Latest Hindi Banking jobs   »   Will IBPS Declare Result on 1st...

Will IBPS Declare Result on 1st April?

Will IBPS Declare Result on 1st April? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यह आज अधिकतर उम्मीदवारों को परेशान करने वाला बड़ा प्रश्न है, कि क्या आईबीपीएस के 2017-18 के प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के परिणाम 1 अप्रैल को घोषित होंगे. आईबीपीएस, 1 अप्रैल को अंतिम परिणाम घोषित करने के लिए जाना जाता है परन्तु इस वर्ष  1 अप्रैल को रविवार  है… तो क्या IBPS इस रविवार को अंतिम परिणाम घोषित करेगा?? इसका उत्तर और इसके पीछे के कारण जानने के लिए आगे पढ़ते रहें!!



यदि आप पिछले 6 सालों के आंकड़े पर गौर करते हैं तो 2012 से पिछले वर्ष तक आईबीपीएस ने अंतिम परिणाम 1 अप्रैल को सकारात्मक रूप से घोषित किये है. 2012 में, 1 अप्रैल को भी रविवार था और परिणाम उस दिन ही घोषित किया गया था, इसलिए आप उम्मीद कर सकते हैं कि आईबीपीएस इस रविवार 2017-18 को भर्ती के परिणाम घोषित किये जा सकते है.


Will IBPS Declare Result on 1st April? | Latest Hindi Banking jobs_4.1
तो आप अपेक्षा कर सकते हैं कि 1 अप्रैल 2018 को परिणाम घोषित किए जा सकते है, हालांकि यह विषय पूरी तरह संगठन(आईबीपीएस) के हाथों में है.

Adda247 टीम का अनुरोध है कि आप शांत रहे और आत्मविश्वास रखें. हम जानते हैं कि आप गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहे है परन्तु फिर भी अपने आप को शांत रखने की कोशिश कीजिये. कभी-कभी आपकी परीक्षाओं के परिणाम की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल हो सकता है, खासकर जब यह सरकारी नौकरी या बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती की बात हो. आप ऑनलाइन परीक्षाओं के दो स्तरों और अधिकारी स्तर के उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार से भी गुज़रना होता है, इन सभी परीक्षणों के बाद अनिश्चितता है कि क्या आप इस वर्ष सफल हो पायेंगे, क्या आपको नौकरी मिल जाएगी यह निश्चित रूप से चिंता को बढ़ावा देता है; परन्तु परिणाम चाहे जो भी हो यह अंत नहीं है आपको समझना होगा, 1 अप्रैल एकमात्र चुनौती नहीं है आपको  जीवन में अन्य चुनौतियों का समाना करना है . 

You may also like to read:

Will IBPS Declare Result on 1st April? | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Print Friendly and PDF
Will IBPS Declare Result on 1st April? | Latest Hindi Banking jobs_7.1

TOPICS: