Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness for RBI Assistant Mains...

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1
Q1. बैंकों के आरक्षित
अनुपात में वृद्धि
से
______?
(a) पैसे की
आपूर्ति में वृद्धि
होगी
(b) पैसे की
आपूर्ति में आनुपातिक वृद्धि
होगी
(c) मुद्रा
आपूर्ति में कमी
होगी
(d) पैसे की
आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं
होगा
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं

Q2. एफसीएनआर खातों के मामले में ब्याज के भुगतान से ______ प्रभावित होगा?
(a) भारतीय रुपया
(b) केवल पाउंड (£)
(c) एक ही मुद्रा
में जो जमा खड़ा
(d) येन
(e) उपरोक्त में
से कोई
Q3. बैंकों का
____ के तहत एसएलआर
बनाए रख
ना आवश्यक हैं?
(a) बैंककारी
विनियमन अधिनियम की धारा 24
(b) बैंककारी
विनियमन अधिनियम की धारा 49
(c) भारतीय
रिज़र्व बैंक अधिनियम की धारा 24
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q4. सीआरआर का
_____ के रूप में बनाए रखना आवश्यक है?
(a) स्वीकृत
सरकारी प्रतिभूतियों
(b) भारतीय रिजर्व
बैंक के साथ नकदी
(c) बैंक के साथ
नकद
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q5. निम्न अधिनियमों में से किसमें, चेक,
बिल का नमूना, वचनपत्र दिया
जाता है
?
(a) परक्राम्य
लिखत अधिनियम
(b) बैंककारी
विनियमन अधिनियम
(c) मर्केंटाइल
कानून
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q6. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ______ द्वारा प्रबंधित किये जाते हैं?
(a) केन्द्र सरकार
(b) प्रायोजित
बैंक
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q7. बैंकों और वित्तीय
संस्थानों के कारण ऋण की वसूली के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण
_____ में स्थापित किया गया था ?
(a) 1990
(b) 1970
(c) 2000
(d) 1994
(e) 2010
Q8. कई बार हम समाचार
पत्रों में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) के
विषय में पढ़ते है. इसकी परिभाषा के
अनुसार
, एसडीआर निम्नलिखित में से किस संगठन/एजेंसी के लिए रिजर्व संपत्ति की एक प्रबोधक इकाई है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(c) एशियाई विकास
बैंक (एडीबी)
(d) भारतीय रिजर्व
बैंक (आरबीआई)
(e) उपरोक्त में
से कोई
Q9. हाल ही में समाचार पत्र
की रिपोर्ट के अनुसार
, भारतीय रिजर्व
बैंक कुछ नई कंपनियों
, विशेष रूप से
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पूर्ण बैंकों के रूप में कार्य करने के लिए लाइसेंस
प्रदान
करने पर विचार कर रहा
है
. निम्न में से
किसे एनबीएफसी के
रूप में माना जा
ता
है
?
(a) नाबार्ड
(b) भारतीय जीवन
बीमा निगम
(c) रिलायंस
कैपिटल
(d) सेबी
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q10. देश में विभिन्न
बैंकों
ने आम जनता
के लिए पैसा चुकाने के लिए
मशीन स्थापित की है. इन मशीनों को ____ कहा जाता है?
(a) सिक्का वितरण
मशीन
(b) एटीएम
(c) डेबिट कार्ड
मशीन
(d) लेजर मशीन
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q11. निम्न में से क्या वर्तमान में, सांविधिक
तरलता अनुपात (एसएलआर)

है?
(a) 10%
(b) 21.5%
(c) 20.50%
(d) 24%
(e) 33%
Q12. भारतीय रिजर्व बैंक के ओपन मार्किट आपरेशन का लेन-देन ___________ को विनियमित
करने के एक दृश्य के साथ किया जाता है
?
(a) अर्थव्यवस्था
में तरलता
(b) आवश्यक
वस्तुओं की कीमत
(c) मुद्रास्फीति
की दर
(d) बैंक की उधार शक्तियां
(e) उपरोक्त सभी
Q13. खुले बाजार परिचालन
के तहत
, निम्नलिखित में से क्या अर्थव्यवस्था
में ऋण विस्तार को नियंत्रित करने
के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए उपायों में से एक है?
(a) सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री और खरीद
(b) बॉन्ड के
विभिन्न प्रकार के निर्गमन
(c) बॉन्ड की
नीलामी
(d) उधारकर्ताओं
के लिए प्रत्यक्ष वित्त
को
उपलब्ध बनाने के लिए
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q14. बैंक दर का क्या अर्थ है?
(a) ऋण लेने वालों
से वाणिज्यिक बैंकों द्वारा
लिए
जाने वाले
ब्याज की दर
(b) वाणिज्यिक बैंक द्वारा अपने ऋण लेने वालों के बिल रियायती, ब्याज की दर,
(c) अपने
जमाकर्ताओं से व
ाणिज्यिक
बैंकों द्वारा की नियत
ब्याज दर
(d) वह दर जिस पर रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंकों के छूट विधेयकों की खरीद या आदान प्रदान करता है
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं
Q15. निम्न में से क्या वाहक को देय जारी
किया जा सकता है
?
(a)
चेक
(b) ड्राफ्ट
(c) विनिमय बिल
(d) डिमांड
प्रामिसरी नोट्स
(e) उपरोक्त में
से कोई
नहीं

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1 Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *