Latest Hindi Banking jobs   »   What Could Be Your Strategy Now?

What Could Be Your Strategy Now?

हेलो फ्रेंड्स,
What Could Be Your Strategy Now? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

इस लेख में, हम उन लोगों के बारे में बात करेंगे जो पीओ प्री परीक्षा के इंग्लिश खंड को देखने और उसमें अपने प्रदर्शन के बाद खुद को थोड़ा परेशान या पीछे महसूस कर रहे हैं. कल 4 पालियों में IBPS PO प्री परीक्षा 2016 पूरी हुई और इसने सभी विद्यार्थियों के दिमाग में अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं. खैर, इस बार यह मामला तर्कशक्ति या संख्यात्मक अभियोग्यता का नहीं था. इस बार इंग्लिश खंड के कारण कहानी बदली बदली सी लगी. प्रश्नों के स्तर पर ज्यादा खेलने की बजाय, इस बार IBPS ने पूरे खंड की रचना के साथ छेड़छाड़ का करने का निर्णय किया था..

What Could Be Your Strategy Now? | Latest Hindi Banking jobs_3.1इस पर आगे कुछ बात करने से पहले, हम आपसे कुछ सवाल पूछना चाहेंगे और चाहेंगे कि आप उत्तरों का एहसास करें. इंग्लिश खंड में सामान्यतः आपको कितने प्रश्न करने चाहिए ? इसके कारण आपका एटेम्पट कितना प्रभावित होता है ? जब इस खंड के लिए दिया गया समय सबसे कम है, तो क्या बड़ा प्रभाव हो सकता है ? अब जवाब का एहसास करिये और सोचना शुरू करें.


दोस्तों, हम हमेशा किसी उलट-फेर या ट्विस्टेड के लिए क्वांट और रीजनिंग से आशा करते हैं. लेकिन इस बार, सबको हैरान करने के लिए इंग्लिश को चुना गया. विलोम/समानार्थी की चूक और गलती जांचने वाले 5 ज्यादा प्रश्नों ने आपको व्याकरण का सार जानने का एहसास करा गए होंगे. जी हाँ दोस्तों, हम में से अधिकतर लोग इस खंड को जितना समय देते हैं, उतना समय रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं था और कोई भी खुद को केवल गलती जांचने वाले प्रश्नों को हल करके ही बचा सकता था. प्रश्न कठिन नहीं थे, लेकिन इसके गलत होने के डर ने इसे अधिक जटिल बना दिया था.

तो, हम इसे कैसे कर सकते हैं और जो सही भी हो ?

What Could Be Your Strategy Now? | Latest Hindi Banking jobs_4.1सबसे पहली बात, इस छोटी सी अवधि में पूरे व्याकरण भाग को अपना समय देना पूरी तरह से बेतुका है. आपको उन टॉपिक्स का चुनाव करना पड़ेगा जो परीक्षा में पूछे गए हैं. गलती जांचने वाले 10 प्रश्नों में से आप व्याकरण के कुछ टॉपिक्स को पढ़कर ही 5-6 प्रश्न हल कर सकते हैं. ये टॉपिक्स हैं:
i) Subject-Verb Agreement
ii) Preposition
iii) Noun/Pronouns
iv) Conjunctions
v) Tenses

ये टॉपिक्स, परीक्षा में पूछे गए व्याकरण खंड को समझने और उसे हल करने में आपके लिए बेहद सहायक होंगे. इसके अतिरिक्त, पैरा जम्बल्ड वाक्य एक बेहतरीन चुनाव है और जिसे क्रम में पहले और आखिरी वाक्य में हल किया जा सकता है. Sइस तरह 8 प्रश्न हैं जिसे हम आसानी से हल कर सकते हैं. eअब क्लोज़ टेस्ट पर आते हैं, आप पूछे गए 7 प्रश्नों में से 3-4 हल कर सकते हैं. क्लोज़ टेस्ट में यह पूरी तरह आपकी शब्द क्षमता यानि vocab ability पर निर्भर करेगा.
क्लोज़ टेस्ट के प्रति आपका क्या दृष्टिकोण यानि एप्रोच होना चाहिए.

क्लोज़ टेस्ट कुछ अलग चीज़ नहीं बल्कि किसी न्यूज़पेपर के किसी लेख का अंश मात्र ही होता है. इसमें सबसे पहले आपको थीम पहचानने की कोशिश करनी चाहिए. थीम हेतु शब्द के चुनाव से पहले या उसे जानने के लिए आपको शुरूआती 3-4 पंक्तियाँ पढ़ने की जरुरत है. एक बार थीम मिल जाने के बाद आप ये अनुमान लगा सकते हैं या जान सकते हैं कि यह सकारात्मक है  या नकारात्मक है या फिर व्यंग्यपूर्ण/कटु आदि है. 

अब एक पैसेज का उदाहरण देखते हैं जिसमें ‘ब्रेक्जिट’ की बात की गई है. यह एक सामान्य समझ है कि ब्रेक्जिट से संबंधित सभी लेख यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की बात ही करेंगे. अब, आप यह स्पष्ट देख सकते हैं कि थीम के तहत देशों के एक समूह से एक देश के बाहर होने की बात की गई है. अतः, खाली स्थान पर वो शब्द आयेगें जो ब्रिटेन को अलग होने में सहायक होंगे. परीक्षा में आपको वे खाली स्थान भी मिलेंगे, जहाँ पर शब्द ब्रिटेन को जोड़ते हुए सही लगेंगे लेकिन यह थीम के उल्टा होगा. इसलिए आपको इसके लिए बेहद सतर्क रहना होगा.

अंततः इस सबके साथ, आप आसानी से 11-13 प्रश्न हल कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल सही. इतना पर्याप्त है, अब आप अगले खंड पर जा सकते हैं. यदि आप अपनी रणनीति के अनुसार अधिक कुछ कर सकते हैं तो फिर वैसा करिये.


All the Best For your Prelims Exam!!


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *