Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions for IBPS RRB...

General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. जीएसटी काउंसिल ने उर्वरक पर कर की दर पूर्व निर्धारित 12 प्रतिशत से ___ प्रतिशत कर दी है. 
(a) 10 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 7 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 5 प्रतिशत


Q2. निम्नलिखित में से किस देश ने संयुक्त राष्ट्र शांतिबोधन कोष में 5,00,000 डॉलर का, इस आशा के साथ योगदान किया, कि राष्ट्र द्वारा अधिक वित्त पोषण शांति निर्माण और पोषण में विश्व संगठन के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी

Q3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने _________ को पेरू के राजदूत के पद के लिए नामांकित किया. 
(a) कृष्णा आर. उर्स
(b) विजय केशव गोखले
(c) राजेश वी शाह
(d) कौशिक बसु
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q4. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) नई यॉर्क
(b) पेरिस
(c) विएना
(d) वाशिंगटन डी सी
(e) जिनेवा

Q5. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफरड नेट सेटलमेंट (डीएनएस) आधार पर संचालित होता है जो बैचों में लेनदेन को सुलझाता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BBPS
(e) IMPS

Q6. रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था लेकिन स्थायी रूप से इसे _____ में मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था –
(a) 1949
(b) 1937
(c) 1943
(d) 1945
(e) 1934

Q7. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी है. यह जिम्मेदारी किस अधिनियम के तहत स्पष्ट रूप से अनिवार्य है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q8. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KHI) के साथ मेट्रो के लिए स्टेनलेस स्टील के कोच और बोगियों के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी सहयोग करार किया है?
(a) NTPC
(b) IOC
(c) BHEL
(d) GAIL
(e) TCS


Q9. चुनाव आयोग (EC) ने 18-19 आयु वर्ग के योग्य युवा नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ पात्र मतदाताओं के पंजीकरण के अधिकतमकरण के लिए 01 जुलाई, 2017 से माह के लिए विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. वर्तमान भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
(a) अतुल सोबती
(b) अजय त्यागी
(c) नवीन चावला
(d)
डॉ. अचल कुमार
जोती

(e) एस.वाई. कुरैशी


Q10. कोयले और उर्वरकों के उत्पादन में गिरावट के कारण मई 2017 में आठ प्रमुख क्षेत्रों का विकास ________ प्रतिशत धीमा हो गया. 
(a) 3.9 प्रतिशत
(b) 4.3 प्रतिशत
(c) 5.2 प्रतिशत
(d) 2.8 प्रतिशत
(e) 3.6 प्रतिशत

Q11. कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय निगम है जिसे मुख्यत: मोटरसाइकिल, भारी उपकरण, एयरोस्पेस और रक्षा उपकरण, रोलिंग स्टॉक और जहाजों के निर्माता के रूप में जाना जाता है. कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
(e) जापान

Q12. द फ्यूचर ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं
(a) बिमल जालान
(b) दीपक चोपड़ा
(c) अनुराग माथुर
(d) अमिताव घोष
(e) खुशवंत सिंह

Q13. मूर्तिदेवी पुरस्कार सालाना किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) फिल्म
(c) पत्रकारिता
(d) संगीत
(e) कला

Q14. भारत में चिल्का झील कहाँ स्थित है-  
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) केरल

Q15. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि उधार ले सकते हैं. यह कहा जाता है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ)
(e) तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ)

यहाँ भी देखें:
General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *