) टीवी

  Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1Computer Questions for RBI ASSISTANT MAINS 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *