Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2020 Selection Procedure :...

IBPS RRB 2020 Selection Procedure : जानें कैसे होगी भर्ती, देखें क्या है चयन प्रक्रिया?

IBPS RRB 2020 Selection Procedure : जानें कैसे होगी भर्ती, देखें क्या है चयन प्रक्रिया? | Latest Hindi Banking jobs_2.1



What Is The Selection Procedure In IBPS RRB 2020 Recruitment?

IBPS RRB 2020 Selection Procedure : IBPS ने IBPS RRB 2020 Notification जारी की है और इस वर्ष 10,000 से अधिक रिक्तियों के लिए आधिसूचना जारी की गई है. यह युवा उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है. किसी भी भर्ती के लिए आवेदन से पहले selection process को समझ लेना बहु आवश्यक है इस लिए इस लेख के माध्यम से हम IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I & IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट की चयन प्रक्रिया की विस्तृत चर्चा करेंगे. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं दिया है तो नीचे दिए  गए लिंक से नोटिफिकेशन पढ़ कर अभी IBPS RRB 2020 ऑनलाइन अप्लाई कर दें. 21 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. 

IBPS RRB 2020 Notification Out: Vacancy, Exam Dates, Syllabus, Selection Procedure, Cut-Off in HINDI


IBPS RRB Vacancy 2020: 10000+ Vacancies for RRB PO and Clerk Post IBPS RRB Clerk Syllabus 2020: Complete IBPS RRB Syllabus, Exam Pattern for Prelims + Mains Exam IBPS RRB Cut-off 2019: Check IBPS RRB PO, Clerk Cut-off IBPS RRB Apply Online 2020: IBPS RRB 2020 online application link Active @ibps.in

IBPS RRB PO Selection Process : चयन प्रक्रिया

IBPS RRB PO एक तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया है: Prelims, Mains और Interview. यह भर्ती किसी भी अन्य बैंकिंग PO भर्ती की तरह ही होते हैं लेकिन अंतर केवल परीक्षा पैटर्न का होता है. नीचे दिए गए IBPS RRB PO प्रीलिम्स और मेन्स का विस्तृत परीक्षा पैटर्न है . 
IBPS RRB 2020 Officer Grade Preliminary Examination

S. No. Section Question Marks Duration
1. Reasoning 40 40 A cumulative
2. Numerical Ability 40 40 time of 45 mins
Total 80 80
  • परीक्षा 45 मिनट की होती है
  • दो खंड हैं: रीज़निंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • कोई अनुभागीय समय नहीं है
  • अनुभागीय-कट-ऑफ है
  • इसमें 1 / 3rd निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

IBPS RRB PO Prelims All India Free Mock Test: Register Now And Be Ready For The Test on 19 July IBPS RRB 2020 Regional Languages Best Books For  IBPS RRB 2020 IBPS RRB 2020 प्रिपरेशन : हिंदी भाषी क्षेत्र के उम्मीदवार, कैसे क्रैक करें


IBPS RRB 2020 Mains Exam (Officer Scale-I)

S. No. Section Question Marks Duration
1 Reasoning 40 50 A cumulative
2 General Awareness 40 40 time of
3 Numerical Ability 40 50 2 hours is
4 English/Hindi Language 40 40 provided
5 Computer Knowledge 40 20
Total 200 200
  • परीक्षा 2 घंटे की होगी
  • कोई भी सेक्शनल टाइमिंग नहीं होगी
  • कोई भी अपनी प्राथमिकता के किसी भी भाग पर जा सकता है
  • निगेटिव मार्किंग यानि 1 / 4td का प्रावधान है
  • अनुभागीय कट-ऑफ होगी
  • वैकल्पिक प्रकार के चार सेक्शन और कोई वर्णनात्मक भाग नहीं होगा


Interview – साक्षात्कार 

यह भर्ती प्रक्रिया का फाइनल चरण है और जिन उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा में होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.  इस सेक्शन में प्राप्त अंकों को फाइनल चयन के लिए जोड़ा जाता है.

Things to Remember – याद रखने वाली चीज़ें

  • प्रीलिम्स प्रकृति में सिर्फ qualifying है और इसमें प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए नहीं जोड़ा जाता है
  • फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए मेन्स और इंटरव्यू के अंकों को 80:20 के अनुपात में जोड़ा जाता है.
  • आईबीपीएस आरआरबी पीओ की मेन्स परीक्षा में कोई वर्णनात्मक अनुभाग नहीं है.
  • कंप्यूटर योग्यता का अलग सेक्शन है और यह रीज़निंग क्षमता के साथ नहीं होता है, जिससे कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है

IBPS RRB Office Assistant Selection Procedure : क्लर्क  चयन प्रक्रिया

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा केवल दो चरणों में होती है: प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स और फाइनल मेरिट लिस्ट छात्रों द्वारा मेन्स परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार की जाती है. 

IBPS ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

S. No. Section Question Marks Duration
1. Reasoning 40 40 A cumulative time of 45 mins
2. Numerical Ability 40 40
Total 80 80
  • परीक्षा 45 मिनट की होती है
  • दो खंड हैं: रीज़निंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • कोई अनुभागीय समय नहीं है
  • अनुभागीय-कट-ऑफ है
  • इसमें 1 / 3rd निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.



IBPS Assistant Mains Exam Exam Pattern : क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न 

S. No. Section Question Marks Duration
1 Reasoning Paper 40 50 A cumulative time of 2 hours is provided
2 General Awareness Paper 40 40
3 Numerical Ability Paper 40 50
4 English/Hindi Language Paper 40 40
5 Computer Knowledge 40 20
Total 200 200
  • मुख्य भाग में पाँच खंड होते हैं: रीजनिंग पेपर, जनरल अवेयरनेस पेपर, न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर, अंग्रेजी / हिंदी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान
  • मेंस में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट सूची तैयार करने के लिए गिना जाता है.
  • कोई वर्णनात्मक अनुभाग नहीं है
  • कोई साक्षात्कार भी नहीं है

IBPS RRB Officer Scale II- Selection Procedure

IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II अधिसूचना विभिन्न विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जारी की गई है:
  • Officer Scale-II (Agriculture Officer) – 106
  • Officer Scale-II  (Marketing Officer) – 45
  • Officer Scale-II (Treasury Manager) – 11
  • Officer Scale-II (Law) – 19
  • Officer Scale-II (CA) – 24
  • Officer Scale-II (IT) – 76
  • Officer Scale-II (General Banking Officer) – 893
केवल दो चरण हैं: एकल मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार.  IBPS RRB स्केल II ऑफिसर का परीक्षा पैटर्न 

Officer Scale-II (General Banking Officer):

Sr No. Name of Test (Objective) Medium of Exam No.of Questions Maximum Marks Total Time
1 Reasoning Hindi/English 40 50 Composite Time of 2 hours
2 Quantitative Aptitude & Data Interpretation Hindi/English 40 50
3 Financial Awareness Hindi/English 40 40
4 a English Language English 40 40
4 b Hindi Language Hindi 40 40
5 Computer Knowledge Hindi/English 40 20
Total 240 200
Sr No. Name of Test (Objective) Medium of Exam No.of Questions Maximum Marks Total Time
1 Reasoning Hindi/English 40 40 Composite Time of 2 hours and 30 minutes
2 Quantitative Aptitude & Data Interpretation Hindi/English 40 40
3 Financial Awareness Hindi/English 40 40
4 a English Language English 40 20
4 b Hindi Language Hindi 40 20
5 Computer Knowledge Hindi/English 40 20
6 Professional Knowledge Hindi/English 40 40
Total 240 200


Interview – साक्षात्कार

यह भर्ती प्रक्रिया का फाइनल चरण है और जिन उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा में होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.  इस सेक्शन में प्राप्त अंकों को फाइनल चयन के लिए जोड़ा जाता है.

Things to Remeber For IBPS RRB 2020 Interview 

आईबीपीएस आरआरबी पीओ के साथ-साथ आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- II के लिए भी याद रखना चाहिए
  • उम्मीदवार को IBPS RRB कॉल लेटर का प्रिंट आउट लेना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार को CWE RRBs-V के लिए पंजीकृत IBPS RRB एप्लिकेशन फॉर्म ले जाने की आवश्यकता होती है.
  • उम्मीदवार को जन्म तिथि (कक्षा 10 वीं प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम द्वारा जारी किए गए) का प्रमाण देना होगा
  • उम्मीदवार को फोटो पहचान प्रमाण ले जाना आवश्यक है
  • उम्मीदवारों को योग्यता और अन्य संबंधित स्नातक दस्तावेजों की मार्कशीट ले जाना आवश्यक है
  • उम्मीदवार को अनुभव प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है (यदि लागू हो)
  • उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र ले जाने की आवश्यकता होती है.
  • उम्मीदवार को अधिकृत मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है
  • एक पूर्व सैनिक उम्मीदवार को साक्षात्कार के समय पेंशन भुगतान आदेश और अंतिम / वर्तमान में आयोजित (वर्तमान में भी अभिनय) के दस्तावेजी प्रमाण के साथ सेवा या निर्वहन पुस्तक की एक प्रति अनिवार्य है
  • यदि कोई उम्मीदवार सरकारी कार्यालयों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम कर रहा है तो उम्मीदवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र ले जाना होगा.
ऊपर दिए गए दोनों प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए चयन प्रक्रिया है. नौकरी पाने के सपने को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर दें

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

IBPS RRB 2020 Selection Procedure : जानें कैसे होगी भर्ती, देखें क्या है चयन प्रक्रिया? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: