Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis...

IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis – 3rd December, Slot 4

प्रिय पाठकों,
IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis – 3rd December, Slot 4 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



अब IBPS Clerk Prelims (3rd दिसम्बर)स्लॉट परीक्षा के विश्लेषण का  समय है. बहुत से छात्र आज(27 नवंबर, 2016) को अपनी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मलित होंगे.तो बिना समय नष्ट किये, आइये इस परीक्षा का विश्लेषण करते हैं. जिसमें आप सभी रुचि रखते हैं.

IBPS Clerk Pre की परीक्षा में तीन भाग है, अंग्रेजी, तर्कशक्ति और  संख्यात्मक अभियोग्यता. इस वर्ष की परीक्षा का स्तर आसान था. तर्कशक्ति में 3बैठने की व्यवस्था के प्रश्न थे.अंग्रेजी भाषा में कोई फिलर्स नहीं थे और संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर आसान-मध्यम स्तर था


पूर्ण विश्लेषण:

Subject
Good Attempt
Time
English Language
19-20
 15 min.
Reasoning Ability
19-24
 20 min.
Quantitative Aptitude
18-22
 25 min.
64-69
60 Minutes

 आईये परीक्षा के वर्गों  पर चर्चा करें ?

संख्यात्मक अभियोग्यता: (आसान-मध्यम)

 संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर आसन-मध्यम था. जिसमे एक DI था 
प्रश्न थे:


IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis – 3rd December, Slot 4 | Latest Hindi Banking jobs_4.1





अंग्रेजी भाषा : (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी भाषा का स्तर आसन-मध्यम था.इस वर्ग में रिक्त स्थान पर आधारित प्रश्न नही थे.

आर सी विषय: 2 दोस्त और उनकी दोस्ती की कहानी

क्लोज टेस्ट विषय: राजा और युवक की कहानी

प्रश्न थे:

IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis – 3rd December, Slot 4 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


तर्कशक्ति योग्यता : (आसान-मध्यम)
तर्कशक्ति योग्यता का स्तर आसन-मध्यम था. कोडिंग डिकोडिंग से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था तथा सिलोगिसम से भी कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था. इसमें एक प्रश्न वृतीय बैठने की व्यवस्था(8 लोग) और एक अन्य प्रश्न रेखीय बैठने की व्यवस्था(8 दोस्त एक रेखा में उत्तर की ओर मुह किये हुए) से था. और एक समांतर बैठने की व्यवस्था जिसमे 4 व्यक्ति उत्तर की ओर मुह किये हुए और 4 व्यक्ति दक्षिण की ओर मुह किये हुए. 

प्रश्न थे:
IBPS Clerk Prelims 2016: Exam Analysis – 3rd December, Slot 4 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


All the Best for Tomorrow!!!!! 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *