Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 01st October,...

Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams

प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

इस पोस्ट में आपको Latest Current Affair के बारे में अवगत कराया जा रहा हैं जो आपको General Knowledge से Update रखेगी .



अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस :1 अक्टूबर

Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.  प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International day of Older Persons-IDOP) के रूप में मनाया जाता है.
ii. इस दिन का महत्व बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए है तथा समाज को हमारे वृद्धजनों द्वारा दिए गए योगदान की सराहना के लिए है.  
iii. इस वर्ष इस दिवस का विषय है, “वृद्धों के विरुद्ध अनुचित कदम के खिलाफ आवाज उठायें –Take a Stand Against Ageism”.


अटल मिशन के अंतर्गत शहरी सुधार प्रोत्साहन के लिए 20 राज्य पुरस्कृत
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i.शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैय्या नायडू ने नई दिल्ली में इंडोसेन सम्मेलन (इंडिया सैनिटेशन कॉंफ्रेंस) के दौरान, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में शहरी सुधार को प्रोत्साहित करने के कार्य प्रदर्शन में, 19 राज्यों तथा केन्द्रशासित क्षेत्र चंडीगढ को आज पुरस्कृत किया.
ii.शहरी विकास प्रदर्शन के कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में तमिलनाडु और केन्द्रशासित क्षेत्रों में चंडीगढ शीर्ष पर रहा.
iii. वर्ष 2015-16 में सुधार प्रोत्साहन के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान था.


इंफोसिस कंपनी ने की पहली बार इन्फीमेकर पुरस्कारों की घोषणा
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. दिग्गज तकनीकी कंपनी इंफोसिस ने ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए पहली बार भारत में भी ‘इन्फीमेकर पुरस्कारों’ की घोषणा की.
ii. इंफोसिस यह पुरस्कार अपने इंफोसिस फाउंडेशन अमेरिका, की ओर से देती है जिसके अंतर्गत आम ज़िन्दगी को आसान बनाने में नई तकनीक का प्रयोग करने वाल 20 लोगों को पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान करता है.
iii. दिल्ली के छात्र अभिषेक मटलोटिया के अलावा संदीप पाटिल, सौरभ अलगुंडगी एवं श्रेया गुदासलामनी ने भी कान से कम सुनने वालों की समस्या को दूर करते हुए तथा बहुत आसानी से बात कर सकें इसके लिए कम्युनिकेटिव ग्लोव सोल्यूशन डिवाइस ‘असिस्टयू’ बनाया है.

सोमेश शर्मा आईएनएस के नए प्रमुख नियुक्त
i. राष्ट्रदूत साप्ताहिक के सोमेश शर्मा को वर्ष 2016-17 के लिए इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1ii. उन्होंने गृहलक्ष्मी (मातृभूमि समूह) के पीवी चंद्रन का स्थान लिया है. इनका चयन आईएनएस की 77वीं वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान किया गया.


मोहित कंपानी आदित्य बिरला रिटेल ने के नए सीईओ
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. स्पेंसर रिटेल के पूर्व प्रबंध निदेशक मोहित कंपानी, आदित्य बिरला रिटेल लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे.
ii. आदित्य बिरला रिटेल लिमिटेड, आदित्य बिरला समूह कंपनी का रिटेल कारोबार है.
iii. रिटेल के क्षेत्र में यह देश में चौथी सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन है.










आईओबी को मिला नए कार्यकारी निदेशक
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. केंद्र सरकार ने आर सुब्रमनिया कुमार को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. इस नियुक्ति से पूर्व वे इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक का कार्य देख रहे थे.
ii. इस बीच, अतुल अग्रवाल, जो सितंबर 2013 के बाद से आईओबी में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद यह नियुक्ति हुई है.


मैसिमो कान्स्तेंतिनी भारतीय टेबल टेनिस के नए कोच नियुक्त
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने इटली के टेबल टेनिस खिलाड़ी मैसिमो कान्स्तेंतिनी को भारतीय टेबल टेनिस टीम का राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया गया है. 58 वर्षीय मैसिमो मैक्स नाम से खेल जगत में प्रसिद्ध हैं.
ii. वे 01 अक्टूबर 2016 से मुख्य कोच का पद संभाल लेंगे जिस पर वे 30 सितम्बर 2018 तक रहेंगे.
iii. वे 2009 के आरम्भ से 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के अंत तक भी भारतीय टीम के साथ रहे थे. उनकी देख रेख में भारत ने पुरुष युगल स्वर्ण और महिला टीम सहित कुल पांच पदक जीते थे.

अरुंधती भट्टाचार्य को एसबीआई प्रमुख के रूप में मिला एक वर्ष का विस्तार
Daily GK Update : 01st October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. अरुंधती भट्टाचार्य को भारतीय स्टेट बैंक के प्रमुख के रूप में एक वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया है. उनका कार्यकाल 06 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है.
ii. उनकी देखरेख में ही देश के 6 छोटे वाणिज्यिक बैंकों के विलय द्वारा, देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक अस्तित्व में आया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *