Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz with Detailed...

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs One Liners Quiz 30 March 05 April in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020 तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस Weekly Current Affairs Quiz में PRAGYAAM,
मोदी किचन,  Limited Liability Partnerships (LLPs), COVID-19, Utkal Divas, SunRISE mission, World
Autism Awareness Day 2020,
 Gita Ramjee,
Congcong, Lianlian and Chenchen,  “CAWACH”
 
 
आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं :



Q1. किस राज्य ने ई-पास जारी करने के लिए PRAGYAAM मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
(e) झारखंड


Q2. ओडिशा हर साल किस दिन अपने राज्य गठन की याद में उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) मनाता है?
(a) 4 अप्रैल
(b) 3 अप्रैल
(c) 2 अप्रैल
(d) 1 अप्रैल
(e) 31 मार्च

Q3. नासा द्वारा हाल ही में घोषणा किए गए मिशन का नाम बताएं, जिसमे सूर्य के प्रकाश सौर विशाल अंतरिक्ष तूफानों पर अध्ययन किया जाएगा?
(a) SunSET
(b) SunSHIELD
(c) SunRISE
(d) SunSTORM
(e) SunSPACE


Q4. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2020 की थीम क्या है?
(a) The Transition to Adulthood
(b) Empowering Women and Girls with Autism
(c) Autonomy and Self-Determination
(d) Autism and the 2030 Agenda: Inclusion and Neurodiversity
(e) Light It Up Blue

Q5. दक्षिण अफ्रीका के विश्व प्रसिद्ध विरोलॉजिस्ट का नाम बताइए, जिनका हाल ही में कोरोनवायरस के कारण निधन हो गया।
(a) शेरोन लेविन
(b) सुनीति सोलोमन
(c) गीता रामजी
(d) डेबोरा बिरक्स
(e) मोनिका बेग


Q6. तीन रोबोट यानि Congcong, Lianlian और _________19 वें एशियाई खेलों के आधिकारिक शुभंकर होंगे।
(a) Yingying
(b) Chenchen
(c) Wangwang
(d) Weiwei
(e) Xiuxiu

Q7. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने तेजी से प्रतिक्रिया के लिए किस केंद्र को स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है? 
(a) लक्ष्मण रेखा
(b) कुंडल
(c) वॉरजोन
(d) कवच
(e) COVID-ANT

Q8. भारत सरकार द्वारा हाल ही COVID-19 को ट्रैकिंग करने के लिए लॉन्च की गई आधिकारिक ऐप का नाम बताएं?
(a) आरोग्य कोरोना
(b) फाइट कोरोना
(c) राम सेतु
(d) आरोग्य सेतु
(e) कोरोना मैप

Q9. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड ने ‘पोर्टेबल मल्टी-फीड __________ मैनिफोल्ड (एमओएम)’ विकसित किया है।
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
(e) लिथियम

Q10. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने “कंपनी फ्रेश स्टार्ट स्कीम, 2020” शुरू की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
(d) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय


इन्हें भी पढ़ें :


Solutions

S1. Ans.(e)
Sol. झारखंड सरकार ने ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM लॉन्च किया है। ऐप को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लॉन्च किया गया। एप्लिकेशन का उद्देश्य COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के वितरण से जुड़े सभी लोगों को ई-पास जारी करना है।

S2. Ans.(d)
Sol. ओडिशा राज्य के गठन के स्मरण में 1 अप्रैल को हर साल अलग प्रांत के रूप में Utkal Divas या उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) मनाया जाता है।

S3. Ans.(c)
Sol. NASA ने सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट (SunRISE) मिशन को यह अध्ययन करने के लिए चुना है कि सूर्य कैसे उत्पन्न होता है और सोलर पार्टिकल  स्टॉर्म को ग्रहों की अंतरिक्ष में छोड़ता है।

S4. Ans.(a)
Sol. वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे 2020 का थीम ‘द ट्रांजिशन टू एडलथूड’ (‘The Transition to Adulthood’) है।

S5. Ans.(c)
Sol. दक्षिण अफ्रीका की विश्व प्रसिद्ध विरोलॉजिस्ट, गीता रामजी का नोवेल कोरोनवायरस के संक्रमण से निधन हो गया।

S6. Ans.(b)
Sol. तीन रोबोट अर्थात् कांगकांग, लियानिलियन और चेनचेन (Congcong, Lianlian and Chenchen) 19 वें एशियाई खेलों के आधिकारिक शुभंकर होंगे।(The three robots namely Congcong, Lianlian and Chenchen will be the official mascots of the 19th Asian Games.)

S7. Ans.(d)
Sol. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एक तीव्र प्रतिक्रिया केंद्र “कवच” ( rapid response centre “CAWACH”) स्थापित करने की स्वीकृति दी है।

 S8. Ans.(d)
Sol.  “अरोग्य सेतु” आधिकारिक COVID-19 ट्रैकिंग ऐप है, जिसे भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। (“Aarogya Setu” is the official COVID-19 tracking app that has been launched by the Government of India.)

S9. Ans.(a)
Sol. विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में नौसेना डॉकयार्ड ने एक समय में कई रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए- पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड (MOM) डिजाइन किया है।

S10. Ans.(d)
Sol. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने “कंपनी फ्रेश स्टार्ट स्कीम, 2020” शुरू की है। COVID-19 महामारी के बीच कानून का पालन करने वाली कंपनियों और सीमित देयता भागीदारी (LLP) को राहत देने के लिए नई योजना शुरू की गई है। MCA ने “LLP निपटान योजना, 2020” (Limited Liability Partnerships ) को भी संशोधित किया है।

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1