Latest Hindi Banking jobs   »   Quant questions asked in IBPS PO...

Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016

Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश(1-5):
निम्नलिखित प्रश्नों में
प्रश्न चिह्न (
?) के स्थान पर क्या मान आना
चाहिए
? (नोट: आपको सही मूल्य की गणना
करने की आवश्कता नहीं है
.

Q1.(8.036÷1.986×2.99)
= 5.896×?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 6
Q2.(1.96)2
+ (11.11)2 =? + (3.96)3
(a) 60
(b) 61
(c) 62
(d) 63
(e) 64
Q3.√530 –
3.992 = √? – √9.01
(a) 125
(b) 120
(c) 100
(d) 81
(e) 64

Q4. (124.76% of 839) ÷ 15.02 = ?
(a) 80
(b) 70
(c) 90
(d) 60
(e) 40
Q5.84.85 ×
12.02 + √48.88 × 16.06 = 283 × √?
(a) 4
(b) 5
(c) 9
(d) 10
(e) 16
निर्देश(6-10):
प्रत्येक प्रश्न में दी
गई जानकारी को पढ़े और क्वांटिटी
I और क्वांटिटी II के बीच संबंध स्थापित करें.
Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1














Q9. एक बॉक्स में 4 लाल गेंदें, 6 सफेद गेंदें, 2 नारंगी गेंदें और 8 काली गेंदें है.
क्वांटिटी I: दो गेंदों को आकस्मिक रूप से निकाला जाता है तो
दोनों के या तो लाल या सफेद होने की प्रायिकता है.
क्वांटिटी II: तीन गेंदों को आकस्मिक रूप से निकाला जाता है. सभी के अलग अलग रंग के होने की प्रायिकता है. 
(a) क्वांटिटी I > क्वांटिटी II 
(b) क्वांटिटी I < क्वांटिटी II 
(c) क्वांटिटी I ³ क्वांटिटी II 
(d) क्वांटिटी I = क्वांटिटी II 
(e) कोई संबंध नहीं
Q10. 2 आइटम A और B का लागत मूल्य बराबर है. दुकानदार प्रत्येक की कीमत को लागत मूल्य से 40% अधिक चिह्नित करने का फैसला करता है एक आइटम A  पर 25% और आइटम B पर 40% की छूट दी जाती है. दोनों आइटम पर अर्जित कुल लाभ
34 रुपए है.
क्वांटिटी I: आइटम की लागत मूल्य
क्वांटिटी I: उस आइटम की लागत मूल्य जो 12.5% लाभ पर बेचा गया था और उस पर अर्जित लाभ को 50 रुपये में बेचा गया था.
(a) क्वांटिटी I > क्वांटिटी II 
(b) क्वांटिटी I < क्वांटिटी II 
(c) क्वांटिटी I ³ क्वांटिटी II 
(d) क्वांटिटी I = क्वांटिटी II 
(e) कोई संबंध नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(b)
3. Ans.(c)
4. Ans.(b)
5. Ans.(e)
6. Ans.(b)
7. Ans.(a)
8. Ans.(b)
9. Ans.(b)
10. Ans.(d)


Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quant questions asked in IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *