Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS...

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Directions(1-2): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों का उत्तर दीजिये

.

एक मतदान एक विशेष
निर्वाचन क्षेत्र में पिछले महीने में आयोजित किया गया
.
राकेश, जोकि निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है
, अपने
घर से
40 मीटर पूर्व की ओर चलता है तथा
दायें मुड़ता है तथा
20 मीटर चलता है.  वह फिर से दायें मुड़ता है तथा 30
मीटर चलता है
.  अंततः वह दायें मुड़ता है तथा मतदान केंद्र तक
पहुँच जाता है
,  जोकि 10
मीटर दूर है
.
 मतदान केंद्र पर लम्बी कतार लगी हुई थी तथा राकेश वहां 4’
बजे पहुंचता है
.  वह थोडा दुखी इस बात को सोच कर होता है कि वह
मतदान दे भी पायेगा या नहीं क्योकि सिर्फ ढाई घंटे ही शेष है हर मतदाता के मतदान
से पूर्व की प्रक्रिया पूरा करने के लिये
.
Q1.राकेश के द्वारा मतदान केंद्र
तक पहुँचने के लिए कितनी दुरी तय की गयी तथा मतदाता केंद्र किस दिशा में स्थित है,
ज्ञात कीजिये
?
(a) 100m, दक्षिण-पूर्व
(b) 100m, उत्तर
(c) 80 m, समान
(d) 60 m, पूर्व
(e) 100 m, दक्षिण
Q2. यदि 22 व्यक्ति
राकेश से आगे है, तो उसे अपना मतदान देने में कितना समय लगेगा
?
(a) 55 minutes past 4’o clock
(b) 50 minutes past 4’o clock
(c) 52 minutes past 4’o clock
(d) 58 minutes past 4’o clock
(e) 56 minutes past 4’o clock
Q3. CRITIQUE शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनमे से प्रत्येक शब्द के मध्य
में उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उन अक्षर के मध्य आते
है
?
(a)  एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q4. एक लड़के की ओर केंदित करते हुए,
राधिका कहती है
, “यह मेरे दादा के बेटे का इकलोता
बेटा है
.” तो लड़के की माँ से राधिका किस
प्रकार सम्बंधित है
?
(a) माँ
(b) आंटी
(c) बहन
(d)कजन
(e) डाटा आपर्याप्त
Q5. ELSTA , शब्द के सभी अक्षरों का
प्रयोग कर कितने सार्थक अंग्रेजी के शब्द बनाये जा सकते है. परन्तु प्रत्येक अक्षर
का प्रयोग केवल एक बार ही किया जायें
?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छ:
(e) सात
Directions (6-10): Study the following carefully and answer
the questions given below.
जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, अमरीका, कनाडा और रूस  सभी
जी-8
समिति के सदस्य एक वृताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है
,
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो
.  सभी सदस्य देशो की स्थल पर अलग-अलग कार है.
यह
कार है पोर्चे, मैकलेरन, हेन्नेस्से विष, जेंवो, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, एस्टन मारुति और बुगाटी हैं, परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो
जर्मनी
के राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे है
.  वह राष्ट्रपति जिनकी कार पोर्चे है, जापान के
राष्ट्रपति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठे है
.  वह राष्ट्रपति जो फेरारी का प्रयोग करते है,
हेन्नेस्से से आने वाले राष्ट्रपति के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है, जोकि
कनाडा के राष्ट्रपति द्वारा प्रयोग की जाती है
.  इटली के राष्ट्रपति, बुगाटी से आने वाले
राष्ट्रपति के विपरीत बैठे है. ब्रिटेन के राष्ट्रपति तथा कनाडा के राष्ट्रपति
इटली के राष्ट्रपति के पडोसी है
. रूस के राष्ट्रपति, इटली के
राष्ट्रपति से बायें से पांचवें स्थान तथा दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
अमेरिका
के राष्ट्रपति तथा कनाडा के राष्ट्रपति के बीच केवल दो व्यक्ति स्थित है
.  वह राष्ट्रपति जो लम्बोर्गिनी में आये है,
अमेरिका के राष्ट्रपति के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है तथा वह राष्ट्रपति जो
मेकलेरेन में आयें है, अमेरिका के राष्ट्रपति से दायें से दुसरे स्थान पर स्थित है
.  ब्रिटेन के राष्ट्रपति ज़ेनवो में आयें है.
Q6. किस देश के राष्ट्रपति पोर्चे
से आये है
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस 
(d) इटली 
(e) कनाडा 
Q7. किस देश के राष्ट्रपति, इटली के
राष्ट्रपति के दायें बैठे है तथा क्रमशः फेरारी से आने वाले राष्ट्रपति के बायें
किस देश के राष्ट्रपति बैठे है
(a) जापान तथा कनाडा 
(b) कनाडा तथा अमेरिका
(c) ब्रिटेन तथा कनाडा 
(d) जापान तथा ब्रिटेन 
(e) ब्रिटेन तथा फ्रांस 
Q8. किस देश के राष्ट्रपति जेंवो
में आये
(a)ब्रिटेन
(b) कनाडा
(c) फ्रांस 
(d) जर्मनी 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q9. निम्नलिखित में कौन सा युग्म
सही है
? 
(a) रूसजेंवो
(b) फ्रांसफेरारी 
(c) इटलीमेकलारेन 
(d) जापानपोर्चे 
(e) अमेरिकाबुगटी 
Q10. यदि घडियो की विपरीत दिशा में
देखे तो कनाडा के राष्ट्रपति तथा अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच कितने राष्ट्रपति
बैठे है. यदि कनाडा के राष्ट्रपति से शुरू करें तो
(a) चार 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) पांच 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित है.
प्रत्येक प्रश्न दो निष्कर्षो का अनुसरण करता है.
Q11. एक लड़के की समाधि पर, यह लिखा गया था कि इसका किशोरावस्था में निधन हुआ. वह लड़का कितनी आयु तक जीवित रहा?
I.वह लड़का अपनी बहन से दो साल छोटा था तथा अपने
पिता से पचीस वर्ष छोटा था
.
II. उस लड़के की मृत्यु के समय उसकी बहन की आयु 18 वर्ष थी.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
(b)
यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
|
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
|
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है
|.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q12. संख्या ज्ञात कीजिये?
I. पहली संख्या 4 से बड़ी हो तथा 8 से बड़ी हो
II. पहली संख्या 5 से बड़ी हो तथा 8 से छोटी हो,
 दूसरी संख्या पहली संख्या से दोगुनी हो तथा 14 से छोटी हो.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
(b)
यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
|
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
|
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है
|.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1





I. x , 3 से भाज्य है परन्तु 9 से आभाज्य है.
II. y , 6 का गुणज है.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
(b)
यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
|
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
|
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है
|.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q14. एक घन को सभी तरफ से पेंट किया जाता है और छोटे
टुकडो में कटा जाता है जो सभी समान आकार के है. तो कितने छोटे घन किसी भी तरफ से
पेंट नहीं किये होंगे
?
I. 8 छोटे घन तीन तरफ से पेंट किये गए है.
II. छोटे घन की संख्या 1331है.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
(b)
यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
|
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
|
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है
|.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q15. समद्विबाहु समलम्ब का क्षेत्रफल क्या
है
?
I. दो समानांतर भुजाओ में से एक भुजा अन्य भुजा से 6 cm छोटी है.
II.एक समद्विबाहु समलम्ब का क्षेत्रफल 5 cm की त्रिज्या वाले वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर है.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि
कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
(b)
यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
|
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
|
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त
नहीं है
|.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(a)
3. Ans.(a)
4. Ans.(a)
5. Ans.(c)
6. Ans.(d)
7. Ans.(b)
8. Ans.(a)
9. Ans.(e)
10. Ans.(a)
11. Ans.(c)
12. Ans.(b)
14. Ans.(b)
15.
Ans.(b)


Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *