Latest Hindi Banking jobs   »   आर्थिक समीक्षा : 2016-17

आर्थिक समीक्षा : 2016-17

आर्थिक समीक्षा : 2016-17 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 31 जनवरी 2017 को संसद में वर्ष 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण या आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत किया। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आर्थिक विकास अब सामान्‍य हो जाएगा क्‍योंकि नए नोट आवश्‍यक मात्रा में चलन में वापस आ गए हैं और विमुद्रीकरण पर आगे की कार्रवाई की जा चुकी है। चालू वित्‍त वर्ष में सीपीआई आधारित कोर मुद्रास्‍फीति दर स्थिर बनी रही और 5 प्रतिशत के औसत के करीब रही।

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि रुपए का प्रदर्शन अधिकांश अन्‍य उभरती बाजार अर्थव्‍यवस्‍थाओं की तुलना में अच्‍छा रहा. 2016-17 के लिए 13.01.2017 तक रबी फसलों के तहत कुल क्षेत्र 616.2 लाख हेक्‍टेयर रहा जो कि पिछले वर्ष के इस सप्‍ताह की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है। 2016-17 के लिए 13.01.2017 तक चना दाल के तहत कुल क्षेत्र पिछले वर्ष के इस सप्‍ताह की तुलना में 10.6 प्रतिशत अधिक रहा। वैश्विक स्‍तर पर सुस्‍ती छाई रहने के बावजूद भारत अपेक्षाकृत कम महंगाईराजकोषीय अनुशासन एवं सामान्‍य चालू खाता घाटे के साथ-साथ आम तौर पर स्थिर रुपया-डॉलर विनिमय दर के वृहद आर्थिक परिदृश्‍य को बरकरार रखने में सफल रहा है।



विस्तृत लेख पढ़ने के लिए, यहाँ क्लिक करें






Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *