World Food Day 2020 – History and Theme
World Food Day 2020: विश्व खाद्य दिवस हर साल 16 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय कोष कृषि विकास, विश्व खाद्य कार्यक्रम आदि से सम्बंधित यह दिन मुख्या रूप से खाद्य सुरक्षा से संबंधित हैं. आज भी दुनियां भर में करोड़ों लोग, ख़ास करके बच्चे हैं जिनको पौष्टिक खाना नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से उनके शारीरिक विकास (physical growth) में असर पड़ता है. ऐसे लोगों के प्रति जो भूख ये पीड़ित है या जिन्हें एक पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है, उनके प्रति जागरूकता फ़ैलाने और प्रत्येक व्यक्ति तक पौष्टिक आहार पहुँचाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है. भोजन मनुष्य का मौलिक अधिकार है और सभी को हक है कि वो अच्छा खाना खाएं जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे.
World Food Day 2020 Theme – विश्व खाद्य दिवस 2020 की विषय
प्रत्येक वर्ष एक दिन के लिए एक थीम रखी जाती है और उसके आधार पर ही पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इस वर्ष COVID-19 महामारी के चलते ने दुनिया भर के देश प्रभावित हुए हैं, #WorldFoodDay ने वैश्विक एकजुटता के लिए सबसे कमजोर लोगों को ठीक करने और खाद्य प्रणालियों को उनके लिए अधिक टिकाऊ बनाने में मदद करने के लिए सभी को एक साथ आने की लिए कहा है.
यह भी पढ़ें –
World Food Day 2020History – विश्व खाद्य दिवस का इतिहास
वर्ष 1979 नवंबर में खाद्य और कृषि संगठन के सदस्य देशों ने 20वें महासम्मेलन में विश्व खाद्य दिवस की स्थापना की और तब से 16 अक्टूबर 1981 को विश्व खाद्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई. 5 दिसंबर 1980 को इस निर्णय की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई और सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्थानीय सभी संगठनों से विश्व खाद्य दिवस मनाने में योगदान देने का आग्रह किया, जिससे जन-जन तक पौष्टिक खाना पहुँचाने के मिशन को पूरा किया जा सके. 1981 से ही World Food Day 2020 का आयोजन हर साल हो रहा है.
यह भी देखें –
Food and Agriculture Organization (FAO) – खाद्य और कृषि संगठन
यह संयुक्त राष्ट्र की एक फेमस एजेंसी है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भूख से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाती है. एफएओ का उद्देश्य है कि सभी को पौष्टिक आहार मिले. प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है. यह इस समय दुनिया भर के 130 से अधिक देशों में काम कर रहा है और इसके 194 सदस्य राज्य हैं. यह सुनिश्चित करना है कि सक्रिय स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगों को पर्याप्त उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिल सके.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material