Latest Hindi Banking jobs   »   Career Opportunities In Banking Sector For...

Career Opportunities In Banking Sector For Freshers : फ्रेशर्स के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर के क्या हैं अवसर?

Career Opportunities In Banking Sector For Freshers : फ्रेशर्स के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर के क्या हैं अवसर? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

What Are The Career Opportunities In Banking Sector For Freshers?

आज के समय में Bank jobs युवाओं के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय हैं, इसी लिए हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स देश भर में बैंकिंग परीक्षाओं(bank recruitment exam) में बैठते हैं और बैंक में भर्ती होने के लिए लिए बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं. आज के इस दौर में जब देश भर में कोरोना संकट है और लोगों की जॉब जा रहीं हैं ऐसे समय में भी बैंकिंग जॉब में जॉब सिक्यूरिटी और अच्छा वेतन साथ ही ग्रोथ के अवसर मिल रहे हैं. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर की तरफ युवाओं का झुकाव बहुत ही आम बात है. यहाँ हम फ्रेशर्स यानि नए उम्मीदवार, जिनके पास कोई कार्य अनुभव (Work experience) नहीं हैं. उनके लिए बैंकिंग संभावनाओं की बात करेंगे. 


How To Become A Banker : एक बैंकर कैसे बनें?

आप विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं की मदद से संबंधित बैंक में भर्ती हो सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (public sector bank) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(Regional Rural Bank ) में भर्ती के लिए लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. IBPS हर साल public sector bank और Regional Rural Bank के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित करता है. State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक) एकमात्र बैंक है जो recruitment notification खुद जरी करता है और भर्ती प्रक्रिया  का आयोजन भी खुद करता है. मुख्य रूप से देश में बैंक में भर्ती के लिए IBPS PO & IBPS Clerk, IBPS RRB PO & IBPS RRB Clerk and SBI PO & SBI Clerk आदि परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. 

यहां ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं जो कई बार अलग-अलग अधिसूचना जारी करते हैं और साथ ही उम्मीदवारों को PGDBF  कोर्स या Specialist Officers के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में भर्ती भी करते हैं. 

Increasing Competition : बढ़ती हुई प्रतियोगिता

बैंकिंग परीक्षाओं में दिन प्रति दिन कम्पटीशन बढ़ रहा है, क्योंकि हर साल रिक्तियों की संख्या कम हो रही है और परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है.आप अच्छे से समझ पायें इस लिए हम यहाँ कुछ तथ्य(facts ) और आंकड़े (figures) दे रहे हैं.

Bank Job Vacancy : बैंक रिक्तियां 

नीचे दिए गए बैंकों की बैंक रिक्तियों की पूरी सूची है जो वर्तमान में चल रही है. यह सूची समय के साथ अपडेट हो जाएगी, जैसे ही बैंक नोटिफिकेशन जारी होंगे.

Bank Current Vacancy Previous Year Vacancy
SBI Clerk 8000+ 8000+
RBI Assistant 926 623
SBI SO 477 106
SBI PO Will be Notified 2000
IBPS PO 1417 4336
IBPS Clerk 2557 12000+
IBPS RRB PO  3800 3352
IBPS RRB Clerk 4682 8401
IBPS SO Will be notified 1163+

जैसा कि, उपरोक्त तालिका से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि IBPS PO और IBPS क्लर्क के लिए रिक्तियों की संख्या में भारी कमी आई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अवसर नहीं है. उम्मीदवार या तो एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं, जहां रिक्तियां अपेक्षाकृत अधिक हैं और वहां अपना करियर बना सकते हैं. 


Career Growth In Banking Sector : बैंकिंग क्षेत्र में करियर ग्रोथ 

नीचे दिए गए उम्मीदवार का पूरा करियर ग्रोथ है जो प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क के रूप में चुना गया है:

Career Growth of PO ; PO का करियर ग्रोथ

प्रोबेशनरी ऑफिसर एक ऐसी नौकरी है जो आपको कुछ बेहतरीन करियर ग्रोथ की सम्भावना दे सकती है. नीचे एक probationary officer के career growth की संभावनाएं पद के अनुसार दी गई हैं.

Bank PO

Assistant Manager

Branch Manager

Chief Manager

AGM

DGM

CGM

GM


Career Growth Of Clerk :क्लर्क की कैरियर ग्रोथ

बैंक क्लर्क की करियर ग्रोथ की संभावनाएं इस प्रकार हैं – 

Clerk

Officer

Senior Officer

Assistant Manager

Manager

Senior Manager

Chief Manager

AGM

DGM

GM

ED

CMD


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

 

Career Opportunities In Banking Sector For Freshers : फ्रेशर्स के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर के क्या हैं अवसर? | Latest Hindi Banking jobs_3.1