Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स लाइनर्स क्विज़ 24...

वीकली करेंट अफेयर्स लाइनर्स क्विज़ 24 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स लाइनर्स क्विज़ 24 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs One Liners Quiz 24 February to 01 March in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 24 फरवरी से 1 मार्च 2020 लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week की  important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको उत्तर भी दिए गये हैं. इस वीकली करेंट अफेयर्स क्विज में  Grandmaster D Gukesh, Gender Just World,  Central Excise Day,Global Potato Conclave-2020, AIBA, Team World Cup 2020, GRSE, Krishi Vigyan Kendra (KVK), Vinay Mohan Kwatra आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 




Q1. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) टीम विश्व कप 2020 के नए प्रारूप की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन सा होगा?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
(e) रूस 


Q2. नेपाल में भारत का अगला राजदूत कौन होगा?
(a) डी के जोशी
(b) विनय मोहन क्वात्रा
(c) वी.पी. सिंह बदनोर
(d) प्रफुल्ल पटेल
(e) अनिल बैजल


Q3. भारत के ग्रैंडमास्टर __________ ने फ्रांस में 34 वां कान्स ओपन जीता है. 
(a) विदित गुजराती
(b) मानसिक हरिकृष्ण
(c) डी गुकेश
(d) परिमार्जन नेगी
(e) अनीश गिरि


Q4. अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 की थीम क्या है?
(a) Make Court Procedures Easier
(b) Judicial Data Grid
(c) The Synergy of Artificial Intelligence
(d) Judiciary and the Changing World
(e) Gender Just World 


Q5. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(a) 26 फरवरी
(b) 27 फरवरी
(c) 25 फरवरी
(d) 22 फरवरी
(e) 24 फरवरी


Q6. ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम किस स्टेडियम में संपन्न हुआ था?
(a) मोटेरा स्टेडियम
(b) ईडन गार्डन
(c) बाराबती स्टेडियम
(d) ग्रीन पार्क
(e) एकाना क्रिकेट स्टेडियम


Q7. वैश्विक आलू सम्मलेन-2020 किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तर प्रदेश


Q8. निम्नलिखित में से किसे स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा? 
(a) के.जी.सुरेश
(b) फग्गन सिंह कुलस्ते
(c) राम बहादुर राय
(d) जादव पायेंग
(e) बी. लालटेगलिना


Q9. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, जनवरी के अंत तक नौसेना को कौन-सा युद्धपोत सौंप देगा?
(a) INS कवरत्ती
(b) INS किल्तन
(c) INS अजय
(d) INS संधायक
(e) INS ब्रह्पुत्र


Q10. 11 वां राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) सम्मेलन 2020 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) पुणे

Current Affairs Weekly One-Liners : 24 फ़रवरी से 1 मार्च 2020, PDF डाउनलोड करें





उत्तर 



S1. Ans.(e)
Sol. International Boxing Association (AIBA) Team World Cup 2020 के नए प्रारूप की मेजबानी करने वाला पहला देश रूस होगा?
S2. Ans.(b)
Sol. नेपाल में भारत के अगले राजदूत के रूप में विनय मोहन क्वात्रा, मंजीव सिंह पूरी का स्थान लेंगे.  
S3. Ans.(c)
Sol. भारत के ग्रैंडमास्टर D गुकेश ने फ्रांस में 34 वां कान्स ओपन (34th Cannes Open ) जीता है. उन्होंने फ्रांस के हरुत्युन बर्ग्सेघ्याँ (Harutyun Bargseghyan) को 50 moves में हराकर यह chess tournament जीता.  
S4. Ans.(e)
Sol. अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 (International Judicial Conference)का आयोजन दिल्ली में किया गया. इस सम्मलेन की अध्यक्षता PM मोदी द्वारा की गयी. इस सम्मलेन की थीम “Gender Just World” थी. इस एक दिवसीय conference का topic, “Judiciary and The Changing World” रहा. 

S5. Ans.(e)
Sol. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल 24 फरवरी को मनाया जाता है. 

S6. Ans.(a)
Sol. ‘Namaste Trump’ कार्यक्रम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में संपन्न हुआ, जिसे सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.  

S7. Ans.(c)
Sol. तीसरा वैश्विक आलू सम्मलेन-2020 (Global Potato Conclave-2020)गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया. प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का video conferencing के माध्यम से शुभारम्भ किया.
S8. Ans.(d)
Sol. Forest Man of India यानी जादव पायेंग को नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा.  
S9. Ans.(a)
Sol. Defence PSU Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE) जनवरी के अंत तक नौसेना को  INS कवरत्ती / Kavaratti  सौंप देगा.   

S10. Ans.(c)
Sol.‘Empowering Youth for Technology Led Farming’विषय पर    राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन या National Krishi Vigyan Kendra (KVK) 2020 का  11 वां  संस्करण  नई दिल्ली में आयोजित किया गया.

 Read Also, 

वीकली करेंट-अफेयर वन-लाइनर्स : 17 से 23 फ़रवरी 2020 PDF डाउनलोड करें

वीकली करेंट अफेयर्स लाइनर्स क्विज़ 24 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1